TS Board Intermediate re-evaluation Results 2019 LIVE Updates: Telangana Board of Intermediate 12वीं रिवैल्युएशन का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। जिन स्टूडेंट्स ने इसके लिए अप्लाई किया था वह अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं। बोर्ड पहले ही 12वीं का रिजल्ट जारी कर चुका था, इस रिजल्ट में जिन स्टूडेट्स को लगा कि उनके नंबर कम हैं तो उन्होंने रीवैल्युएशन के लिए आवेदन किया था। अब रीवैल्युएशन का काम भी पूरा कर लिया गया है। रिजल्ट आज 27 मई को शाम 5 बजे जारी किए गए हैं।
TS Telangana Intermediate Re-evaluation Result 2019: Direct Link
जिन स्टूडेंट्स को अपना रिजल्ट चेक करना है वह बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट के साथ साथ थर्ड पार्टी वेबसाइट्स पर भी चेक कर सकते हैं। स्टूडेंट्स यहां क्लिक करके सीधे अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इसके अलावा आपके पास SMS से भी रिजल्ट चेक करने का ऑप्शन है।
TS Inter Revaluation Results 2019: Check Here
जनजातीय कल्याण कॉलेजों ने पहले वर्ष में 70.6% अंक प्राप्त किए हैं, जबकि दूसरे वर्ष में 81.6%। परिणाम आधिकारिक वेबसाइटों- tsbie.cgg.gov.in और results.cgg.gov.in पर उपलब्ध हैं। परिणाम निजी वेबसाइटों- manabadi.com, examresults.net पर भी उपलब्ध हैं।
रिजल्ट वेबसाइट पर जल्द जारी होने वाला है। इस संबंध में सूचना आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी गई है।
जो छात्र इंटरमीडिएट परीक्षा में उपस्थित हुए थे, तथा रीइवेल्युऐशन रिजल्ट का इंतजार कर रहे थे, वे आधिकारिक वेबसाइट tsbie.cgg.gov.in, results.cgg.gov.in और bse.telangana.gov.in पर विजिट कर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
बोर्ड ने आधिकारिक वेबसाइट पर सूचना जारी कर दी है कि रिजल्ट अब से कुछ देर में जारी कर दिया जाएगा। छात्र वेबसाइट पर नज़र बनाकर रखें।
तेलंगाना बोर्ड ने रिजल्ट जारी करने का लिंक वेबसाइट पर लाइव कर दिया है। 12वीं का रीइवेल्युएशन का रिजल्ट अब से कुछ मिनटों में जारी होने वाला है।
बोर्ड ने कहा कि उसने 53 छात्रों की कॉपियां विशेष रूप से रीचेक की हैं जिसमें 23 छात्र वे हैं जिन्होंने आत्महत्या की, तीन जिन्होंने आत्महत्या का प्रयास किया और 27 अन्य जिन्होनें रिजल्ट के संबंध में शिकायत की।
रिजल्ट घोषित होने के बाद उम्मीदवारों की जांच के लिए आंसर शीट वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाएंगी। इसमें TS इंटर पार्ट I के साथ-साथ पार्ट II परीक्षा की आंसर शीट भी शामिल होंगी।
छात्र तेलंगाना राज्य सरकार की ऐप- ‘टी ऐप फोलियो’ से भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। छात्रों को रिजल्ट लिंक पर अपना रोल नंबर दर्ज करना होगा। रिजल्ट रजिस्ट्रेशन करते ही पांच मिनट के भीतर उनके मोबाइल पर अलर्ट के रूप में प्राप्त हो जाएगा।
बोर्ड ने रीइवेल्युएशन के रिजल्ट वेबसाइट पर जारी कर दिए हैं। रिजल्ट चेक करने का डायरेक्ट लिंक ये रहा-
https://exam.bie.telangana.gov.in/Results/Home.html
यदि छात्रों के अपने रिजल्ट के बारे में कोई प्रश्न हैं या रिजल्ट चेक करने में कोई दिक्कत आ रही है, तो वे हैदराबाद TSBIE, 040-24601010, 24732369 पर BIE के कंट्रोल रूम से संपर्क कर सकते हैं।
टीएस इंटरमीडिएट रिजल्ट 2019 कक्षा 12वीं की कॉपियों के मूल्यांकन के दौरान गलत मार्किंग के आरोपों के कारण समाचार में था। जो छात्र पहले वर्ष में अच्छा स्कोर कर चुके थे, रिपोर्ट के अनुसार दूसरे वर्ष में असफल रहे या कम स्कोर किया। आज बोर्ड द्वारा इन्हीं छात्रों के लिए रीइवेल्युएशन रिजल्ट घोषित किए जा रहे हैं।
बोर्ड ने रीइवेल्युएशन के रिजल्ट वेबसाइट पर जारी कर दिए हैं। रिजल्ट चेक करने का डायरेक्ट लिंक ये रहा-
https://exam.bie.telangana.gov.in/Results/Home.html
इंटरमीडिएट परीक्षाओं के परिणामों की घोषणा में कई छात्रों ने गड़बड़ी के आरोप लगाए गए हैं। रिजल्ट जारी होने के बाद राज्य के कुल 23 छात्रों ने आत्महत्या कर ली थी। कुछ छात्रों ने दावा किया कि वे या तो फेल करार दिए गए हैं या फिर उन्हें कम अंक दिए गए हैं, जबकि उन्होंने परीक्षा में अच्छा किया था।
उच्च न्यायालय (HC) ने TSBIE को परीक्षाओं के पुनर्मूल्यांकन का आदेश दिया था। रिपोर्टों के अनुसार, HC ने TSBIE को यह सूचित करने के लिए भी कहा है कि वे TS इंटरमीडिएट परीक्षा में फेल हुए छात्रों की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन में कितना समय लेंगे। बोर्ड के अतिरिक्त सचिव ने अदालत को सूचित किया है कि दो महीने लग सकते हैं क्योंकि तीन लाख से अधिक प्रतियों का पुनर्मूल्यांकन किया जाना है।
इंटरमीडिएट परीक्षाओं के परिणामों की घोषणा में कई छात्रों ने गड़बड़ी के आरोप लगाए गए हैं। कुछ छात्रों ने दावा किया कि वे या तो फेल करार दिए गए हैं या फिर उन्हें कम अंक दिए गए हैं, जबकि उन्होंने परीक्षा में अच्छा किया था।
मेडचल जिले ने तेलंगाना बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षाओं में टॉप किया है। उसके बाद रंगा रेड्डी ने जबकि मेडक जिले ने केवल 29 प्रतिशत पास प्रतिशत हासिल किया है। सरकारी कॉलेजों ने फर्स्ट ईयर में 46 प्रतिशत रिजल्ट दर्ज किया है।
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट tsbie.cgg.gov.in अथवा tsbie.cgg.gov.in पर जाएं।
स्टेप 2: होमपेज पर रिजल्ट डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3: अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और रोल नंबर दर्ज करें।
स्टेप 4: आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगा।
स्टेप 5: रिजल्ट डाउनलोड करें, और आगे के संदर्भ के लिए प्रिंट आउट ले लें।
अपना रिजल्ट चेक करने के लिए छात्र इन वेबसाइट पर जा सकते हैं।
1. tsbie.cgg.gov.in
2. results.cgg.gov.in
3. manabadi.com
4. exametc.com
5. bieap.gov.in
तेलंगाना बोर्ड 12वीं के रीइवेल्युएशन का रिजल्ट अब से कुछ ही देर में जारी होने वाला है। छात्र अपने रजिस्ट्रेशन नंबर की मदद से अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे। रिजल्ट से जुड़ी हर ताजा अपडेट के लिए हमसे जुड़े रहिए।
छात्र राज्य के किसी भी BSNL लैंड लाइन से 1100 डायल करके या राज्य के किसी भी लैंड लाइन / मोबाइल फोन और eSeva / MeeSeva / राजीव नागरिक सेवा केंद्रों से 18004251110 पर कॉल करके अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट results.cgg.gov.in, tsbie.cgg.gov.in पर जाकर नतीजे चेक कर सकते हैं। इसके अलावा examresults.net, results.cgg.gov.in, goresults.net, manabadi.com, manabadi.co.in, exametc.com, educationandhra.com तथा bieap.gov.in पर भी रिजल्ट उपलब्ध होंगे।
छात्र तेलंगाना राज्य सरकार की ऐप्प- ‘टी ऐप फोलियो’ पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। छात्रों को ऐप्प पर अपना रोल नंबर रजिस्टर करना होगा और रिजल्ट जारी होते ही ऐप्प दिखाई देने लगेगा। रिजल्ट घोषित होने के पांच मिनट के भीतर उनके मोबाइल पर रिजल्ट अलर्ट प्राप्त हो जाएगा।
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट tsbie.cgg.gov.in अथवा tsbie.cgg.gov.in पर जाएं।
स्टेप 2: होमपेज पर रिजल्ट डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3: अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और रोल नंबर दर्ज करें।
स्टेप 4: आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगा।
स्टेप 5: रिजल्ट डाउनलोड करें, और आगे के संदर्भ के लिए प्रिंट आउट ले लें।
रीइवेल्यूएशन परीक्षा के रिजल्ट आज जारी होने वाले हैं जबकि रिजल्ट जारी होने के समय की घोषणा फिलहाल नहीं की गई है। उम्मीद की जा रही है कि रिजल्ट शाम 05 बजे वेबसाइट पर जारी किए जा सकते हैं।
यदि किसी भी उम्मीदवार को कोई कठिनाई होती है या वह किसी समस्या का सामना करता है, तो वे बोर्ड से helpdesk-ie@telangana.gov.in पर या 040-24600110 पर सुबह 9:30 से शाम 5:30 बजे तक संपर्क कर सकते हैं।
छात्र आधिकारिक वेबसाइट - tsbie.cgg.gov.in, results.cgg.gov.in और bse.telangana.gov.in पर अपना परिणाम देख सकते हैं। इसके अलावा, manabadi.com जैसी कई निजी वेबसाइट भी हैं जिसपर छात्र अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
तेलंगाना बोर्ड 12वीं के रीइवेल्यूएशन के रिजल्ट आज जारी होने वाले हैं। छात्र अपना रिजल्ट tsbie.cgg.gov.in तथा tsbie.cgg.gov.in पर अपने रोल नंबर की मदद से चेक कर सकेंगे।
तेलंगाना राज्य बोर्ड ने इस साल 27 फरवरी से 18 मार्च तक इंटरमीडिएट भाग I और भाग II परीक्षा आयोजित की थी। इंटर I परीक्षा 27 फरवरी से 16 मार्च तक और इंटर II परीक्षा 28 फरवरी से 18 मार्च तक आयोजित की गई थी।
कथित रूप से गलत परिणाम घोषित होने के बाद राज्य में कुल 23 छात्रों ने आत्महत्या कर ली। तेलंगाना बोर्ड ने कहा कि उसने विशेष रूप से 53 छात्रों की कॉपियों को अलग से चेक किया है जिसमें आत्महत्या करने वाले 23 तथा आत्महत्या का प्रयास करने वाले तथा शिकायत दर्ज करने वाले छात्रों की कॉपियां शामिल हैं।
रिजल्ट जारी होने के बाद राज्य के 25 छात्र-छात्राओं ने आत्महत्या कर ली। इस मुद्दे की जांच के लिए राज्य सरकार द्वारा नियुक्त एक तीन-सदस्यीय समिति ने परीक्षा प्रणाली में कुछ कमियों का उल्लेख किया है और उपचारात्मक उपायों का सुझाव दिया है। इनको मद्देनज़र रखते हुए ही रीइवेल्यूएशन के रिजल्ट जारी किए जा रहे हैं।
भारतीय जनता पार्टी ने यह दावा किया है कि 18 अप्रैल को तेलंगाना बोर्ड 12वीं के रिजल्ट घोषित होने के बाद से 25 छात्रों ने खुदकुशी कर ली है। तेलंगाना के बीजेपी अध्यक्ष के. लक्ष्मण ने शनिवार को कहा कि वह केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह और अन्य से दिल्ली में इंटरमीडिएट परीक्षा की घोषणा में हुई कथित गड़बड़ी को लेकर बैठक करने वाले हैं।
रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bse.telangana.gov.in पर उपलब्ध होगा। TS10 <space> रोल नंबर लिखकर और 56263 पर भेजकर भी रिजल्ट SMS के द्वारा प्राप्त किया जा सकता है।
बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन की इंटर की परीक्षा में इस साल मार्च में 9.74 लाख विद्यार्थियों ने भाग लिया था, जिसमें से 3.28 लाख विद्यार्थी फेल हो गए हैं।
2018 में 2442 परीक्षा केंद्रों पर बोर्ड की एसएससी (हाईस्कूल) परीक्षा में 5.38 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे, जिसका रिजल्ट 27 अप्रैल, 2018 को जारी कर दिया गया था।
पिछले साल TS SSC Exam 2018 का आयोजन 15 मार्च से 2 अप्रैल तक राज्य भर के लगभग 2,500 विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया गया था। 2018 में, राज्य भर में कुल 5,33,701 उम्मीदवार शामिल हुए थे। साल 2018 में पासिंग पर्सेंटेज 83.78% था। 85.14% लड़कियां पास हुई थी, जबकि लड़कों का पासिंग पर्सेंटेज 82.46% था।
तेलंगाना बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के बाद 'होमपेज' पर आपको 'इंटर रिजल्ट 2019' का लिंक दिखेगा। लिंक पर क्लिक करते हुए एक नया पेज खुलेगा। इस नए पेज पर मांगी गई डिटेल भरने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें। ऐसा करते ही आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखने लगेगा।
इस परीक्षा के रिजल्ट की प्रक्रिया की बात करें तो इसमे टॉप 6 विषयों को जोड़ा जाता है, जिस पर ग्रेड प्वाइंट एवरेज (जीपीए) की गणना की जाती है। इसके साथ ही रिजल्ट का पूर्णांक 600 अंकों का होता है।
आप पीएनटी फोन से अपना रिजल्ट जानना चाहते हैं तो BSNL के यूजर 1100 डायल करके अपना रिजल्ट जान सकते हैं। इसके अलावा दूसरी कंपनी के लैंडलाइन यूजर 18004251110 डायल करके अपने नंबरों की जानकारी ले सकते हैं।
तेलंगाना में इंटरमीडिएट जूनियर कॉलेजों के द्वारा कराई जाती है। यह दूसरे राज्यों में हायर सेकंटरी, प्लस 2 और प्री यूनिवर्सिटी कोर्स के बराबर होती है।
बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (BSE) और बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन (BIE) राज्य में कक्षा 10 (SSC) और प्लस 2 परीक्षा आयोजित करते हैं। तेलंगाना में बोर्ड परीक्षा पास करने के लिए कम से कम 35 फीसदी नंबर आने चाहिए है। इंटमीडिएट एग्जाम पास करने वाले स्टूडेंट्स को जो डिवीजन दी जाती है वह उनके फर्स्ट और सेकंड ईयर के पासिंग मार्क्स के आधार पर दी जाती है।