Maharashtra Board 12th Result 2019 Date: महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (MSBSHSE) HSC या कक्षा 12 की परीक्षा का परिणाम घोषित करने के लिए तैयार है। बोर्ड आधिकारिक वेबसाइट पर कक्षा 12 रिजल्ट लिंक को सक्रिय करेगा। महाराष्ट्र बोर्ड उच्चतर माध्यमिक प्रमाणपत्र परीक्षा 21 फरवरी से 20 मार्च, 2019 तक आयोजित की गई थी। एक बार परिणाम घोषित होने के बाद छात्र आधिकारिक वेबसाइटों, maharashtraeducation.com, mahresult.nic.in, और mahahsscboard.maharashtra.gov.in पर अपना रिजल्ट देख सकेंगे। छात्र अपनी आंसरशीट के वेरिफिकेशन के लिए पार्टनर वेबसाइट indiaresults.com पर भी विजिट कर सकते हैं।
कब और कहां चेक करें रिजल्ट: महाराष्ट्र बोर्ड की अध्यक्ष शकुंतला काले ने बताया कि महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं का रिजल्ट 28 मई (मंगलवार) को सुबह 11 बजे एक संवाददाता सम्मेलन में घोषित किया जाएगा। रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट के अतिरिक्त अन्य थर्ड पार्टी रिजल्ट वेबसाइट पर भी जारी किया जाएगा। रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को अपने रोल नंबर की मदद लेनी होगी। स्टूडेंट्स यहां क्लिक करके सीधे अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
परीक्षा पास करने के लिए, उम्मीदवारों को थ्योरी में न्यूनतम 20 प्रतिशत अंक प्राप्त करने के अलावा कुल 35 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे। पिछले साल, 14.16 लाख छात्रों में से कुल 88.41 प्रतिशत ने परीक्षा पास की थी। यह 2017 से खराब रिजल्ट था जब 89.50 प्रतिशत छात्रों ने परीक्षा पास की थी। 2018 में लड़कियों ने लड़कों के मुकाबले 92.36 प्रतिशत रिजल्ट दर्ज किया था जबकि लड़कों का रिजल्ट 85.23 प्रतिशत रहा था।