Maharashtra Board MSBSHSE SSC 10th Result 2019 date: महाराष्ट्र बोर्ड SSC या कक्षा 10 का रिजल्‍ट, महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (MSBSHSE) द्वारा जल्‍द जारी किया जाने वाला है। रिजल्‍ट इसी सप्‍ताह जारी किए जाएंगे जिसकी आधिकारिक घोषणा जल्‍द की जाने वाली है। पिछले वर्षों में बोर्ड जून के पहले सप्‍ताह में परीक्षा के परिणाम जारी करता आया है जिसके आधार पर या अनुमान लगाया गया था कि महाराष्ट्र एसएससी के लिए परिणाम 10 जून को घोषित किया जाएगा। रिजल्‍ट 10जून से पहले ही आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जा सकता है। जारी करने से पहले बोर्ड द्वारा रिजल्‍ट घोषित करने की तिथि की सूचना जारी कर दी जाएगी।

बीते वर्षों में, महाराष्ट्र बोर्ड एक सप्‍ताह के अंतराल में 10वीं और 12वीं का रिजल्‍ट जारी करता रहा है। बता दें कि महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं का रिजल्‍ट 28 मई, 2019 को घोषित किया गया था, इसलिए यह अनुमान लगाया जा सकता है कि 10वीं के रिजल्‍ट 06 जून को घोषित किए जाएंगे। हालांकि, बोर्ड को रिजल्‍ट जारी करने की आधिकारिक तिथि की घोषित करना अभी बाकी है। रिजल्‍ट से जुड़ी हर अपडेट के लिए हमारे साथ बने रहिए।

Maharashtra SSC 10th Result 2019 date and time: Check Here

Live Blog

Highlights

    18:27 (IST)06 Jun 2019
    रिजल्ट से पहले जारी होगा ये नोटिफिकेश

    महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (MSBSHSE), पुणे महाराष्ट्र बोर्ड जल्द ही 10वीं क्लास के रिजल्ट जारी करने वाला है। बोर्ड रिजल्ट जारी करने से काफी पहले रिजल्ट डेट जारी करने की तारीख जारी करेगा। फिलहाल अभी तक इस बारे में कोई अपडेट नहीं आया है।

    17:26 (IST)06 Jun 2019
    महाराष्‍ट्र बोर्ड 12वीं का रिजल्ट रहा था सबसे अच्छा

    महाराष्‍ट्र बोर्ड 12वीं की परीक्षा में इस वर्ष 85.88% छात्र पास हुए थे। इनमें से 90.25% फीसदी लड़कियां और  82.40% फीसदी लड़कों ने मैदान मारा था।

    16:32 (IST)06 Jun 2019
    पिछले साल के परिणामों पर डालें नजर

    पिछले वर्ष 10वीं में कोंकण जिले के लिए पास प्रतिशत 96% रहा था, मुंबई के लिए पास प्रतिशत 90.41% और पुणे के लिए 92.08% था। सबसे कम पास प्रतिशत नागपुर के लिए दर्ज किया गया था जो 85 प्रतिशत था।

    15:42 (IST)06 Jun 2019
    बोर्ड सचिव ने रिजल्‍ट के संबंध में कही है ये जरूरी बात

    आज रिजल्‍ट जारी होने के सभी कयासों पर विराम लगाते हुए बोर्ड सचिव शकुंतला काले ने कहा कि अभी तक 10वीं के रिजल्‍ट जारी करने की तिथि तय नहीं की गई है। रिजल्‍ट समय पर जारी कर दिया जाएगा तथा सभी मीडिया हाउस रिजल्‍ट जारी होने की तिथि के संबंध में अनुमान न लगाएं।

    14:52 (IST)06 Jun 2019
    12वीं के रिजल्‍ट पर भी डाल लें एक नज़र

    महाराष्ट्र बोर्ड ने HSC या 12वीं के परीक्षा परिणाम की घोषणा 28 मई को की थी। 12वीं के छात्रों का रिजल्‍ट इस साल पिछली बार से गिरा है। 2018 में 88.41 फीसदी छात्र परीक्षा में पास हुए थे जबकि 2019 में 85.88 फीसदी छात्रों ने परीक्षा पास की है।

    14:37 (IST)06 Jun 2019
    पिछले माह जारी हो चुके हैं 12वीं के रिजल्‍ट

    महाराष्‍ट्र बोर्ड 12वीं कक्षा का रिजल्‍ट पिछले महीने 28 मई को जारी कर चुका है। बोर्ड सामान्‍य तौर पर एक सप्‍ताह के अंतर पर 12वीं और 10वीं का रिजल्‍ट जारी करता है। इससे ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि रिजल्‍ट आज घोषित किए जा सकते हैं।

    14:22 (IST)06 Jun 2019
    इन जिलों में हैं बोर्ड के विभाग

    MSBSHE हर साल महाराष्ट्र SSC कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा आयोजित करता है। बोर्ड के नौ विभाग हैं जो मुख्य रूप से पुणे, मुंबई, नासिक, औरंगाबाद, कोल्हापुर, नागपुर, लातूर, अमरावती और रत्नागिरी में स्थित हैं।

    13:50 (IST)06 Jun 2019
    स्‍कूलों से मिलेंगे सर्टिफिकेट और ओरिजिनल मार्कशीट

    इंटरनेट पर जारी रिजल्‍ट केवल छात्रों और अभिभावकों के चेक करने के लिए है, ओरिजिनल मार्कशीट और पासिंग सर्टिफिकेट छात्रों को अपने स्‍कूल से प्राप्‍त करने होंगे। रिजल्‍ट जारी होने के बाद मार्कशीट स्‍कूल से मिलनी शुरू हो जाएगी।

    13:38 (IST)06 Jun 2019
    पास होने को चाहिए होंगे इतने अंक

    महाराष्‍ट्र बोर्ड 10वीं की परीक्षा में पास होने के लिए उम्मीदवारों को थ्योरी में न्यूनतम 20 प्रतिशत अंक और थ्‍योरी और प्रैक्टिकल में मिलाकर कुल 35 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होते हैं। परीक्षा में फेल होने वाले छात्रों के लिए कम्‍पार्टमेंट परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।

    13:22 (IST)06 Jun 2019
    पिछले वर्ष लड़कियों का प्रदर्शन रहा था बेहतर

    2018 में, महाराष्ट्र बोर्ड ने 10वीं का रिजल्‍ट 08 जून को जारी किया था। पिछले साल महाराष्ट्र SSC परीक्षा में 89.41 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए थे। लड़कियों का रिजल्‍ट 91.17 प्रतिशत और लड़कों का रिजल्‍ट 87.27 प्रतिशत रहा था।

    12:57 (IST)06 Jun 2019
    रिजल्‍ट चेक करने को फॉलो करने होंगे ये स्‍टेप्‍स

    महाराष्ट्र बोर्ड 10 वीं का रिजल्‍ट चेक करने के स्‍टेप्‍स:
    स्‍टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट mahresult.nic.in पर जाएं।
    स्‍टेप 2: होमपेज पर दिख रहे रिजल्ट टैब पर क्लिक करें।
    स्‍टेप 3: MSBSHSE रिजल्‍ट पेज स्क्रीन पर खुल जाएगा।
    स्‍टेप 4: अपना रोल नंबर और अन्य विवरण दर्ज करें।
    स्‍टेप 5: अपना रिजल्‍ट चेक करें और एक कॉपी अपने पास सेव कर लें।

    12:47 (IST)06 Jun 2019
    नकल की खबरों से दूर रही हैं परीक्षा

    महाराष्ट्र बोर्ड ने नकल आदि घटनाओं पर रोक लगाने के लिए इस साल कई कड़े उपायों को अपनाया था। बोर्ड ने परीक्षा हॉल में सीसीटीवी कैमरे स्थापित किए और परीक्षा में पर्यवेक्षकों की संख्या बढ़ा दी। परीक्षा केंद्रों पर छात्रों की कड़ाई से चेकिंग की गई। इन सभी उपायों के चलते इस वर्ष महाराष्‍ट्र बोर्ड परीक्षाएं नकल की खबरों से दूर रहीं।

    12:31 (IST)06 Jun 2019
    ये था पिछले वर्ष का रिजल्‍ट

    2018 में, SSC परीक्षाओं के लिए 17,51,353 छात्र उपस्थित हुए थे जिनमें से 89.41 प्रतिशत ने परीक्षा पास की थी। महाराष्ट्र बोर्ड ने 08 जून को 2018 SSC परीक्षा के परिणाम घोषित किए थे।

    12:23 (IST)06 Jun 2019
    इतने छात्रों को है रिजल्‍ट का इंतजार

    महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं की परीक्षा 01 मार्च से 22 मार्च 2019 तक आयोजित की गई थी। परीक्षा के लिए 17 लाख से अधिक छात्र उपस्थित हुए थे जिनका रिजल्‍ट अब जारी होने वाला है।

    12:18 (IST)06 Jun 2019
    फेल छात्रों के लिए होगी सप्‍लीमेंट्री परीक्षा

    जो छात्र परीक्षा में पासिंग मार्क्‍स स्‍कोर नहीं कर पाएंगे, वे जुलाई में आयोजित की जाने वाली सप्‍लीमेंट्री परीक्षा में बैठने के पात्र होंगे। सप्‍लीमेंट्री परीक्षा के निर्देश रिजल्‍ट घोषित होने के बाद ही जारी किए जाएंगे।

    12:05 (IST)06 Jun 2019
    मोबाइल ऐप्‍प की मदद से भी चेक कर सकते हैं रिजल्‍ट

    मोबाइल ऐप्‍प पर अपना रिजल्‍ट चेक करने के लिए छात्र इन स्‍टेप्‍स को फॉलो करें-
    स्‍टेप 1: Google play store पर लॉग ऑन करें।
    स्‍टेप 2: 'महाराष्ट्र बोर्ड रिजल्ट 2019, SSC/HSC Result' ऐप्‍प डाउनलोड करें।
    स्‍टेप 3: ऐप्‍प खोलें और 'महाराष्ट्र बोर्ड 12 वीं या 10वीं परीक्षा परिणाम 2019' पर क्लिक करें।
    स्‍टेप 4: अपना रोल नंबर और बाकी विवरण दर्ज करें।
    स्‍टेप 5: आपका रिजल्‍ट मोबाइल पर आ जाएगा।

    11:58 (IST)06 Jun 2019
    SMS पर ऐसे चेक करें अपना रिजल्‍ट

    अपना रिजल्‍ट SMS के माध्‍यम से चेक करने के लिए छात्र MHSSC<space>सीट नंबर लिखकर 57766 पर भेज दें। रिजल्‍ट मोबाइल पर ही प्राप्‍त हो जाएगा।

    11:55 (IST)06 Jun 2019
    इन वेबसाइट पर चेक कर सकेंगे रिजल्‍ट

    महाराष्‍ट्र बोर्ड 10वीं की परीक्षा का रिजल्‍ट आज 06 जून 2019 को घोषित किया जा सकता है। घोषित होने के बाद, रिजल्‍ट maharashtraeducation.com, mahresult.nic.in, तथा mahahsscboard.maharashtra.gov.in पर उपलब्‍ध रहेगा।