Manabadi TS Telangana SSC Results 2019: TS SSC Class 10 results 2019 | The Telangana State Board of Secondary Education (TBSE), तेलंगाना बोर्ड आज 10वीं SSC का रिजल्ट जारी कर दिया है। रिजल्ट 11:30 बजे जारी किया गया। इस साल तेलंगाना बोर्ड की 10वीं की परीक्षा करीब 5 लाख स्टूडेंट्स ने दी थी। मतलब 5 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स बेसब्री से रिजल्ट का इंतजार कर रहे थे। रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bse.telangana.gov.in पर जारी किया गया। इसके अलावा स्टूडेंट्स थर्ड पार्टी वेबसाइटस् पर भी रिजल्ट चेक कर सकते हैं। स्टूडेंट्स को पास होने के लिए हर सब्जेक्ट में कम से कम 35 फीसदी नंबर होने चाहिए।
Manabadi TS Telangana SSC Results 2019 Live Updates: Check here
इस साल तेलंगाना बोर्ड के तहत 5,52,302 स्टूडेंटस् ने एग्जाम दिए थे। इनमें 11,023 स्कूलों के 2,55,318 लड़के और 2,52,492 लड़कियां शामिल हैं। इनमें से 5,07,810 स्टूडेंट्स रेग्युलर और 44,492 स्टूडेंट्स प्राइवेट वाले हैं। रिजल्ट चेक करने के लिए स्टूडेंट्स को results.cgg.gov.in, manabadi.com और examresults.net पर जाना होगा। यहां क्लिक करके आप सीधे अपना रिजल्ट चेक कर पाएंगे। TS SSC RESULTS 2019 SMS से चेर करने के लिए आपको 56263 पर एसएमएस करना होगा। एसएमएस करने के लिए आपको लिखना होगा TS10रोल नंबर। ध्यान रहे कि TS10 और रोल नंबर के बीच स्पेस नहीं होगा।
TS Telangana SSC Result 2019: check Here
1) तेलंगाना बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bse.telangana.gov.in पर जाएं2) SSC results लिंक पर करें3) अपना नाम और रोल नंबर दिए गए स्थान पर डालें। सब्मिट करें।4) आपका रिजल्ट स्क्रीन पर होगा। उसका प्रिंट आउट ले लें।
स्टूडेंट्स फोन से भी अपना रिजल्ट चेक कर पाएंगे। इसके लिए BSNL लैंडलाइन यूजर्स को 1100 पर कॉल करना होगा। इसके अलावा दूसरे किसी भी लैंडलाइन, मोबाइल से रिजल्ट चेक करने के लिए 18004251110 पर कॉल करनी होगी।
रिजल्ट में टॉप 6 सब्जेक्ट के नंबरों को जोड़ा जाता है (600 के कुल स्कोर के लिए) जिस पर ग्रेड प्वाइंट एवरेज (जीपीए) की गणना की जाती है। आंसर शीट का पुनर्मूल्यांकन नहीं होगा, लेकिन छात्र नियमों के अनुसार, री-काउंटिंग या री-वेरीफिकेशन के लिए आवेदन कर सकते हैं।
तेलंगाना बोर्ड सप्लीमेंट्री परीक्षा का आयोजन करेगा. परीक्षा का आयोजन 10 से 24 जून तक होगा. छात्र 27 मार्च तक अप्लाई कर सकते हैं.
तेलंगाना बोर्ड सप्लीमेंट्री परीक्षा का आयोजन करेगा। परीक्षा का आयोजन 10 से 24 जून तक होगा। छात्र 27 मई तक अप्लाई कर सकते हैं।
इस साल जक्तियाल जिला में 99.30 प्रतिशत छात्रों ने कक्षा 10वीं की परीक्षा की। जिसकी वजह से जक्तियाल जिला पहले स्थान पर है। सिद्दीपेट में 92.33 प्रतिशत छात्रों के साथ दूसरे स्थान पर रहे। तीसरे स्थान पर करीमनगर है। यहां के 98.3 प्रतिशत छात्रों ने कक्षा 10वीं की परीक्षा पास की है।
- इस साल 92.43% स्टूडेंट्स 10वीं में पास हुए हैं।
- पिछले साल 83.78% स्टूडेंट्स पास पास हुए थे।
- इस साल परिणाम में 8फीसदी से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है।
इस साल इस साल 92.43फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं। पिछले साल 83.78 फीसदी स्टूडेंट्स ने परीक्षा पास की थी। इस साल रिजल्ट में 8 प्रतिशत से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है।
साल राज्य की राजधानी का रिजल्ट सबसे खराब रहा है। पूरे राज्य में सबसे कम पासिंग पर्सेंटेज हैदराबाद का रहा है। पिछले साल एडिलाबाद का रिजल्ट सबसे खराब था।
बोर्ड की वेबसाइट क्रैश हो गई है। अभी तक वेबसाइट काम नहीं कर रही है। ssc 10वीं के करीब 5.5 लाख स्टूडेंट्स रिजल्ट देखने का इंतजार कर रहे हैं।
जगित्याल जिला ने इस साल तेलंगाना बोर्ड 10वीं में टॉप किया है। मतलब इस जिले का पासिंग पर्सेंटेज सबसे अच्छा रहा है। इस जिले के बच्चे सबसे ज्यादा पास हुए हैं।
पिछले साल TS SSC Exam 2018 का आयोजन 15 मार्च से 2 अप्रैल तक राज्य भर के लगभग 2,500 विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया गया था। 2018 में, राज्य भर में TS SSC Telangana Class 10 Exam 2018 में कुल 5,33,701 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। साल 2018 में पासिंग पर्सेंटेज 83.78% था। 85.14% लड़कियां पास हुई थी, जबकि लड़कों का पासिंग पर्सेंटेज 82.46% था।
स्टूडेंट्स को पास होने के लिए कम से कम 35 फीसदी नंबर लाने होंगे। इसमें 80 में से 28 नंबर थ्योरी में लाने जरूरी हैं।
रिजल्ट जारी होने से पहले ही वेबसाइट क्रैश हो गई है। स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट SMS से भी चेक कर सकते हैं। इसके लिए TS10 लिखकर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर लिखना है। इसके बाद इसे 56263 पर भेज देना है। रिजल्ट जल्द ही आपके सामने होगा।
TSBSE जल्द ही अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्ट जारी कर सकता है। छात्र रिजल्ट को देखने के लिए एडमिट कार्ड तैयार रखें। वेबसाइट bse.telangana.gov.in पर रिजल्ट देखा जा सकते है।
स्टूडेंट्स फोन से भी अपना रिजल्ट चेक कर पाएंगे। इसके लिए BSNL लैंडलाइन यूजर्स को 1100 पर कॉल करना होगा। इसके अलावा दूसरे किसी भी लैंडलाइन, मोबाइल से रिजल्ट चेक करने के लिए 18004251110 पर कॉल करनी होगी।
Telangana Board की SSC परीक्षा 16 मार्च से 2 अप्रैल तक आयोजित की गई थी। बता दें कि पिछले साल कुल 5,38,867 छात्रों में से 83.78% ने TS SSC एग्जाम पास किया था।
रिजल्ट में टॉप 6 सब्जेक्ट के नंबरों को जोड़ा जाता है (600 के कुल स्कोर के लिए) जिस पर ग्रेड प्वाइंट एवरेज (जीपीए) की गणना की जाती है। आंसर शीट का पुनर्मूल्यांकन नहीं होगा, लेकिन छात्र नियमों के अनुसार, री-काउंटिंग या री-वेरीफिकेशन के लिए आवेदन कर सकते हैं।