TS Board Intermediate Revaluation Results 2019 LIVE Updates: TS Inter Reverification Recounting Results 2019, TSBIE, तेलंगाना बोर्ड तेलंगाना इंटर रीवेरिफिकेशन, रीकाउंटिंग का रिजल्ट जारी कर दिया है। रिजल्ट आज 27 मई को जारी किया गया है। जिन स्टूडेंट्स ने इसके लिए आवेदन किया था वह आधिकारिक वेबसाइट पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। रीवेरिफिकेशन और रीकाउंटिक के लिए स्टूडेंट्स तब अप्लाई करते हैं जब उनको लगता है कि उनका एग्जाम तो अच्छा हुआ था लेकिन नंबर कम मिले हैं। इसके लिए स्टूडेंट्स को अलग से फीस भी देनी पड़ती है।
TS Telangana Re-evaluation Result 2019: Check Here
तेलंगाना बोर्ड 11वीं और 12वीं 2019 रिजल्ट को लेकर अगर किसी भी अभ्यर्थी को कोई दिक्कत है तो अभ्यर्थी बोर्ड की हेल्पलाइन नंबर @telangana.gov.in या 040-24600110 पर 5 बजकर 30 मिनट तक संपर्क कर सकते हैं। जिन स्टूडेंट्स को अपना रिजल्ट चेक करना है वह बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट के साथ साथ थर्ड पार्टी वेबसाइट्स पर भी चेक कर सकते हैं। स्टूडेंट्स यहां क्लिक करके सीधे अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इसके अलावा आपके पास SMS से भी रिजल्ट चेक करने का ऑप्शन है।
TS Telangana Intermediate Re-evaluation Results 2019: Check Here
जो छात्र इंटरमीडिएट परीक्षा में उपस्थित हुए थे, तथा रीइवेल्युऐशन रिजल्ट का इंतजार कर रहे थे, वे आधिकारिक वेबसाइट tsbie.cgg.gov.in, results.cgg.gov.in और bse.telangana.gov.in पर विजिट कर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
बोर्ड ने कहा कि उसने 53 छात्रों की कॉपियां विशेष रूप से रीचेक की हैं जिसमें 23 छात्र वे हैं जिन्होंने आत्महत्या की, तीन जिन्होंने आत्महत्या का प्रयास किया और 27 अन्य जिन्होनें रिजल्ट के संबंध में शिकायत की।
उच्च न्यायालय (HC) ने TSBIE को परीक्षाओं के पुनर्मूल्यांकन का आदेश दिया था। रिपोर्टों के अनुसार, HC ने TSBIE को यह सूचित करने के लिए भी कहा है कि वे TS इंटरमीडिएट परीक्षा में फेल हुए छात्रों की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन में कितना समय लेंगे। बोर्ड के अतिरिक्त सचिव ने अदालत को सूचित किया है कि दो महीने लग सकते हैं क्योंकि तीन लाख से अधिक प्रतियों का पुनर्मूल्यांकन किया जाना है।
छात्र तेलंगाना राज्य सरकार की ऐप- ‘टी ऐप फोलियो’ से भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। छात्रों को रिजल्ट लिंक पर अपना रोल नंबर दर्ज करना होगा। रिजल्ट रजिस्ट्रेशन करते ही पांच मिनट के भीतर उनके मोबाइल पर अलर्ट के रूप में प्राप्त हो जाएगा।
बोर्ड ने आधिकारिक वेबसाइट पर सूचना जारी कर दी है कि रिजल्ट अब से कुछ देर में जारी कर दिया जाएगा।
तेलंगाना बोर्ड 12वीं का रीइवेल्युएशन का रिजल्ट अब से कुछ देर में जारी होने वाला है। बोर्ड ने रिजल्ट जारी करने का लिंक वेबसाइट पर लाइव कर दिया है।
जनजातीय कल्याण कॉलेजों ने पहले वर्ष में 70.6% अंक प्राप्त किए हैं, जबकि दूसरे वर्ष में 81.6%। परिणाम आधिकारिक वेबसाइटों- tsbie.cgg.gov.in और results.cgg.gov.in पर उपलब्ध हैं। परिणाम निजी वेबसाइटों- manabadi.com, examresults.net पर भी उपलब्ध हैं।
जो छात्र इंटरमीडिएट परीक्षा में उपस्थित हुए थे, तथा रीइवेल्युऐशन रिजल्ट का इंतजार कर रहे थे, वे आधिकारिक वेबसाइट tsbie.cgg.gov.in, results.cgg.gov.in और bse.telangana.gov.in पर विजिट कर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
छात्र राज्य के किसी भी BSNL लैंड लाइन से 1100 डायल करके या राज्य के किसी भी लैंड लाइन / मोबाइल फोन और eSeva / MeeSeva / राजीव नागरिक सेवा केंद्रों से 18004251110 पर कॉल करके अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
जो छात्र तेलंगाना बोर्ड इंटरमीडिएट में फर्स्ट ईयर में अच्छा स्कोर कर चुके थे लेकिन दूसरे वर्ष में असफल रहे या कम स्कोर किया, बोर्ड द्वारा इन्हीं छात्रों के लिए रीइवेल्युएशन रिजल्ट घोषित किया गया है। ऐसा जांच कमेटी की रिपोर्ट की सिफारिशों को ध्यान में रखकर किया जा गया है।
बोर्ड ने कहा कि उसने 53 छात्रों की कॉपियां विशेष रूप से रीचेक की हैं जिसमें 23 छात्र वे हैं जिन्होंने आत्महत्या की, तीन जिन्होंने आत्महत्या का प्रयास किया और 27 अन्य जिन्होनें रिजल्ट के संबंध में शिकायत की।
जांच पैनल में तेलंगाना राज्य प्रौद्योगिकी सेवा के एमडी जी टी वेंकटेश्वर राव बिट्स, हैदराबाद के डॉ ए वासन और IIT हैदराबाद के डॉ निशांत डोंगरी शामिल हैं। पैनल ने अपनी रिपोर्ट में 15 सिफारिशें की हैं। इनमें से एक महत्वपूर्ण बात यह है कि यदि प्रथम वर्ष में इंटरमीडिएट में 80 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र द्वितीय वर्ष के फाइनल में फेल हो जाते हैं, तो परिणाम घोषित होने से पहले उनकी अंकतालिकाओं की तुरंत जाँच की जानी चाहिए। समिति ने यह भी उल्लेख किया कि इंटरमीडिएट परीक्षा के डेटा और परिणाम प्रसंस्करण के काम के लिए ग्लोबरेना टेक्नोलॉजीज के साथ एक आधिकारिक समझौते पर हस्ताक्षर नहीं करने के बावजूद, राज्य शिक्षा विभाग ने फर्म को काम दिया।
वे सभी छात्र जिन्होंने इस वर्ष तेलंगाना बोर्ड इंटरमीडिएट की परीक्षा दी है तथा रीइवेल्यूएशन के लिए आवेदन किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट tsbie.cgg.gov.in, results.cgg.gov.in और bse.telangana.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
तेलंगाना स्टेट बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन (TSBIE) ने एक निजी शिक्षण संस्थान के लेक्चरार को कॉपी चेकिंग में भारी गलती के चलते निलंबित कर दिया है। दूसरे वर्ष (अंतिम) इंटरमीडिएट की एक छात्रा को कथित तौर पर '00' अंक दिए गए थे, जबकि उसने तेलुगु के पेपर में 99 अंक स्कोर किए थे।
सरकारी कॉलेजों ने फर्स्ट ईयर में 46 प्रतिशत रिजल्ट दर्ज किया है। इस वर्ष मेडचल जिले ने तेलंगाना बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षाओं में टॉप किया है। उसके बाद रंगा रेड्डी ने जबकि मेडक जिले ने केवल 29 प्रतिशत पास प्रतिशत हासिल किया है।
तेलंगाना के प्राइवेट कॉलेजों ने पहले वर्ष में 63.4 प्रतिशत, जबकि दूसरे वर्ष में 65 प्रतिशत अंक स्कोर किए हैं। प्राइवेट कॉलेजों ने इस बार 60 प्रतिशत से अधिक रिजल्ट दर्ज किया है।
जो छात्र इस वर्ष इंटरमीडिएट बोर्ड की परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट tsbie.cgg.gov.in, results.cgg.gov.in और bse.telangana.gov.in के माध्यम से परिणाम देख सकते हैं।
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट tsbie.cgg.gov.in अथवा tsbie.cgg.gov.in पर जाएं।
स्टेप 2: होमपेज पर रिजल्ट डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3: अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और रोल नंबर दर्ज करें।
स्टेप 4: आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगा।
स्टेप 5: रिजल्ट डाउनलोड करें, और आगे के संदर्भ के लिए प्रिंट आउट ले लें।
सोशल वेलफेयर कॉलेजों ने पहले वर्ष में 76.1%, जबकि दूसरे वर्ष में 86.8% प्रतिशत रिजल्ट प्राप्त किया है। रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइटों- tsbie.cgg.gov.in और results.cgg.gov.in पर उपलब्ध हैं। रिजल्ट निजी वेबसाइटों- manabadi.com, examresults.net पर भी उपलब्ध हैं।
रिपोर्ट में ''मामूली तकनीकी गल्तियों'' के लिए फर्म ग्लेंबेना टेक्नॉलॉजीज को दोषी ठहराया गया है। यह पता चला है कि ग्लिट्स के लिए किसी पर दोष नहीं लगाया जाता है, जिसके परिणामस्वरूप परीक्षा में उपस्थित हुए 09 लाख में से 03 लाख से अधिक छात्र फेल करार दे दिए गए। परिणाम 18 अप्रैल को घोषित किए गए थे जिसके बाद परीक्षा में फेल हुए 19 छात्रों ने आत्महत्या कर ली थी।
अपना रिजल्ट चेक करने के लिए छात्र इन वेबसाइट पर जा सकते हैं।
1. tsbie.cgg.gov.in
2. results.cgg.gov.in
3. manabadi.com
4. exametc.com
5. bieap.gov.in
उम्मीदवार राज्य के किसी भी बीएसएनएल लैंड लाइन से 1100 डायल करके या राज्य के किसी भी लैंड लाइन / मोबाइल फोन और eSeva / MeeSeva / राजीव नागरिक सेवा केंद्रों से 18004251110 पर कॉल करके अपना रिजल्ट जान सकते हैं।
छात्र आधिकारिक वेबसाइट - tsbie.cgg.gov.in, results.cgg.gov.in और bse.telangana.gov.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। आधिकारिक वेबसाइट के अतिरिक्त, रिजल्ट manabadi.com तथा अन्य निजी वेबसाइट्स पर भी छात्र अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
तेलंगाना बोर्ड रीइवेल्यूएशन के बाद आज 12वीं के परीक्षा परिणाम दोबारा जारी करने वाला है। ज्ञात हो कि रिजल्ट जारी होने के बाद से राज्य में 23 छात्र-छात्राओं के आत्महत्या कर लेने के बाद से ही तनाव है। अपने रिजल्ट से असंतुष्ट छात्रों का रिजल्ट आज शाम 05 बजे जारी किया जाएगा।