AP Inter Supplementary Results 2019 Manabadi, BIEAP Andhra Pradesh AP Intermediate Supply Results 2019 LIVE Updates: बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन आंध्र प्रदेश (BIEAP) ने आज 13 जून को 1st, 2nd ईयर की एडवांस्ड सप्लीमेंट्री परीक्षाओं के परिणाम घोषित कर दिए हैं। जो छात्र परीक्षा के लिए IPASE के लिए उपस्थित हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट- bieap.gov.in के माध्यम से परिणामों की जांच कर सकते हैं। आधिकारिक वेबसाइट के अलावा, परिणाम manabadi.com, manabadi.co.in पर भी चेक किए जा सकते हैं। वार्षिक AP इंटरमीडिएट परीक्षा परिणाम 12 अप्रैल को जारी किए गए थे।
बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन, आंध्र प्रदेश ने 1st, 2nd ईयर 2019 की इंटरमीडिएट की सप्लीमेंट्री परीक्षा के लिए हॉल टिकट शुक्रवार, 10 मई को जारी किए थे। परीक्षा में कुल 10.17 लाख छात्र उपस्थित हुए, जिनमें से 6.3 लाख वार्षिक परीक्षा में पास हुए। इंटरमीडिएट सप्लीमेंट्री परीक्षा के लिए लगभग 5 लाख छात्र उपस्थित हुए।
Highlights
कृष्णा जिला - 72 प्रतिशतपश्चिम गोदावरी - 69 प्रतिशतनेल्लोर - 67 प्रतिशत
इस साल तकरीबन 10 लाख छात्रों ने आंध्र प्रदेश इंटर बोर्ड की परीक्षा दी थी। जिसमें से 6.3 लाख छात्र पास हुए हैं।
रिजल्ट एसएमएस के जरिए भी चेक कर सकते हैं। रिजल्ट चेक करने के लिए मोबाइल के मैसेज बॉक्स में जाएं। यहां APGEN1<space> रजिस्ट्रेशन नंबर लिखें और 5626 नंबर पर भेजें। इसके अलावा APVOC1 <space> रजिस्ट्रेशन नंबर लिखकर 56263 पर भेजें।
पिछले साल बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन आंध्र प्रदेश (BIEAP) द्वारा जनरल कैटेगरी की परीक्षा में 4.41 लाख छात्र शामिल हुए थे जिसमें से 3.23 लाख पास हुए थे। वोकेशनल इंटरमीडिएट कोर्स में कुल 29,273 छात्रों में से 19,645 परीक्षा में सफल हुए, जिसका पासिंग परसेंटेज 67 प्रतिशत रहा था।
2nd ईयर की एडवांस्ड सप्लीमेंट्री परीक्षाओं के परिणाम घोषित कर दिए हैं। जिसमें कृष्णा जिला - 81 प्रतिशत, चित्तूर - 76 प्रतिशत और नेल्लोर का 74 फीसदी पासिंग परसेंटे रिजल्ट रहा है।
कृष्णा जिला - 72 प्रतिशत
पश्चिम गोदावरी - 69 प्रतिशत
नेल्लोर - 67 प्रतिशत
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इंटर परीक्षा राज्य भर के 1430 केंद्रों में आयोजित की गई थी जहां प्रथम वर्ष की परीक्षा में 5.10 लाख छात्र उपस्थित हुए थे।
इस साल तकरीबन 10 लाख छात्रों ने आंध्र प्रदेश इंटर बोर्ड की परीक्षा दी थी। जिसमें से 6.3 लाख छात्र पास हुए हैं।
बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन आंध्र प्रदेश (BIEAP) ने एडवांस्ड सप्लीमेंट्री एग्जाम रिजल्ट जारी कर दिए हैं। रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट- bieap.gov.in पर जाकर चेक किए जा सकते हैं।
पहली बार, आंध्र प्रदेश में दूसरे वर्ष के छात्रों को अंकों के बजाय ग्रेड दिए गए। पहले वर्ष में 13,966 छात्रों ने 10/10 जीपीए और 9,340 दूसरे वर्ष के छात्रों ने 10/10 जीपीए हासिल किया है।
2019 में आंध्र प्रदेश इंटरमीडिएट 1st और 2nd ईयर की परीक्षा में लगभग 10.6 लाख छात्र उपस्थित हुए। इनमें से लगभग 6.3 लाख छात्रों ने परीक्षा पास की है। लड़कियां इस वर्ष रिजल्ट में लड़कों से आगे रहीं हैं।
2019 में आंध्र प्रदेश इंटरमीडिएट 1st और 2nd ईयर की परीक्षा में लगभग 10.6 लाख छात्र उपस्थित हुए। इनमें से लगभग 6.3 लाख छात्रों ने परीक्षा पास की है। लड़कियां इस वर्ष रिजल्ट में लड़कों से आगे रहीं हैं।
आंध्र प्रदेश बोर्ड इंटरमीडिएट की परीक्षा के रिजल्ट 12 अप्रैल को ही जारी किये जा चुके हैं। इसके बाद छात्रों ने सप्लीमेंट्री परीक्षा के लिए आवेदन किया और परीक्षा आयोजित होने के बाद इनका रिजल्ट आज जारी किया जा रहा है।
आंध्र प्रदेश बोर्ड इंटरमीडिएट की सप्लीमेंट्री परीक्षा के परिणाम आज जारी होने की संभावना है। रिजल्ट जारी होते ही छात्र अपनी डीटेल्स की मदद से अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे। रिजल्ट शाम 04 बजे जारी हो सकते हैं।
आंध्र प्रदेश इंटरमीडिएट शिक्षा बोर्ड ने छात्रों को 100 रुपये प्रति पेपर और फोटोकॉपी का भुगतान करके रीकाउंटिंग के लिए आवेदन करने का मौका दिया था। 600 रुपये प्रति पेपर के भुगतान पर आंसर शीट की फोटो कॉपी उपलब्ध कराई गई। कॉपी चेकिंग में किसी भी गलती के सुधार के लिए यह दूसरा मौका होता है।
सबसे पहले अपने मोबाइल पर एक ब्राउज़र खोलें। अब ब्राउज़र के एड्रेस बार में आधिकारिक वेबसाइट का एड्रेस टाइप करें। अब होमपेज के लोड होने की प्रतीक्षा करें। होमपेज पर रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें। आपको एक नए पृष्ठ पर भेज दिया जाएगा। अब दिए गए फ़ील्ड में अपना आवश्यक विवरण दर्ज करें और सब्मिट पर क्लिक करें। आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगा।