Manabadi Degree Results 2018, OU Degree Results 2018, Osmania University Degree Results 2018 Manabadi at http://www.manabadi.com, http://www.osmania.ac.in: Osmania University OU degree का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। यूनिवर्सिटी ने फर्स्ट ईयर, सेकेंड ईयर और थर्ड ईयर का रिजल्ट यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट पर घोषित कर दिया है। यह रिजल्ट BA, BCom और BSc का घोषित किया गया है। रिजल्ट आज (24 मई) ही यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट osmania.ac.in पर घोषित किया गया है। ओसमानिया यूनिवर्सिटी ने BA, BCom और BSc के एग्जाम 6 मार्च से लेकर 9 अप्रैल तक आयोजित किए थे। ओसमानिया यूनिवर्सिटी 100 साल पुरानी यूनिवर्सिटी है। यह भारत सरकार की नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिग में 45 वें स्थान पर है।

OU degree results 2018 ऐसे कर सकते हैं चेक: सबसे पहले यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट osmania.ac.in पर जाएं।  इसके बाद आपको वेबसाइट के होमपेज पर ही “Online results” का सेक्शन दिखाई दे जाएगा। इसके बाद आप जिसका रिजल्ट देखना चाहते हैं उस पर क्लिक करें। इसके बाद इसे नए टैब में खोल लें, ताकि रिजल्ट देखने में आसानी रहे।  नए पेज पर सभी जरुरी डिटेल्स भर लें। डिटेल्स भरने के बाद अब इसे सबमिट कर दें।  सबमिट करते ही रिजल्ट आपके सामने आ जाएगा। अब चाहें तो इसे डाउनलोड किया जा सकता है या इसके प्रिंट आउट भी लिया जा सकता है।