IBPS RRB Mains Admit Card 2017: इंस्टिट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन (IBPS), CWE RRB VI के ऑफिसर स्केल 1 की मेन परीक्षा के प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं। ऑनलाइन मेन एग्जाम के कॉल लेटर अब आईबीपीएस की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं और परीक्षार्थी उन्हें डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षार्थी अपने प्रवेश पत्र ibps.in से डाउनलोड कर सकते हैं। प्रवेश पत्र 17 अक्टूबर, 2017 को जारी किए गए थे। वहीं डाउनलोड लिंक वेबसाइट पर 5 नवंबर तक ही उपलब्ध रहेगा। यानी परीक्षार्थियों को अपने एडमिट कार्ड 5 नवंबर तक डाउनलोड करने होंगे। वहीं आईबीपीएस ने और भी कई मेन परीक्षाओं के कॉल लेटर जारी किए हैं। ऑफिसर स्केल II और III के ऑनलाइन सिंगल एग्जाम के कॉल लेटर भी जारी किए गए हैं। साथ ही इन्फॉर्मेशन हैंडआउट के डाउनलोड लिंक भी वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। तो चलिए अब आपको बताते हैं कैसे आप अपने प्रवेश पत्र हासिल कर सकते हैं।
ऐसे डाउनलोड करें प्रवेश पत्र
Step 1: सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाएं
Step 2: CRP RRB VI के लिंक पर क्लिक करें,
Step 3: इसके बाद CRP RRB VI – ऑफिसर्स स्केल I मेन एग्जाम कॉल लेटर पर क्लिक करें
Step 4: अपनी डीटेल्स भरें और सब्मिट बटन पर क्लिक करें
Step 5: सब्मिट बटन पर क्लिक करते ही एडमिट कार्ड खुल जाएगा
Step 6: डाउनलोड कर प्रिंटआउट निकाल लें
IBPS CWE RRB-VI स्केल 1 ऑफिसर्स प्रीलिम परीक्षा के नतीजों की घोषणा 6 अक्टूबर, 2017 को हुई थी। प्रीलिम परीक्षा में क्वॉलिफाई करने वाले उम्मीदवार मेन परीक्षा में बैठेंगे। बता दें आईबीपीएस ने कई पदों (RRB-VI) पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया था। 15,068 पदों में से ऑफिसर्स स्केल 1 के 5,023 पदों पर भर्ती होनी है।
महत्वपूर्ण तारीख
प्रीलिम ऑनलाइन एग्जाम- 07.10.2017, 08.10.2017, 14.10.2017 और 15.10.2017
प्रीलिम ऑनलाइन एग्जाम के नतीजे- 06.10.2017 और 09.10.2017
मेन एग्जान कॉल लेटर/एडमिट कार्ड डाउनलोड- अक्टूबर/नवंबर 2017
मेन ऑनलाइन एग्जाम- नवंबर 2017
मेन ऑनलाइन एग्जाम के नतीजे- दिसंबर 2017
इंटरव्यू कॉल लेटर/एडमिट कार्ड- जनवरी 2018
इंटरव्यू प्रक्रिया की शुरुआत- जनवरी/फरवरी 2018
प्रोविजनल एलॉटमेंट- अप्रैल 2018