Maharashtra HSC Result 2018, MSBSHSE Board HSC 12th Result 2018: महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन यानी MSBSHSE ने बुधवार 30 मई को HSC यानी 12वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे जारी कर दिेए। नतीजे दोपहर 1 बजे वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे। छात्र-छात्राएं दोपहर 1 बजे नतीजे देख सकते हैं। बता दें इस वर्ष यानी सेशन 2018 की हायर सेकेंडरी बोर्ड परीक्षा में तकरीबन 14 लाख विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया था। परीक्षा 21 फरवरी से 20 मार्च 2018 तक आयोजित हुई थी। चलिए जानते हैं स्टूडेंट्स कैसे अपने रिजल्ट देख सकते हैं। नतीजे आप तीन माध्यम, ऑनलाइन, एसएमएस और स्मार्टफोन ऐप्स की मदद से देख सकते हैं। सबसे पहले जानते हैं ऑनलाइन तरीका। विभिन्न वेबसाइट्स पर विजिट कर आप अपने रिजल्ट हासिल कर सकते हैं।
नतीजे आप mahresult.nic.in, maharashtraeducation.com, results.nic.in और results.mkcl.org पर देख सकते हैं। किसी भी एक वेबपोर्टल पर लॉगइन करें। रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें। अपना रोल नंबर सबमिट करते ही नतीजे आपकी स्क्रीन पर खुल जाएंगे। यह तो हुआ ऑनलाइन तरीका। अब जानते हैं एसएमएस के जरिए नतीजे चेक करने का तरीका। एसएमएस पर रिजल्ट देखना आसान है। इसके लिए Idea, Vodafone, Reliance, Tata, BSNL यूजर्स 57766, 58888111 पर एसएमएस कर अपने रिजल्ट देख सकते हैं। वहीं नतीजे आप ऐप के जरिए भी देख सकते हैं।
Maharashtra HSC Result 2018 out today at www.mahresult.nic.in LIVE UPDATES
ऐप से नतीजे देखने के लिए एंड्रॉइड स्मार्टफोन यूजर्स गूगल प्ले स्टोर से ऐप डाउनलोड कर सकते हैं। प्ले स्टोर पर रिजल्ट्स की विभिन्न ऐप्स उपलब्ध हैं। रेटिंग्स के हिसाब से कोई भी एक ऐप डाउनलोड करें। ऐप में अपना रोल नंबर रजिस्टर कराएं। नतीजे जारी होने पर आपको अपने स्मार्टफोन पर रिजल्ट अलर्ट मिल जाएगा और आप नतीजे देख सकते हैं। आपको बता दें गत वर्ष यानी सेशन 2017 का पासिंग पर्सेंटेज 89.50 फीसद था। वहीं 2016 में पासिंग पर्सेंटेज 86.60%, 2015 में 91.26% और 2014 में यह 90.03% रहा था।

