Maharashtra Board MSBSHSE HSC 12th Result 2019 declared LIVE Updates: महाराष्ट्र बोर्ड आज अपना 12वीं HSE का रिजल्ट जारी कर दिया है। प्रेस कॉन्फ्रेंस करके रिजल्ट जारी किया गया। जिन स्टूडेंट्स ने एग्जाम दिए थे वह अपना रिजल्ट बोर्ड की वेबसाइट के अलावा थर्ड पार्टी वेबसाइट्स पर भी चेक कर पाएंगे। रिजल्ट आज (28 मई, 2019) घोषित किया गया। महाराष्ट्र बोर्ड ने 12वीं परीक्षा परिणाम की घोषणा 28 मई को दोपहर 11 बजे की। एमएसबीएसएचएसई 12वीं परीक्षा के लिए 14.9 लाख स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन करवाया था। बोर्ड ने इनविजिलेटर के रूप में काम करने और मूल्यांकन प्रक्रिया में भाग लेने के लिए 30,000 से 40,000 शिक्षकों को अपॉइंट किया गया था।

Maharashtraeducation.com, Maharashtra Board HSC 12th Result 2019: Check here

महाराष्ट्र बोर्ड ने सीसीटीवी निगरानी सहित बोर्ड परीक्षा में धोखाधड़ी रोकने के लिए भी कई तरीके अपनाए थे। परीक्षा के दिन धारा 144 लगाई गई और इनविजिलेटर की संख्या भी बढ़ाई गई थी। स्टूडेंट्स यहां क्लिक करके सीधे अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इसके अलावा स्टूडेंट्स बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mahresult.nic.in, hscresult.mkcl.org, result.mkcl.org, mh-hsc.ac.in, results.gov.in, maharashtraeducation.com पर अपना रिजल्ट चेक कर पाएंगे। साथ ही SMS से भी रिजल्ट चेक करने का ऑप्शन स्टूडेंट्स के पास होगा।

Maharashtra Board HSC 12th Result 2019: Check Here

Live Blog

Maharashtra Board HSC Result 2019 @Mahresult.nic.in, maharashtraeducation.com LIVE Updates:

Highlights

    19:39 (IST)28 May 2019
    इन जिलों में आयोजित हुई थी परीक्षा

    मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, महाराष्ट्र में नौ जिलों, पुणे, नागपुर, औरंगाबाद, मुंबई, कोल्हापुर, अमरावती, नाशिक, लातूर और कोंकण में परीक्षा के लिए 10 लाख से अधिक उम्मीदवार उपस्थित हुए थे।

    19:26 (IST)28 May 2019
    ये रहा है महाराष्‍ट्र बोर्ड 12वीं का रिजल्‍ट

    कुल अभ्‍यर्थी: 14,21,936
    पास प्रतिशत: 85.88%
    लड़कियों का रिजल्‍ट: 90.25%
    लड़कों का रिजल्‍ट: 82.40%

    18:30 (IST)28 May 2019
    साइंस स्‍ट्रीम रहा सबसे आगे

    महाराष्‍ट्र बोर्ड 12वीं के रिजल्‍ट आज जारी किए गए हैं। स्‍ट्रीम वाइस रिजल्‍ट इस प्रकार हैं।
    साइंस: 92.04%
    आर्ट्स: 76.28%
    कॉमर्स: 88.28%

    18:05 (IST)28 May 2019
    नकल रोकने को उठाए गए थे सख्‍त कदम

    महाराष्ट्र बोर्ड ने सीसीटीवी निगरानी सहित बोर्ड परीक्षा में धोखाधड़ी पर अंकुश लगाने के लिए कई उपायों को अपनाया। इसमें परीक्षा के दिन धारा 144 लगाना और इंविजिलेटर की संख्‍या बढ़ाना शामिल है।

    17:39 (IST)28 May 2019
    सीट नंबर और मां के नाम से चेक कर सकते हैं रिजल्‍ट

    रिजल्‍ट चेक करने का लिंक वेबसाइट के होमपेज पर लाइव कर दिया गया है। छात्र अपने सीट नंबर और माता के नाम दर्ज कर अपना रिजल्‍ट चेक कर सकते हैं।

    17:10 (IST)28 May 2019
    ये है रिजल्‍ट चेक करने का डायरेक्‍ट लिंक

    रिजल्‍ट तुरंत चेक करने के लिए ये लिंक विजिट करें
    https://hscresult.mkcl.org/

    16:34 (IST)28 May 2019
    इन स्‍टेप्‍स को करें फॉलो

    स्‍टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट maharashtraeducation.com अथवा mahresult.nic.in पर जाएँ।
    स्‍टेप 2: होमपेज पर दिख रहे रिजल्‍ट पर क्लिक करें।
    स्‍टेप 3: अगले पेज पर, अपनी रजिस्‍ट्रेशन की डीटेल दर्ज करें।
    स्‍टेप 4: सबमिट पर क्लिक करें और अगले पृष्ठ पर अपना रिजल्‍ट चेक करें।
    स्‍टेप 5: भविष्य के संदर्भ के लिए रिजल्‍ट की एक कॉपी डाउनलोड कर लें।

    16:04 (IST)28 May 2019
    इतने शिक्षकों ने जांची हैं कॉपियां

    इस साल HSC परीक्षाओं के लिए 14 लाख से अधिक छात्रों ने पंजीकरण कराया था। बोर्ड ने पर्यवेक्षक के रूप में काम करने और मूल्यांकन प्रक्रिया में भाग लेने के लिए 30,000 से 40,000 शिक्षकों को नियुक्त किया था।

    15:34 (IST)28 May 2019
    सबसे शानदार रहा है साइंस का रिजल्‍ट

    महाराष्‍ट्र बोर्ड 12वीं का रिजल्‍ट आज जारी किया गया है। जारी रिजल्‍ट के अनुसार, साइंस का रिजल्ट 92.04 फीसदी रहा है। इसके बाद कॉमर्स का रिजल्ट 88.28 फीसदी और आर्ट्स का रिजल्ट 76.28 फीसदी रहा है।

    14:08 (IST)28 May 2019
    MSBSHSE Maharashtra HSC Result 2019: यूं कर सकेंगे चेक

    1) mahresult.nic.in पर जाएं।
    2) HSC Examination Result 2019 के लिंक पर क्लिक करें।
    3) अपना रोल नंबर डालें और साथ ही माता का नाम लिखें।
    4) view result के लिंक पर क्लिक करें।
    5) आपका रिजल्ट सामने आ जाएगा। इसका प्रिंट आउट ले लें।

    13:27 (IST)28 May 2019
    जानिए कुल कितने स्टूडेंट्स हुए पास

    एमएसबीएसएचएसई 12वीं परीक्षा के इस रिजल्ट में 85.88% प्रतिशत छात्र-छात्राओं ने बाजी मारी है। जिसमें 90.25% फीसदी लड़कियां पास हुई हैं. दूसरी ओर 82.40% प्रतिशत लड़कों ने मैदान मारा है।

    13:12 (IST)28 May 2019
    यहां देखिए आपके कितने नंबर आए

    Maharashtra Board की ऑफिशियल वेबसाइट mahresult.nic.in पर hsc result 2019 दिन में एक बजे के बाद देखे जा सकते हैं। इस बार maharashtra board hsc परीक्षा में 14 लाख स्टूडेंट रजिस्टर्ड थे। जिन स्टूडेंट ने इस साल क्लास 12 की परीक्षा दी है, वह अपने रिजल्ट के बारे में सारी जानकारि‍यां बोर्ड की वेबसाइट से पा सकते हैं।

    13:10 (IST)28 May 2019
    लड़कियों ने मारी बाजी

    रिजल्ट में इस बार भी लड़कियों का पास प्रतिशत लड़कों से ज्यादा रहा है. इस साल लड़कों के परिणाम की तुलना में 7.85% ज्यादा लड़कियां पास हुई हैं.

    12:58 (IST)28 May 2019
    Maharashtra Board HSC Result 2019: इतने स्टूडेंट्स हुए पास

    14,23,503 स्टूडेंट्स ने एग्जाम दिए थे। जिसमें से 12,21,1159 स्टूडेंट्स पास हो गए हैं। महाराष्ट्र बोर्ड ने 12वीं के एग्जाम फरवरी से मार्च के बीच कराए थे।

    12:16 (IST)28 May 2019
    ऐसा रहा है रिजल्ट

    स्ट्रीम वाइज रिजल्ट की बात करें तो साइंस का रिजल्ट 92.04 फीसदी रहा है। वहीं कॉमर्स का रिजल्ट 88.28 फीसदी और आर्ट्स का रिजल्ट 76.28 फीसदी रहा है।

    11:47 (IST)28 May 2019
    Maharashtra Board HSC Result 2019: 82.40 फीसदी लड़के पास

    इस साल फिर से पास प्रतिशत 88.81 प्रतिशत के मुकाबले 85.88 फीसदी के साथ लगभग तीन प्रतिशत कम हो गया है। जिलों में नागपुर ने सबसे खराब प्रदर्शन किया जबकि कोंकण ने 93.30 प्रतिशत के साथ सबसे अच्छा प्रदर्शन किया। इस साल भी 90.25 प्रतिशत लड़कियों ने जबकि 82.40 प्रतिशत लड़के पास हुए हैं।

    11:26 (IST)28 May 2019
    Maharashtra Board HSC Result 2019: इतने फीसदी रहा रिजल्ट

    Maharashtra State Board of Secondary and Higher Secondary Education (MSBSHSE) ने 12वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी कर दिया है। इस साल का पासिंग पर्सेंटेज 85.88 फीसदी रहा है।

    11:05 (IST)28 May 2019
    236 ट्रांसजेंडर्स ने कराया था रजिस्ट्रेशन

    इस बार 236 ट्रांसजेंडर्स ने आधिकारिक तौर पर परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया था। पंजीकृत छात्रों में 3,35,000 स्टूडेंट्स मुंबई डिविजन से हैं। इस रीजन में ठाणे, रायगढ़, पालघर शामिल हैं। मुंबई रीजन में रजिस्टर्ड स्टूडेंट्स में 54,056 आर्ट्स से, साइंस से 91178, कॉमर्स से 185774, एमसीवीसी (वोकेश्नल) से 4,420 स्टूडेंट्स हैं।

    10:37 (IST)28 May 2019
    88.41 फीसदी था पिछले साल का रिजल्ट

    स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट http://www.maharashtraeducation.com , mahresult.nic.in और mahahsscboard.maharashtra.gov.in पर चेक कर सकते हैं। पिछली बार MSBSHSE HSC रिजल्ट 88.41 फीसदी रहा था। पिछली बार परीक्षा में 14,18,645 परीक्षार्थी शामिल हुए थे।

    10:19 (IST)28 May 2019
    MSBSHSE Maharashtra HSC Result 2019: यूं कर सकेंगे चेक

    1) mahresult.nic.in पर जाएं।
    2) HSC Examination Result 2019 के लिंक पर क्लिक करें।
    3) अपना रोल नंबर डालें और साथ ही माता का नाम लिखें।
    4) view result के लिंक पर क्लिक करें।
    5) आपका रिजल्ट सामने आ जाएगा। इसका प्रिंट आउट ले लें।

    10:07 (IST)28 May 2019
    धोखाधड़ी रोकने के लिए किए गए थे ये उपाय

    महाराष्ट्र बोर्ड ने सीसीटीवी निगरानी सहित बोर्ड परीक्षा में धोखाधड़ी रोकने के लिए भी कई उपायों को अपनाया, परीक्षा के दिन धारा 144 लगाई।

    09:58 (IST)28 May 2019
    स्टूडेंट्स के लिए रखे गए थे काउंसलर

    साथ ही, छात्रों को परीक्षा के तनाव और अंतिम समय के प्रश्नों से निपटने में मदद करने के लिए, मुंबई मंडल ने हेल्पलाइन नंबरों की एक सूची जारी की, जहां रोजाना सुबह 9 से शाम 7 बजे तक छात्रों के सवालों के जवाब के लिए काउंसलर की नियुक्ति की गई थी।

    09:50 (IST)28 May 2019
    Maharashtra Board HSC Result 2019 @Mahresult.nic.in: आवेदन के 15 दिनों के भीतर ही आ जाएगा रीवैल्युएशन का रिजल्ट

    आप पेपर की फोटोकॉपी प्राप्त करने के पांच दिनों के भीतर एक या अधिक पेपर के लिए पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन कर सकते हैं। आपके स्कूल/कॉलेज का एक रिकमंडेशन लैटर जरूरी है। प्रत्येक पेपर के लिए, आपको फोटोकॉपी के लिए 400 रुपये और पुनर्मूल्यांकन के लिए 300 रुपये का भुगतान करना होगा। बोर्ड का दावा है कि आवेदन के 15 दिनों के भीतर पुनर्मूल्यांकन परिणाम घोषित किया जाएगा।