Maharashtra Board SSC 10th Result 2024: महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं का परिणाम 27 मई को जारी किया जाएगा। महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (MHBSHSE) ने एक आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर रिजल्ट (Maharashtra Board SSC Result 2024) की तारीख का ऐलान कर दिया है। बोर्ड के ऑफिशियल नोटिफिकेशन के मुताबिक, महाराष्ट्र 10वीं बोर्ड का परीक्षा परिणाम (Maharashtra SSC Result 2024) 27 मई 2024, सोमवार को सुबह 11 बजे घोषित किया जाएगा। रिजल्ट की घोषणा प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से होगी।

MAHARASHTRA BOARD 10TH RESULT DIRECT LINK

इन वेबसाइट्स पर देखें रिजल्ट

जिन स्टूडेंट्स ने इस साल 10वीं की परीक्षा दी है वह बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट mahahsscboard.in और mahresult.nic.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इन वेबसाइट्स के अलावा स्टूडेंट्स sscresult.mkcl.org, और results.digilocker.gov.in पर भी परिणाम देख सकते हैं। इन वेबसाइट्स पर स्टूडेंट्स अपने रोल नंबर और रोल कोड का इस्तेमाल करके स्कोरकार्ड चेक कर सकते हैं।

स्टूडेंट्स के लिए 1 बजे एक्टिव होगा लिंक

बता दें कि बोर्ड के अधिकारी 10वीं के रिजल्ट की घोषणा 11 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से करेंगे, लेकिन स्टूडेंट्स के लिए ऑफिशियल वेबसाइट्स पर परिणाम का लिंक 1 बजे एक्टिव किया जाएगा। इस साल महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं की परीक्षा 1 मार्च से 26 मार्च के बीच आयोजित हुई थी। करीब 17 लाख स्टूडेंट्स ने इस साल 10वीं के एग्जाम दिए थे। परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गई थी। पहली शिफ्ट सुबह 11 बजे से दोपहर 2:10 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 बजे से शाम 5:10 बजे तक थी।