Manabadi TS EAMCET Results 2018, TS EAMCET Results 2018 at http://www.eamcet.tsche.ac.in: तेलंगाना स्टेट काउंसिल ऑफ हायर एजुकेशन (TSCHE) आज (18 मई) तेलंगाना स्टेट EAMCET रिजल्ट 2018 और Telangana EAMCET रिजल्ट 2018 जारी कर सकता है। तेलंगाना स्टेट EAMCET का रिजल्ट तेलंगाना स्टेट काउंसिल ऑफ हायर एजुकेशन की आधिकारिक वेबसाइट eamcet.tsche.ac.in पर जारी किया जाएगा। यह एग्जाम जवाहर लाला टेक्निकल यूनिवर्सिटी हैदराबाद ने 2 से 7 मई के बीच आयोजित किए थे। जिन स्टूडेंट्स ने तेलंगाना स्टेट इंजीनियरिंग, एग्रीकल्चर, मेडिकल कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (TS EAMCET) 2018 दिया था वह अपना रिजल्ट http://www.manabadi.com पर चेक कर सकते हैं। TS EAMCET 2018 या तेंलंगाना EAMCET 2018 का काउंसलिंग शेड्यूल भी रिजल्ट घोषित होने के बाद जारी कर दिया जाएगा।
जानिए कैसे चेक करें TS EAMCET रिजल्ट 2018 या तेलंगाना EAMCET रिजल्ट्स 2018: सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट eamcet.tsche.ac.in पर जाएं। जब आप वेबसाइट पर जाएंगे तो Telangana EAMCET result 2018 का लिंक दिखाई देगा। अ ब इस लिंक पर क्लिक करें। लिंक पर क्लिक करते ही नया पेज खुल जाएगा। अब नए पेज पर स्टूडेंट्स को अपना हॉल टिकट नंबर डालना है। इसके साथ ही ग्रुप भी सिलेक्ट करना है। यह करने के बाद सबमिट पर क्लिक कर दें। सबमिट पर क्लिक करते ही आपका रिजल्ट आपके सामने होगा। इसे स्टूडेंट्स चाहें तो डाउनलोड करके इसका प्रिंट आउट भी ले सकते हैं।

