Maharashtra Board SSC 10th Result 2020: महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं की परीक्षा के रिजल्‍ट आज जारी कर दिए हैं। रिजल्‍ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mahresult.nic.in, maharashtraeducation.com और mahahsscboard.maharashtra.gov.in पर जारी किए गए हैं जिसे चेक करने का डायरेक्‍ट लिंक वेबसाइट के होमपेज पर जारी किया गया है। इस वर्ष की परीक्षा में 17 लाख से अधिक छात्र शामिल हुए हैं जिनके रिजल्‍ट आज जारी किए गए हैं। अन्‍य थर्ड पार्टी रिजल्ट होस्टिंग वेबसाइट पर भी रिजल्‍ट जारी किया गया है तथा छात्रों को रिजल्‍ट का लिंक इस पेज पर भी मिलेगा।

Maharashtra Board 10th Result 2020 LIVE Updates: Check Here

10वीं की परीक्षा इस वर्ष देशव्‍यापी लॉकडाउन के कारण पूरी नहीं हो सकी थी। भूगोल का पेपर आयोजिन नहीं किया जा सका था और बाद में रद्द कर दिया गया था। बोर्ड अब बगैर परीक्षा आयोजित किए बेस्‍ट ऑफ फाइव रूल के आधार पर रिजल्‍ट जारी कर रहा है। ऐसा भी माना जा रहा है कि भूगोल के पेपर में सभी छात्रों को एवरेज मार्क्‍स दिए जा सकते हैं। वेबसाइट पर जारी रिजल्‍ट केवल प्रोविजनल है तथा ओरिजनल मार्कशीट छात्रों को उनके स्‍कूल से ही मिलेंगे। रिजल्‍ट सबसे पहले चेक करने के लिए और रिजल्‍ट से जुड़े ताजा अपडेट्स के लिए हमारे साथ बने रहें।

Maharashtra Board SSC Result 2020 Live: Check update

Live Blog

Highlights

    20:21 (IST)29 Jul 2020
    Mahresult.nic.in, Maharashtra Board SSC Result 2020 LIVE Updates: रिपीटर्स और प्राइवेट का परिणाम

    रिपीटर्स

    कुल छात्रों की संख्या - 1,81,565

    पास हुए छात्र - 1,79,264

    पास प्रतिशत - 75.86%

    प्राइवेट

    कुल छात्रों की संख्या - 42309

    पासिंग प्रतिशत - 83.75%

    19:32 (IST)29 Jul 2020
    97.91% के साथ लड़कियों ने लड़कों को पीछे छोड़ा

    कुल लड़कियां पास हुईं - 7,34,491

    लड़कों की कुल संख्या - 8,40,612

    लड़कियों का पास प्रतिशत - 97.91%

    लड़कों का पास प्रतिशत - 93.90%

    19:07 (IST)29 Jul 2020
    कोंकण जिला रहा है टॉप पर

    बोर्ड के चेयरपर्सन शकुंतले काले ने कहा कि नौ डिवीजनों में से, कोंकण जिला 98.77 प्रतिशत के साथ शीर्ष पर है और औरंगाबाद डिवीजन 92 प्रतिशत के साथ सबसे नीचे है।

    18:35 (IST)29 Jul 2020
    15,75,103 छात्र पास, 95.30% रहा रिजल्ट

    इस साल एसएससी की परीक्षा देने वाले कुल छात्रों की संख्या - 15,84,264

    कुल पास हुए छात्रों की संख्या - 15,75,103

    कुल मिलाकर पास प्रतिशत - 95.30%

    18:03 (IST)29 Jul 2020
    Mahresult.nic.in, Maharashtra Board SSC Result 2020 LIVE Updates: जिलेवार रिजल्ट, ये हैं टॉप-5

    कोंकण: 98.77%, पुणे: 97.34%, नागपुर: 93.84%, अमरावती: 95.14%, लातूर: 93.09% और औरंगाबाद: 92%

    17:34 (IST)29 Jul 2020
    98.77% के साथ के साथ 36 जिलों में कोंकण टॉप पर

    महाराष्ट्र बोर्ड ने SSC परिणामों में इस वर्ष महाराष्ट्र के 36 जिलों में से, कोंकण 98.77% के साथ टॉपर के रूप में उभरा है।

    16:55 (IST)29 Jul 2020
    Mahresult.nic.in, Maharashtra Board SSC Result 2020 LIVE Updates: Improvement Scheme एग्जाम

    महाराष्ट्र बोर्ड ने एसएससी के परिणाम घोषित कर दिए हैं। लेकिन जो छात्र अपने रिजल्ट से खुश नहीं है दोबारा Improvement Scheme की परीक्षा देना चाहते हैं उनके लिए बाद में परीक्षा के लिए केवल दो मौके दिए जाएंगे।

    16:33 (IST)29 Jul 2020
    रीइवेल्‍युएशन के लिए कर सकते हैं अप्‍लाई

    रीइवेल्‍युएशन के लिए, छात्रों को 30 जुलाई से 8 अगस्त के बीच आवेदन करना होगा, जबकि उत्तर पुस्तिकाओं की फोटोकॉपी प्राप्त करने के लिए छात्र 30 जुलाई से 18 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं।

    16:11 (IST)29 Jul 2020
    Mahresult.nic.in, Maharashtra Board SSC Result 2020 LIVE Updates: डिवीजन वाइज रिजल्ट

    5,50,809 छात्रों का पहला डिवीजन है,
    3,30,588 छात्रों का दूसरा डिवीजन है, और
    80,334 का तीसरा डिवीजन है

    15:34 (IST)29 Jul 2020
    Mahresult.nic.in, Maharashtra Board SSC Result 2020 LIVE Updates: लिंक एक्टिव

    महाराष्ट्र बोर्ड ने SSC परिणामों को अपनी आधिकारिक वेबसाइटों के साथ-साथ भागीदारी वाली वेबसाइटों पर भी अपलोड किया है। छात्र अब अपने महाराष्ट्र एसएससी परिणाम 2020 को पोर्टलों पर और एसएमएस सेवाओं के माध्यम से भी देख सकते हैं।

    15:05 (IST)29 Jul 2020
    5,39,373 छात्र फर्स्ट डिवीजन से पास

    महाराष्ट्र बोर्ड ने SSC परिणामों को अपनी आधिकारिक वेबसाइटों के साथ-साथ भागीदारी वाली वेबसाइटों पर भी अपलोड किया है। कुल 5,39,373 छात्रों ने मेरिट के साथ प्रथम श्रेणी हासिल की है।

    14:29 (IST)29 Jul 2020
    Maharashtra Board SSC Result 2020: वेबसाइट पर कैसे चेक करें रिजल्‍ट

    स्‍टेप 1: बताई गई आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
    स्‍टेप 2: डाउनलोड रिजल्‍ट के लिंक पर क्लिक करें।
    स्‍टेप 3: रजिस्‍ट्रेशन नंबर / रोल नंबर दर्ज करें।
    स्‍टेप 4: रिजल्‍ट स्क्रीन पर दिखाई देंगे।
    स्‍टेप 5: इसे डाउनलोड करें, और आगे के संदर्भ के लिए प्रिंट आउट ले लें।

    14:07 (IST)29 Jul 2020
    Maharashtra Board SSC Result 2020: मुख्‍यमंत्री ने दी छात्रों को बधाई

    राज्‍य के मुख्‍यमंत्री उद्धव ठाकरे ने भी रिजल्‍ट जारी होने पर छात्रों को बधाई दी है।

    13:47 (IST)29 Jul 2020
    Maharashtra Board SSC Result 2020: डिफरेंटली ऐबल्‍ड छात्रों का रिजल्‍ट

    जिन डिफरेंटली ऐबल्‍ड छात्रों ने परीक्षा के लिए रजिस्‍ट्रेशन कराया था, उनमें से 92.73 प्रतिशत ने परीक्षा पास की है।

    13:27 (IST)29 Jul 2020
    Maharashtra Board SSC Result 2020: रिजल्‍ट चेक करने का लिंक एक्टिव

    बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्‍ट चेक करने का लिंक एक्टिव हो गया है।

    13:14 (IST)29 Jul 2020
    Maharashtra Board SSC Result 2020: रीइवेल्‍युएशन के लिए कर सकते हैं अप्‍लाई

    रीइवेल्‍युएशन के लिए, छात्रों को 30 जुलाई से 8 अगस्त के बीच आवेदन करना होगा, जबकि उत्तर पुस्तिकाओं की फोटोकॉपी प्राप्त करने के लिए छात्र 30 जुलाई से 18 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं।

    13:05 (IST)29 Jul 2020
    Maharashtra Board SSC Result 2020: शिक्षा मंत्री ने दी छात्रों को बधाई

    राज्‍य शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने रिजल्‍ट जारी होने पर छात्रों को बधाई दी है।

    12:56 (IST)29 Jul 2020
    Maharashtra Board SSC Result 2020: कोंकण जिला रहा है टॉप पर

    बोर्ड के चेयरपर्सन शकुंतले काले ने कहा कि नौ डिवीजनों में से, कोंकण जिला 98.77 प्रतिशत के साथ शीर्ष पर है और औरंगाबाद डिवीजन 92 प्रतिशत के साथ सबसे नीचे है।

    12:50 (IST)29 Jul 2020
    Maharashtra Board SSC Result 2020: 95.30% रहा 10वीं का रिजल्‍ट

    महाराष्‍ट्र बोर्ड ऑफ सेकेण्‍डरी एजुकेशन ने 10वीं का रिजल्‍ट जारी कर दिया है। कुल 95.30% छात्र परीक्षा में पास हुए हैं। रिजल्‍ट चेक करने का लिंक कुछ ही मिनटों में लाइव होने वाला है।

    12:26 (IST)29 Jul 2020
    Maharashtra Board SSC Result 2020: 45 लाख कॉपियों की चेकिंग हो गई है पूरी

    बोर्ड ने लगभग 45 लाख कॉपियों की चेकिंग का काम अब पूरा कर लिया है जिसके बाद रिजल्‍ट जानी करने के लिए तैयार है। पिछले वर्ष बोर्ड ने 08 जून को रिजल्‍ट जारी किए थे मगर इस वर्ष कोरोना संक्रमण के प्रसार के कारण रिजल्‍ट जारी करने में देरी हुई है।

    11:30 (IST)29 Jul 2020
    Maharashtra Board SSC Result 2020: रिजल्‍ट चेक करने का तरीका

    अपना रिजल्‍ट चेक करने के लिए छात्रों को सबसे पहले बताई गई आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। फिर होमपेज पर दिख रहे रिजल्‍ट लिंक पर क्लिक करना होगा। अब रिजल्‍ट पेज पर मांगी गई जानकारियां दर्ज कर सब्मिट करना होगा। रिजल्‍ट स्‍क्रीन पर नज़र आ जाएगा। छात्र इसे चेक करें तथा अपने पास सेव भी कर लें। रिजल्‍ट जारी होने पर हेवी ट्रैफिक के कारण आधिकारिक वेबसाइट अनरिस्‍पांसिव हो गई है। ऐसे में छात्र अपना रिजल्‍ट आसानी से पाने के लिए SMS अथवा मोबाइल ऐप्‍प के माध्‍यम से भी अपना रिजल्‍ट चेक कर सकते हैं। ताजा अपडेट्स के लिए इस पेज पर बने रहें।

    10:43 (IST)29 Jul 2020
    Maharashtra Board SSC Result 2020: बगैर इंटरनेट के रिजल्‍ट चेक करने का तरीका

    छात्र अपना रिजल्‍ट SMS के माध्‍यम से भी चेक कर सकेंगे। अपना रिजल्‍ट SMS पर पाने के लिए छात्र अपने मोबाइल पर MH<एग्‍जाम नेम> <सीट नंबर> लिखकर 56677 पर भेज दें। रिजल्‍ट बगैर इंटरनेट के ही मोबाइल पर प्राप्‍त हो जाएगा। बता दें कि 12वीं का रिजल्‍ट SMS पर जारी नहीं किया गया था।

    09:46 (IST)29 Jul 2020
    Maharashtra Board SSC Result 2020: रद्द कर दी गई थीं परीक्षाएं

    महाराष्ट्र सरकार ने शेष SSC यानी कक्षा 10वीं परीक्षाओं को रद्द करने का फैसला किया था। HSC यानी कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा सफलतापूर्वक आयोजित की गई थी। साथ ही राज्य सरकार ने कक्षा 9 और 11 की परीक्षाओं को रद्द करने का भी फैसला किया था।

    08:41 (IST)29 Jul 2020
    Maharashtra Board SSC Result 2020: इतने छात्रों ने इस वर्ष दी है परीक्षा

    महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं की परीक्षा के रिजल्‍ट आधिकारिक वेबसाइट mahahsscboard.maharashtra.gov.in तथा mahresult.nic.in पर जारी किए जाएंगे। इस वर्ष की परीक्षा में हायर सेकेण्‍डरी लेवल में 13 लाख तथा सीनियर सेकण्‍डरी लेवल में 17 लाख छात्रों ने परीक्षा दी है। बोर्ड 12वीं के रिजल्‍ट पिछले सप्‍ताह जारी कर चुका है तथा अब 10वीं के रिजल्‍ट जारी करने के लिए तैयार है।

    07:54 (IST)29 Jul 2020
    Maharashtra Board SSC Result 2020: कितने नंबर लाने पर होंगे पास

    परीक्षा में पास होने के लिए उम्मीदवारों को थ्योरी पेपर में न्यूनतम 20 प्रतिशत नंबर स्‍कोर करने के अलावा कुल 35 प्रतिशत नंबर पूरे सब्‍जेक्‍ट में स्‍कोर करने होंगे। हालांकि, फेल छात्रों को ग्रेस मार्क्‍स दिए जाने का भी प्रावधान है।

    07:36 (IST)29 Jul 2020
    Maharashtra Board SSC Result 2020: रिजल्‍ट चेक करने के स्‍टेप्स

    स्‍टेप 1: उम्मीदवार अपने महाराष्ट्र बोर्ड के परीक्षा परिणाम चेक करने के लिए mahahsscboard.maharashtra.gov.in, mahresult.nic.in पर जाएं।
    स्‍टेप 2: होमपेज पर, 'Maharashtra Board SSC Result 2020' का लिंक एक्टिव हो जाएगा।
    स्‍टेप 3: छात्रों को अपने स्कोरकार्ड की जांच करने के लिए अपने महाराष्ट्र बोर्ड परीक्षा रोल नंबर और माता का पहला नाम दर्ज करना होगा।
    स्‍टेप 4: अब स्क्रीन पर अपका रिजल्ट खुल जाएगा।

    07:11 (IST)29 Jul 2020
    Maharashtra Board SSC Result 2020: पिछले वर्ष ये रहा था रिजल्‍ट

    पिछले वर्ष महाराष्‍ट्र बोर्ड 10वीं की परीक्षा में 77.10 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे। लड़कियों का प्रदर्शन लड़कों से अच्छा रहा था। लड़कियां 82.82% और लड़के 72.18% पास हुए थे। महाराष्ट्र बोर्ड द्वारा रिजल्ट की सही जानकारी महाराष्ट्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mahahsscboard.maharashtra.gov.in पर ही पब्लिश की जाएगी। अफवाहों से गुमराह होने से बचने के लिए, सभी छात्रों और अभिभावकों को सूचित किया जाता है कि वे केवल महाराष्ट्र बोर्ड द्वारा आधिकारिक घोषणाओं पर भरोसा करें।

    06:47 (IST)29 Jul 2020
    Maharashtra Board SSC Result 2020: कब हुए थे एग्‍जाम

    महाराष्ट्र बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड ने इस साल SSC की परीक्षा 3 मार्च 2020 से 23 मार्च 2020 के मध्य सफलता पूर्वक पूरी करायी थी और HSC की परीक्षा 18 फरवरी 2020 से 18 मार्च 2020 के बीच कराई गई थी।