तेलंगाना राज्य सरकार के शिक्षा निदेशालय ने आज यानी 22 जून को टीएस एसएससी मार्च 2020 के परिणाम जारी कर दिए हैं। तेलंगाना एसएससी पब्लिक एक्जाम 2020 ग्रेड और मार्क्स मेमो अब बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट – bse.telangana.gov पर उपलब्ध है। इस साल, एसएससी के स्टूडेंट्स को उनके आंतरिक परीक्षा के प्रदर्शन के आधार पर ग्रेड दिए गए हैं। छात्र अपने टीएस एसएससी परिणाम 2020 की जांच करने के लिए बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं।
Manabadi TS Telangana SSC Results 2020 Declared: Check Marks here
इस साल, राज्य में लगभग 5.35 लाख छात्रों ने एसएससी अंतिम परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन किया है। राज्य के शिक्षा मंत्री पी. सबिता इंद्रा रेड्डी ने कहा कि छात्र अपने एसएससी मार्कशीट लेने के लिए अपने संबंधित स्कूलों से संपर्क कर सकते हैं। टीएस एसएससी मार्क्स मेमो में कोई भी गलती होने पर तुरंत स्कूल को सूचित किया जाना चाहिए। संबंधित स्कूल प्रिंसिपल अंक ज्ञापन में सुधार करेगा और इसे अनुमोदन के लिए एसएससी बोर्ड को भेज देगा।
Manabadi TS Telangana SSC Results 2020 Check Here
Highlights
तेलंगाना बोर्ड ने 18 जून को इंटरमीडिएट की परीक्षा के रिजल्ट जारी किए थे। रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट tsbie.cgg.gov.in तथा results.cgg.gov.in पर जारी किए गए हैं। इस साल तेलंगाना बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा में कुल 9.65 लाख छात्र शामिल हुए थे।
जिन छात्रों ने अभी तक अपना रिजल्ट चेक नहीं किया है, वे डायरेक्ट लिंक पर विजिट कर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। रिजल्ट से जुड़ी पूरी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें
बोर्ड ने 2018 से ग्रेड लॉन्च करने का फैसला किया था, हालांकि, यह केवल 2019 से ही लागू हुआ। छात्रों को अब नंबर की जगह ग्रेड दिए जाते हैं।
ग्रेड ए - 75 फीसदी से अधिक
ग्रेड बी - 60 से 75 फीसदी
ग्रेड सी - 50 टीपी 60 फीसदी
ग्रेड डी - 35 से 50 फीसदी
2019 की परीक्षा में 62.01 प्रतिशत छात्रों ने परीक्षा उत्तीर्ण की थी। अस्मिता शर्मा ऊना से 12वीं में टॉप किया था। उन्होनें 96.4 प्रतिशत अंक हासिल किए थे।
रिजल्ट लिंक एक्टिव होने के बावजूद छात्रों को रिजल्ट चेक करने में परेशानी हो रही है। हालांकि, बोर्ड की तरफ से कोई स्पष्टीकरण नहीं है इसलिए ऐसा लग रहा है कि साइटों पर भारी ट्रैफिक के कारण देरी हो रही है। छात्र अन्य रिजल्ट होस्टिंग वेबसाइट पर भी रिजल्ट चेक कर सकते हैं जैसे bse.telangana.gov.in, examresults.net, manabadi.com तथा manabadi.co.in।
बोर्ड ने परीक्षा में सभी छात्रों को पास कर दिया है तथा कोई भी छात्र इस वर्ष फेल नहीं हुआ है। बोर्ड ने पूरी परीक्षाएं कराए बगैर इंटर्नल मार्किंग के आधार पर छात्रों का रिजल्ट तैयार किया है।
आधिकारिक वेबसाइट के होमपेज पर रिजल्ट चेक करने का लिंक एक्टिव हो गया है। छात्र फौरन अपना रिजल्ट चेक करें।
तेलंगाना बोर्ड 10वीं की परीक्षा में इस वर्ष 5,34,903 छात्र शामिल हुए थे जिनके रिजल्ट आज जारी किए गए हैं। रिजल्ट tsbie.cgg.gov.in तथा results.cgg.gov.in पर विजिट कर चेक किए जा सकते हैं।
इस साल, किसी भी गड़बड़ी से बचने के लिए, परीक्षा अधिकारियों ने परीक्षा हॉल में सीसीटीवी कैमरे लगाए। इसके अलावा, 100 से अधिक फ्लाइंग दस्तों ने परीक्षा पर कड़ी निगरानी रखी। परीक्षा के रिजल्ट बोर्ड ने जारी कर दिए हैं। छात्र tsbie.cgg.gov.in तथा results.cgg.gov.in पर विजिट कर अभी अपना रिजल्ट चेक करें।
उम्मीदवारों को अपने स्कोरकार्ड वेबसाइट से डाउनलोड करने होंगे। यही प्रोविजनल मार्क शीट के रूप में काम करेंगे। किसी भी त्रुटि से बचने के लिए, छात्रों को स्कोरकार्ड को अच्छी तरह से जांचना होगा। अपने स्कोरकार्ड पर छात्र अपना नाम, रोल नंबर, माता-पिता का नाम, विषय, कुल अंक, प्राप्त अंक, योग्यता की स्थिति आदि चेक कर लें।
छात्र अपना परिणाम मोबाइल app T Appfolio पर के जरिए भी प्राप्त कर सकते हैं।
उम्मीदवार राज्य के किसी भी BSNL लैंडलाइन से 1100 डायल करके या राज्य के किसी भी लैंड लाइन/ मोबाइल फोन और ईसेवा/ मीसेवा/ राजीव नागरिक सेवा केंद्रों से 18004251110 पर कॉल करके रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
TSBIE परीक्षा पास करने के लिए, छात्रों को प्रत्येक विषय और कुल में कम से कम 35 प्रतिशत अंक प्राप्त करने की जरूरत होती है। बोर्ड ने सीनियर सेकेण्डरी परीक्षा के रिजल्ट जारी कर दिए हैं। छात्र फौरन अपना स्कोरकार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक करें।
छात्र अपना परिणाम मोबाइल app T Appfolio पर के जरिए भी प्राप्त कर सकते हैं। यह राज्य सरकार द्वारा बिल भुगतान, अन्य चीजों के रूप में शुल्क भुगतान जैसी सेवाओं में मदद करने के लिए शुरू किया गया है।
तेलंगाना बोर्ड ने बची हुई 10वीं की परीक्षा का आयोजन नहीं किया है। यह फैसला कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए लिया गया था। 10वीं के छात्रों को आंतरिक मूल्यांकन के अंकों के आधार पर ग्रेड दिए गए हैं। रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट tsbie.cgg.gov.in, results.cgg.gov.in, और manabadi.co.in पर उपलब्ध हैं।
हेवी ट्रैफिक के चलते आधिकारिक वेबसाइट tsbie.cgg.gov.in तथा bse.telangana.gov.in अनरिस्पांसिव हो गई हैं। ऐसे में छात्र घबराएं नहीं, अन्य रिजल्ट होस्टिंग वेबसाइट पर भी रिजल्ट मौजूद है। छात्र अपना रिजल्ट results.cgg.gov.in, और manabadi.co.in पर भी चेक कर सकते हैं।
स्टेप 1: छात्र आधिकारिक वेबसाइट tsbie.cgg.gov.in तथा bse.telangana.gov.in पर विजिट करें।
स्टेप 2: होम पेज पर अपने पाठ्यक्रम (सामान्य/ व्यावसायिक) के लिए रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3: अपने क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके लॉग इन करें।
स्टेप 4: रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा। इसे सेव कर लें।
छात्र अपना तेलंगाना बोर्ड 10वीं की बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट tsbie.cgg.gov.in, results.cgg.gov.in, और manabadi.co.in पर ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। रिजल्ट चेक करने का लिंक वेबसाइट के होमपेज पर ही मौजूद है।