Maharashtra HSC 12th Supplementary Result 2018, MSBSHSE Board HSC 12th Supplementary Result 2018: Maharashtra State Board of Secondary and Higher Secondary Education (MSBSHSE) शुक्रवार (24 अगस्त) को 12वीं बोर्ड की सप्लिमेंट्री परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए। सप्लिमेंट्री परीक्षाएं जुलाई 2018 में हुई थीं। नतीजे दोपहर लगभग 1 बजे MSBSHSE की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए गए। अपने नतीजे आप mahresult.nic.in पर देख सकते हैं। चलिए सबसे पहले जानते हैं रिजल्ट चेक करने का तरीका। रिजल्ट देखने के लिए विजिट करें mahresult.nic.in पर। वेबसाइट पर आपको “Maharashtra 12th Supplementary Result 2018” टाइटिल से एक लिंक दिखाई देगा। लिंक पर क्लिक करें। क्लिक करने के बाद आपको अपनी डिटेल्स यानी अपना रोल नंबर सबमिट करना होगा। रोल नंबर सबमिट करते ही Maharashtra 12th Supplementary Result 2018 खुल जाएंगे। रिजल्ट डाउनलोड कर आप प्रिंट निकाल सकते हैं।
Maharashtra HSC 12th Supplementary Result 2018: घोषित हुए 12वीं कम्पार्टमेंट परीक्षा के नतीजे, ऐसे देखें
Maharashtra HSC 12th Supplementary Result 2018, MSBSHSE Board HSC 12th Supplementary Result 2018, www.mahresult.nic.in, www.maharashtraeducation.com: सप्लिमेंट्री परीक्षाएं जुलाई 2018 में हुई थीं। रिजल्ट देखने के लिए विजिट करें mahresult.nic.in पर।
Written by जनसत्ता ऑनलाइन
Updated:

Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा एजुकेशन समाचार (Education News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
First published on: 24-08-2018 at 10:53 IST
Highlights
तीन स्टूडेंट्स ने इस साल MSBSHSE HSC result 2018 में थर्ड पॉजीशन पर कब्जा किया था। बोर्ड में तीसरे स्थान पर चव्हाण धनश्री एकनाथ, साहू रितिका रामनरेश, आदित्य सुरेंद्रकुमार रहे हैं। इन तीनों के ही 650 में से 637 नंबर आए हैं।
Maharashtra HSC exam 2018 में अमोल दिलिप ने टॉप किया था। अमोल को 650 में से 642 नंबर मिले हैं। वहीं दूसरे नंबर पर अमित किसान रहे हैं। अमित के 650 में से 639 नंबर आए हैं।
HSC यानी 12वीं बोर्ड कम्पार्टमेंट परीक्षा के नतीजे देखने के लिए mahresult.nic.in पर जाएं। यहां पर आपको "Latest Announcement - HSC Examination Result July 2018" लिंक दिखेगा। इस लिंक पर क्लिक करें। मांगी गई डिटेल्स यानी अपना रोल नंबर और अपनी मां का पहला नाम डालें। ये डिटेल्स सबमिट करते ही रिजल्ट खुल जाएगा।
बोर्ड ने HSC यानी 12वीं बोर्ड कम्पार्टमेंट परीक्षा के नतीजों की घोषणा कर दी है। नतीजे अब आप mahresult.nic.in पर देख सकते हैं।
इस साल का कुल पास प्रतिशत 88.41% रहा। इनमें 5486 उम्मीदवार 90% से ज्यादा नंबरों के साथ पास हुए हैं। पिछले साल यानी 2017 में कुल 17,57,140 छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे, जिनमें से केवल 15,06,486 छात्रों पास हुए थे। 2017 का कुल पासिंग परसेंटेज 85.73% था।
इस साल 12वीं में लड़कियों का पासिंग परसेंटेज 92.36 फीसदी रहा जबकि 85.23 फीसदी लड़कों ने परीक्षा पास ली। सबसे ज्यादा कोनकान जिले का पासिंग परसेंटेज रहा, जहां पर 12वीं में 94.85 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं।
जहां ओवरऑल पासिंग परसेंटेज 88.41 फीसदी रहा वहीं साइंस स्ट्रीम में 95.85 फीसदी स्टूडेंट्स, आर्ट्स स्ट्रीम में 78.93 फीसदी और कॉमर्स स्ट्रीम में 89.50 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए।
MSBSHSE ने HSC यानी 12वीं के नतीजे 30 मई 2018 को जारी कर दिए थे। 12वीं की परीक्षा में 14,16,986 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे जिनमें से 12,52,817 ने परीक्षा पास कर ली। पासिंग परसेंटेज 88.41 फीसदी था।