महाराष्ट्र बोर्ड जल्द ही एसएससी रिजल्ट 2017 की घोषणा करने जा रहा है और बोर्ड अपनी आधिकारिक वेबसाइट mahresults.nic.in और maharashtrasscresults2017.in पर परीक्षा के नतीजे जारी कर देगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक परीक्षा के रिजल्ट 9 जून तक जारी किए जा सकते हैं और बोर्ड 9 जून से पहले भी नतीजे जारी करने की कोशिश कर रहा है। एसएससी परीक्षा के नतीजे पुणे बोर्ड की ओर से जारी किए जाएंगे। रिपोर्ट्स के अनुसार इस परीक्षा में 17,66,098 उम्मीदवारों ने भाग लिया था, जो कि पिछले साल के मुकाबले 2.23 प्रतिशत ज्यादा थे।
आधिकारिक वेबसाइट के साथ साथ रिजल्ट कई अन्य वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे, जहां से उम्मीदवार अपने रिजल्ट देख सकते हैं। रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवार अपना रिजल्ट देखने की कोशिश करेंगे और अधिक उम्मीदवार होने की वजह से रिजल्ट वेबसाइट को खुलने में दिक्कत हो सकती है, इसलिए थोड़ा इंतजार करने के बाद अपना रिजल्ट देख लें। बता दें कि बोर्ड ने 7 मार्च से 29 मार्च के बीच इस परीक्षा का आयोजन किया था और पहले ही बताया जा रहा था कि नतीजे जून की शुरुआत में जारी कर दिए जाएंगे।
पिछले साल बोर्ड ने जून के पहले हफ्ते में परिणाम में जारी कर दिए थे और परीक्षा के नतीजे इस साल की तरह 29 मार्च को खत्म हो गए थे। बोर्ड सामान्यत: परीक्षा के एक महीने बाद परीक्षा के नतीजे जारी करता है। पिछले साल बोर्ड ने 6 जून को परीक्षा के नतीजे जारी किए थे। पिछले साल 16 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने इस परीक्षा में भाग लिया था, जिसमें 89.56 फीसदी बच्चे पास हुए थे, जिसमें कोंकण रिजन का सबसे अच्छा रिजल्ट रहा था। गौरतलब है कि इस बोर्ड की स्थापना 1965 में की गई थी और बोर्ड एसएससी, एचएससी परीक्षाओं के साथ अन्य परीक्षाओं का आयोजन करता है।
कैसे देखें अपना रिजल्ट- अपना रिजल्ट देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। उसके बाद वेबसाइट एसएससी परीक्षा रिजल्ट से जुड़े लिंक पर क्लिक करें और उसके बाद मांगी गई जानकारी भरें और उसके आधार पर अपना रिजल्ट देख लें।