AP Inter Results 2019: Board of Intermediate Education Andhra Pradesh, BIEAP, आंध्र प्रदेश बोर्ड ऑफ एजुकेशन 1st और 2nd ईयर एग्जाम का रिजल्ट जारी करने जा रहा है। रिजल्ट आज 12 अप्रैल को जारी किया जाएगा। जिन स्टूडेंट्स ने इसके लिए एग्जाम दिए थे वह अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bieap.gov.in पर चेक कर सकते हैं। रिजल्ट आज सुबह 11 बजे सचिव BIEAP, बी उदय लक्ष्मी द्वारा घोषित किए जाएंगे। “ BIEAP सचिव,  बी, उदय लक्ष्मी, आईएएस इंटरमीडिएट फर्स्ट ईयर और सेकंड ईयर के परिणाम 11 बजे कॉन्फ्रेंस हॉल, रूम नंबर 209, ब्लॉक 3, एपी सचिवालय, अमरावती में जारी करेंगे।” आंध्रा बोर्ड अपनी आधिकारिक वेबसाइट bieap.gov.in  पर रिजल्ट जारी करेगा।

Manabadi AP Inter Results 2019 LIVE Updates: Check here

स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट results.cgg.gov.in, tsbie.cgg.gov.in पर चेक कर सकते हैं इसके अलावा इन examresults.net, goresults.net, manabadi.com, manabadi.co.in, exametc.com, educationandhra.com, bieap.gov.in वेबसाइट्स पर भी अपने नंबर देख सकते हैं। पिछले साल, एपी सेकंड ईयर का रिजल्ट 15 अप्रैल को घोषित किया गया था, जबकि 16 अप्रैल, 2018 को फर्स्ट ईयर का रिजल्ट जारी किया था। लगभग 4,78,621 स्टूडेंट्स ने फर्स्ट ईयर की परीक्षाएं दीं। आंध्र प्रदेश बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एग्जामिनेशन को राज्य में बोर्ड परीक्षा आयोजित करने और आंध्र प्रदेश की शैक्षिक स्थिति की देखभाल करने का जिम्मा सौंपा गया है।