Maharashtra Board SSC 10th Result 2020: महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (MSBSHSE), पुणे ने आज कक्षा 10वीं की परीक्षा के रिजल्‍ट जारी कर दिए हैं। इस वर्ष की परीक्षा में शामिल हुए 17 लाख से अधिक छात्र अपना रिजल्‍ट आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं। छात्र अपना रिजल्‍ट अपने रोल नंबर की मदद से आधिकारिक वेबसाइट mahresult.nic.in, maharashtraeducation.com, और mahahsscboard.maharashtra.gov.in पर चेक कर सकते हैं। अन्‍य थर्ड पार्टी रिजल्ट होस्टिंग वेबसाइट पर भी रिजल्‍ट जारी किया गया है। वेबसाइट के होमपेज पर ही रिजल्‍ट चेक करने का लिंक लाइव किया गया है।

Maharashtra SSC Result 2020 LIVE Updates: Check Here

महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं का रिजल्‍ट 16 जुलाई को घोषित किया गया था और अब बोर्ड 10वीं का रिजल्‍ट आज 29 जुलाई को जारी किया गया है। रिजल्‍ट चेक करने का लिंक दोपहर प्रेस कांफ्रेंस के बाद से लाइव हो गया है। पिछले साल 10वीं का रिजल्‍ट बेहद कम रहा था इसलिए इस वर्ष का रिजल्‍ट पिछली बार से बहुत बेहतर रहा है। 10वीं का भूगोल का पेपर मार्च महीने में लागू देशव्‍यापी लॉकडाउन के कारण आयोजित नहीं किया जा सका था और बाद में रद्द कर दिया गया था। रिजल्‍ट से जुड़ी ताजा अपडेट्स के लिए छात्र हमारे साथ बने रहें।

Maharashtra Board 10th Result 2020 LIVE Updates: Check Here

Live Blog

Highlights

    16:32 (IST)29 Jul 2020
    15,75,103 छात्र पास, 95.30% रहा रिजल्ट

    इस साल एसएससी की परीक्षा देने वाले कुल छात्रों की संख्या - 15,84,264

    कुल पास हुए छात्रों की संख्या - 15,75,103

    कुल मिलाकर पास प्रतिशत - 95.30%

    16:09 (IST)29 Jul 2020
    Maharashtra Board SSC Result 2020, Mahresult.nic.in LIVE Updates: जिलेवार रिजल्ट, ये हैं टॉप-5

    कोंकण: 98.77%

    पुणे: 97.34%

    नागपुर: 93.84%

    अमरावती: 95.14%

    लातूर: 93.09%

    औरंगाबाद: 92%

    15:34 (IST)29 Jul 2020
    98.77% के साथ के साथ 36 जिलों में कोंकण टॉप पर

    महाराष्ट्र बोर्ड ने SSC परिणामों में इस वर्ष महाराष्ट्र के 36 जिलों में से, कोंकण 98.77% के साथ टॉपर के रूप में उभरा है।

    15:04 (IST)29 Jul 2020
    Maharashtra Board SSC Result 2020, Mahresult.nic.in LIVE Updates: लिंक एक्टिव

    महाराष्ट्र बोर्ड ने SSC परिणामों को अपनी आधिकारिक वेबसाइटों के साथ-साथ भागीदारी वाली वेबसाइटों पर भी अपलोड किया है। छात्र अब अपने महाराष्ट्र एसएससी परिणाम 2020 को पोर्टलों पर और एसएमएस सेवाओं के माध्यम से भी देख सकते हैं।

    14:29 (IST)29 Jul 2020
    Maharashtra Board SSC Result 2020: डिफरेंटली ऐबल्‍ड छात्रों का रिजल्‍ट

    जिन डिफरेंटली ऐबल्‍ड छात्रों ने परीक्षा के लिए रजिस्‍ट्रेशन कराया था, उनमें से 92.73 प्रतिशत ने परीक्षा पास की है।

    14:07 (IST)29 Jul 2020
    Maharashtra Board SSC Result 2020: रीइवेल्‍युएशन के लिए कर सकते हैं अप्‍लाई

    रीइवेल्‍युएशन के लिए, छात्रों को 30 जुलाई से 8 अगस्त के बीच आवेदन करना होगा, जबकि उत्तर पुस्तिकाओं की फोटोकॉपी प्राप्त करने के लिए छात्र 30 जुलाई से 18 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं।

    13:49 (IST)29 Jul 2020
    Maharashtra Board SSC Result 2020: कोंकण जिला रहा है टॉप पर

    बोर्ड के चेयरपर्सन शकुंतले काले ने कहा कि नौ डिवीजनों में से, कोंकण जिला 98.77 प्रतिशत के साथ शीर्ष पर है और औरंगाबाद डिवीजन 92 प्रतिशत के साथ सबसे नीचे है।

    13:30 (IST)29 Jul 2020
    Maharashtra Board SSC Result 2020: शिक्षा मंत्री ने दी छात्रों को बधाई

    राज्‍य शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने रिजल्‍ट जारी होने पर छात्रों को बधाई दी है।

    13:07 (IST)29 Jul 2020
    Maharashtra Board SSC Result 2020: कहां चेक करें रिजल्‍ट

    छात्र आधिकारिक वेबसाइट mahresult.nic.in, sscresult.mkcl.org और maharashtraed.com पर विजिट कर अपना रिजल्‍ट चेक कर सकते हैं। बोर्ड ने रिजल्‍ट आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया है।

    12:54 (IST)29 Jul 2020
    Maharashtra Board SSC Result 2020: बोर्ड ने जारी किए रिजल्‍ट

    बोर्ड ने रिजल्‍ट जारी कर दिया है जिसके अनुसार इस वर्ष 95.30 प्रतिशत छात्र परीक्षा में पास हुए हैं। यह पिछले साल के रिजल्‍ट से कहीं बेहतर है।

    12:47 (IST)29 Jul 2020
    Maharashtra Board SSC Result 2020: कितने नंबर लाने पर होंगे पास

    परीक्षा में पास होने के लिए उम्मीदवारों को थ्योरी पेपर में न्यूनतम 20 प्रतिशत नंबर स्‍कोर करने के अलावा कुल 35 प्रतिशत नंबर पूरे सब्‍जेक्‍ट में स्‍कोर करने होंगे। हालांकि, फेल छात्रों को ग्रेस मार्क्‍स दिए जाने का भी प्रावधान है।

    12:29 (IST)29 Jul 2020
    Maharashtra Board SSC Result 2020: इतने छात्रों का रिजल्‍ट होना है जारी

    रिजल्‍ट आधिकारिक वेबसाइट mahresult.nic.in तथा mahahsscboard.maharashtra.gov.in पर उपलब्ध होगा। इस साल राज्य में लगभग 15.05 लाख छात्र HSC परीक्षा में शामिल हुए थे जिनका रिजल्‍ट अब जारी होना है।

    11:30 (IST)29 Jul 2020
    Maharashtra Board SSC Result 2020: कहां चेक कर सकेंगे रिजल्‍ट

    जो छात्र महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं की परीक्षाओं में उपस्थित हुए हैं, वे रिजल्‍ट घोषित होने के बाद ऑनलाइन चेक कर सकेंगे। बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट maharesult.nic.in है जिसपर रिजल्‍ट लाइव कर दिया जाएगा।