Maharashtra TET 2019 Online Application Form: महाराष्ट्र राज्य परीक्षा परिषद (Maharashtra State Council of Examination, MSCE) ने महाराष्ट्र शिक्षक पात्रता परीक्षा (Maharashtra Teacher Eligibility Test 2019) के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। महाराष्ट्र टीईटी के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 08 नवंबर 2019 से शुरू हो चुकी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार एमएससीई की आधिकारिक वेबसाइट Mahatet.in पर जाकर ऑफिशियल नोटिफिकेशन के आधार पर एप्लीकेशन सब्मिट कर सकते हैं। महाटीईटी 2019 के लिए रजिस्ट्रेशन, एप्लीकेशन और एग्जाम फीस जमा करने की पूरी प्रक्रिया की आखिरी तारीख 28 नवंबर तक है। आइए जानते हैं कैसे करें अप्लाई और बाकी जरूरी जानकारी।

MAHA TET 2019 पेपर-1 और पेपर-1 का आयोजन 19 जनवरी, 2020 को किया जाएगा, जिसके एडमिट कार्ड 4 जनवरी 2019 के बाद कभी भी अपलोड किए जा सकते हैं। एडमिट कार्ड एमएससीई की आधिकारिक वेबसाइट Mahatet.in पर जारी किए जाएंगे। पेपर-1 और 2 की परीक्षा दो शिफ्ट में होगी। पेपर-1 का एग्जाम पहली शिफ्ट में होगा, जो सुबह 10.30 बजे शुरू हो जाएगा। वहीं पेपर-2 की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शुरू होगी।

जानें कैसे करें ऑनलाइन अप्लाई: महाराष्ट्र टीईटी 2019-20 के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए एमएससीई की आधिकारिक वेबसाइट mahatet.in पर जाएं। होम पेज पर ‘New Registration’ (नवीन नंदनी) पर क्लिक करें। अब एक निर्देश पेज खुलेगा, उसके नीचे स्थित चेक बॉक्स को क्लिक करें और ‘New Registration’ पर क्लिक करें। इसके बाद अपनी पर्सनल डिटेल और और संपर्क विवरण दर्ज करें। सबमिट’ बटन पर क्लिक करें और एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए आगे बढ़ें। जरूरी जानकारी दर्ज करें और फोटोग्राफ, हस्ताक्षर की स्कैन की गई फोटो अपलोड करें। इसके बाद कैटेगरी के हिसाब से मांगे गए शुल्क का भुगतान करें। आखिर में अपना फॉर्म सबमिट करें।