Maharashtra Board MSBSHSE SSC 10th Result 2019: Maharashtra State Board of Secondary and Higher Secondary Education (MSBSHSE) आज Senior Secondary Certificate (SSC) का रिजल्ट जारी कर दिया है। जिन स्टूडेंट्स ने इसके लिए एग्जाम दिए थे वह अपना रिजल्ट (Maharashtra Board SSC Result) आधिकारिक वेबसाइट mahresult.nic.in, mahahsscboard.maharashtra.gov.in पर 1 बजे चेक कर पाएंगे। 10वीं की परीक्षा में 17 लाख स्टूडेंट्स से ज्यादा स्टूडेंट्स बैठे थे, ऐसे में रिजल्ट जारी होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट क्रैश हो सकती है। आधिकारिक वेबसाइट क्रैश होने पर स्टूडेंट्स थर्ड पार्टी वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर पाएंगे।
जिन स्टूडेंट्स ने इसके एग्जाम दिए थे वह अपना रिजल्ट SMS से भी चेक कर पाएंगे। स्टूडेंट्स यहां क्लिक करके अपने मोबाइल पर रिजल्ट चेक कर सकते हैं। SMS से रिजल्ट चेक करने के लिए अपने फोन के मैसेज बॉक्स में जाकर MHSSC लिखें स्पेस के बाद अपना सीट नंबर डालें और 57766 पर सेंड कर दें। कुछ ही सेकंड में रिजल्ट आ जाएगा।
Maharashtra Board SSC Result 2019: Check result Here
Highlights
- पुणे - 82.48 फीसदी
- मुंबई - 77.04 फीसदी
- नागपुर - 67.27 फीसदी
- अमरावती - 71.98 फीसदी
- लातूर - 72.87 फीसदी
- नासिक - 77.58 फीसदी
- औरंगाबाद - 75.20 फीसदी
- कोल्हापुर - 86.58 फीसदी
- कोकण - 88.38 फीसदी
महाराष्ट्र बोर्ड ने इस साल 28 मई को 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया था। फरवरी-मार्च महीने में हुई 12वीं की परीक्षा में 90.25 प्रतिशत लड़कियां सफल रहीं, जबकि लड़कों की सफलता का प्रतिशत 82.40 रहा। इस वर्ष कुल 85.88 प्रतिशत विद्यार्थी सफल रहे। परीक्षा के लिए 14,23,503 विद्यार्थियों ने पंजीयन कराया था। इनमें से 14,21,936 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे और 12,21,159 ने सफलता हासिल की थी। विज्ञान संकाय में 92.60 छात्र विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए, जबकि कला और वाणिज्य संकाय में यह प्रतिशत क्रमश: 76.45 और 88.28 रहा था।
छात्र अपने मोबाइल पर SMS के जरिए भी रिजल्ट मंगा सकते हैं। BSNL के सब्सक्राइबर MHSSC <स्पेस> <शीट नंबर> लिखकर 57766 पर भेजें।
बोर्ड की ओर से मिली जानकारी के अनुसार रिजल्ट आने के बाद जो छात्र अपनी कॉपी को रीचेक यानी दोबारा मूल्यांकन करवाना चाहते हैं तो वो 10 जून से 19 जून तक इसके लिए आवेदन करें। इससे पहले उन्हें अपनी मार्कशीट की फोटोकॉपी के लिए अप्लाई करना होगा। स्टूडेंट सोमवार 10 जून से 19 जून तक अप्लाई कर सकते हैं।
- mahresult.nic.in
- results.nic.in
- results.maharashtraeducation.com
बोर्ड के अधीन जितने क्षेत्र हैं, उनमें कोंकण का सबसे ज्यादा 88.38 फीसदी पास पर्सेंटेज है। बता दें कि इस साल SSC के रिजल्ट में गिरावट आई है। पिछले साल पास पर्सेंटेज 89.41 फीसदी था जो इस साल 77.10 फीसदी रह गया है। वहीं नागपुर जिले का रिजल्ट सबसे खराब रहा। यहां 67.27 फीसदी स्टूडेंट्स ही पास हो सके हैं।
महाराष्ट्र बोर्ड में इस साल 20 छात्रों को 100 फीसदी मार्क्स मिले हैं। वहीं 25941 स्टूडेंट्स के 90 फीसदी मार्क्स आए हैं।
पिछले साल लड़कियों का पास पर्सेंटेज 91.17 फीसदी और लड़कों का पास पर्सेंटेज 87.27 फीसदी था।
इस परीक्षा में 17 लाख से अधिक छात्रों ने भाग लिया था। वहीं, अगर बीते साल की बात करें तो MSBSHSE ने आठ जून को रिजल्ट घोषित किया था, जिसमें 89.41 फीसदी छात्र
उत्तीर्ण हुए थे और कुल 14 लाख, 56 हजार, 203 छात्र पास हुए थे।
बोर्ड के अधीन जितने क्षेत्र हैं, उनमें कोंकण का सबसे ज्यादा 88.38 फीसदी पास पर्सेंटेज है। बता दें कि इस साल SSC के रिजल्ट में गिरावट आई है। पिछले साल पास पर्सेंटेज 89.41
फीसदी था जो इस साल 77.10 फीसदी रह गया है।
स्टेट बोर्ड ऑफ सेकंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (MSBSHSE) ने आज 10वीं कक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। कुल 77.10 फीसदी छात्र इस बार सफल रहे हैं। छात्र अपना रिजल्ट mahahsscboard.in, mahresults.nic.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
- सबसे पहले छात्र अपने मोबाइल फोन का SMS बॉक्स खोलें।
- उसके बाद RESULT टाइप कर स्पेस दें।
- फिर MHSSC टाइप करें और स्पेस देकर ROLL NUMBER डालें।
- अब 57766 पर सेंड कर दें।
- कुछ ही पलों में आपका रिजल्ट मोबाइल स्क्रीन पर होगा।
इस साल रिजल्ट में 82.82% के साथ लड़कियां, लड़कों से आगे निकल गई हैं। लड़कों का पास प्रतिशत 72.18 % रहा। हालांकि इस साल के रिजल्ट काफी गिरावट दर्ज की गई है। इसमें पिछले साल 89.41% के तुलना में इस साल 77.10% रहा। यानी करीब 12 फीसदी रिजल्ट में गिरावट दर्ज की गई।
स्टेप 1- सबसे पहले महाराष्ट्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mahresult.nic.in पर जाएं।
स्टेप 2- जिसके बाद 'SSC result 2019' लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3- अब वहां अपना रोल नंबर और अन्य जरूरी जानकारी भरें।
स्टेप 4- रिजल्ट स्क्रीन पर दिखने लगेगा।
स्टेप 5- भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें।
कोंकाण डिविजन टॉप पर रहा है। इस साल कुल 88.38 फीसदी यहां का पासिंग पर्सेंटेज रहा है। इसके अलावा नागपुर में सबसे कम 67.27 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं।
इस साल लड़कियों ने लड़कों से अच्छा पर्फोर्म किया है। इस साल कुल 82.82 फीसदी लड़कियां पास हुई हैं। वहीं 72.18 फीसदी लड़के पास हुए हैं। बोर्ड का रिजल्ट दोपहर 1 बजे वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा।
परीक्षा पास करने के लिए उम्मीदवारों को थ्योरी पेपर में न्यूनतम 20 प्रतिशत अंक प्राप्त करने के अलावा थ्योरी और प्रैक्टिकल में मिलाकर कुल 35 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे। पिछले वर्ष कुल पास प्रतिशत 89.41 प्रतिशत रहा था।
पिछले साल प कक्षा 10वीं के परिणाम 8 जून को ही जारी किए गए थे. जिसमें 89.41 फीसदी छात्र पास हुए थे. पिछले साल रिजल्ट की बड़ी बात यह है कि 125 छात्रों को 100 फीसदी मार्क्स मिले थे. वहीं 63,331 छात्रों को 90% से ज्यादा मार्क्स मिले थे.
mahahsscboard.maharashtra.gov.in, hscresult.mkcl.org, result.mkcl.org, mh-hsc.ac.in, results.gov.in, maharashtraeducation.com, examresults.net/maharashtra/, mahresult.nic.in
इससे पहले महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं के नतीजे घोषित किए गए थे। महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं का रिजल्ट 85.88% रहा था। 12वीं में कुल 14,21,936 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे जिनमें से 12,21,159 स्टूडेंट्स पास हुए थे।
SMS के जरिए रिजल्ट जानने के लिए मोबाइल में MHSSC लिखें। स्पेस के बाद अपना रोल नंबर डालें। इस SMS को 57766 में सेंड करें। इसके बाद एसएमएस के द्वारा आपके फोन पर रिजल्ट भेज दिया जाएगा।
इस बार Maharashtra SSC Exam में 15 लाख से अधिक उम्मीदवार शामिल हुए थे। महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं की परीक्षाएं इस साल मार्च में आयोजित की गई थीं। बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट mahresult.nic.in के अलावा http://www.mahahsscboard.maharashtra.gov.in पर भी महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं का रिजल्ट देखा जा सकता है।