Maharashtra Board HSC Result 2018 Date and Time, MSBSHSE HSC 12th Result 2018: Maharashtra State Board of Secondary and Higher Secondary Education (MSBSHSE) 12वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे मई के अंतिम सप्ताह में जारी कर सकता है। विद्यार्थी जल्द ही अपने नतीजे देख सकेंगे। आपको बता दें बोर्ड चेयरपर्सन शकुंतला काले ने रविवार को कहा था कि बोर्ड 12वीं के नतीजे 31 मई से पहले जारी कर सकता है। इंडियन एक्सप्रेस डॉट कॉम से बातचीत में उन्होंने कहा, “पहले HSC यानी 12वीं के नतीजे जारी होंगे। उसके बाद SSC यानी 10वीं के नतीजे जारी किए जाएंगे।” इस वर्ष लगभग 14 लाख से ज्यादा बच्चे HSC और 17.51 लाख बच्चे SSC परीक्षा में शामिल हुए थे। नतीजे जारी होने पर स्टूडेंट्स mahresults.nic.in, maharashtraeducation.com और results.mkcl.org पर अपने स्कोर्स देख सकेंगे। इसके अलावा आप नतीजे एसएमएस के जरिए भी देख सकेंगे। चलिए जानते हैं दोनों तरीकों के बारे में।

ऑनलाइन नतीजे देखने के लिए mahresults.nic.in, maharashtraeducation.com या results.mkcl.org पर लॉगइन करें। ‘Maharashtra MSBSHSE HSC 12th results 2018’ लिंक पर क्लिक करें। अपना रोल नंबर सबमिट करें। रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर होगा। डाउनलोड कर प्रिंट निकाल लें। वहीं एसएमएस से नतीजे देखने के लिए Idea, Vodafone, Reliance, Tata, BSNL और अन्य यूजर्स अपना रोल नंबर लिखकर 57766 या 58888111 नंबर पर भेज सकते हैं। इस वर्ष HSC परीक्षा 21 फरवरी 20 मार्च 2018 के बीच आयोजित हुई थी। वहीं SSC परीक्षा 1 से 24 मार्च के बीच हुईं। परीक्षाओं का आयोजन 2,710 केंद्रों पर हुआ था।

GSEB SSC 10th Result 2018 LIVE NOW at www.gseb.org: परिणाम जारी, पास प्रतिशत 67.50%

Maharashtra MSBSHSE HSC 12th results 2017
गत वर्ष लगभग 88.74 फीसदी स्टूडेंट्स ने 12वीं की परीक्षा पास की। लड़कियों का ओवर ऑल पास पर्सेंटेज 93.5 फीसदी था। वहीं वहीं लड़कों का ओवर ऑल पास पर्सेंटेज 86.65 फीसदी था। लगभग 15.5 लाख स्टूडेंट्स परीक्षा में शामिल हुए थे। सबसे ज्यादा स्टूडेंट्स साइन्स स्ट्रीम के थे। इनकी संख्या 5,59,423 थी। वहीं आर्ट्स की परीक्षा में 5,09,124 और कॉमर्स की परीक्षा में 3,73,870 स्टूडेंट्स सम्मिलित हुए थे। इसके अलावा 62,148 स्टूडेंट्स ने Minimum Competency Vocational Course (MCVC) की परीक्षा दी।