तेलंगाना सरकार आज टीएस इंटर परिणाम 2021 की घोषणा करेगी। एक बार घोषित होने के बाद, कक्षा 12 के छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट tsbie.cgg.gov.in पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। अपना रिजल्ट चेक करने के लिए स्टूडेंट्स manabadi.co.in पर भी जा सकते हैं और अपने रोल नंबर के साथ लॉगिन कर सकते हैं। इस साल लगभग 4.73 लाख छात्रों ने तेलंगाना स्टेट इंटर परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है, जिसे राज्य सरकार ने छात्रों की भलाई और स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए रद्द कर दिया था। टीएस इंटर द्वितीय वर्ष 2021 के आज जारी किए जाएंगे।

Manabadi TS Inter Results 2021 @results.cgg.gov.in Check Here

तेलंगाना इंटरमीडिएट के परिणाम 2021 की घोषणा छात्रों के प्रथम वर्ष के इंटरमीडिएट के अंकों के आधार पर की जाएगी। परिणाम आधिकारिक वेबसाइटों, tsbie.cgg.gov.in, bie.telangana.gov.in, results.cgg.gov.in के अलावा थर्ड पार्टी वेबसाइट manabadi.co.in और examresults.net पर उपलब्ध होंगे। 2020 में दूसरे वर्ष की परीक्षा में 68.86% स्टूडेंट्स पास हुए थे। लड़कियों में पास प्रतिशत 75.15% था, और लड़कों में यह 62.10% था। प्रथम वर्ष में 60.1% छात्र पास हुए थे। लड़कियों का पास प्रतिशत 67.74% और लड़कों का 52.30% रहा था।

Live Blog

12:21 (IST)28 Jun 2021
Manabadi TS Inter Results 2021 LIVE Updates: पिछले सालों का ऐसा रहा था रिजल्ट

2020 में सेकंड ईयर की परीक्षा में 68.86% छात्र पास हुए थे. व लड़कियों का पास प्रतिशत 75.15% रहा था और लड़कों में यह 62.10% था. प्रथम वर्ष में 60.1% छात्र पास हुए थे, लड़कियों का पास प्रतिशत 67.74% और लड़कों का 52.30% रहा था. वहीं 2019 में  टीएस इंटर के परिणाम अप्रैल में घोषित किए गए थे.

11:41 (IST)28 Jun 2021
Manabadi TS Inter Results 2021 LIVE Updates: रद्द कर दिए थे एग्जाम

इस साल, राज्य में कोविड -19 मामलों में वृद्धि के कारण टीएस 12 वीं की परीक्षा रद्द कर दी गई थीं. हालांकि, टीएस इंटर के रिजल्ट प्रथम वर्ष के इंटरमीडिएट के अंकों के आधार पर घोषित किए जाएंगे. 

11:21 (IST)28 Jun 2021
Manabadi TS Inter Results 2021 LIVE Updates: CBSE के फॉर्मूला पर जारी होगा रिजल्ट

छात्रों का रिजल्ट सीबीएसई के फॉर्मूले पर जारी किया जाएगा. वहीं, जो छात्र अपने नंबर से संतुष्ट नहीं होंगे, उन्हें परीक्षा देने का मौका मिलेगा. छात्रों को सलाह है कि वे ऑफिशियल वेबसाइट tsbie.cgg.gov.in पर नजरे गड़ाए रखें, ताकि कोई महत्वपूर्ण सूचना न छूटने पाए.

11:01 (IST)28 Jun 2021
Manabadi TS Inter Results 2021 LIVE Updates: ऐसे चेक करें रिजल्ट

रिजल्ट चेक करने के लिए स्टूडेंट्स को TSBIE की ऑफिशियल वेबसाइट tsbie.cgg.gov.in पर जाना होगा। 
इसके बाद रिजल्ट के टैब पर क्लिक करें। अब आपके सामने नया पेज खुल जाएगा। 
यहां मांगी गईं जरूरी डिटेल्स डाल दें। डिटेल्स डालने के बाद सबमिट कर दें।
सबमिट करते ही आपका रिजल्ट आपके सामने कंप्यूटर की स्क्रीन पर होगा।
छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे आगे के संदर्भ के लिए परिणाम का प्रिंटआउट डाउनलोड कर लें।

10:51 (IST)28 Jun 2021
Manabadi TS Inter Results 2021 LIVE Updates: 2019 में ऐसा रहा था रिजल्ट

2019 में, टीएस इंटर के परिणाम अप्रैल में घोषित किए गए थे। 2019 में 65% छात्रों ने टीएस द्वितीय वर्ष की परीक्षा पास की और 59.8% छात्रों ने टीएस प्रथम वर्ष की परीक्षा पास की। प्रथम वर्ष के लड़कों का पास प्रतिशत 53.14% था और प्रथम वर्ष के लिए लड़कियों का 62.2% था। द्वितीय वर्ष के लड़कों का पास प्रतिशत 58.25 प्रतिशत और द्वितीय वर्ष की लड़कियों का 71.5% था।

10:42 (IST)28 Jun 2021
Manabadi TS Inter Results 2021 LIVE Updates: 9 जून को रद्द हुई थी परीक्षाएं

9 जून को, राज्य के शिक्षा मंत्री सबिता इंद्र रेड्डी ने इंटरमीडिएट द्वितीय वर्ष की परीक्षाओं को रद्द करने की घोषणा की थी। मंत्री ने कहा था कि छात्रों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए यह फैसला किया गया है।