Maharastra TET Results 2017: महाराष्ट्र स्टेट काउंसिल ऑफ एग्जामिनेशन (MSCE) ने शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET) 2017 के नतीदों की घोषणा कर दी है। अभ्यर्थी अपने नतीजे आधिकारिक वेबसाइट www.mahatet.in पर चेक कर सकते हैं। तो चलिए अब बताते हैं आपको कि कैसे आप अपनी रिजल्ट देख सकते हैं। बता दें इस साल TET परीक्षा 22 जुलाई, 2017 को हुई थी। परीक्षा का आयोजन इंग्लिश, मराठी और उर्दू भाषा में कराया गया था।

 

बता दें परीक्षा दो हिस्सों में हुई थी। पहले हिस्से में पेपर 1 और दूसरे में पेपर 2। पेपर 1 में मॉर्निंग शिफ्ट में सुबह 10.30 बजे से दोपहर 1 बजे तक और पेपर 2 दोपहर 2 बजे से शाम 4.30 बजे तक। पेपर 1 में कक्षा 1 से 5वीं के शिक्षक उम्मीदवारों के लिए और पेपर 2 में कक्षा 6 से 8वीं के शिक्षक उम्मीदवारों के लिए सवाल पूछे जाते हैं। परीक्षा में लगभग 1,58,250 अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस वर्ष का पासिंग पर्सेंटेज पिछले वर्ष की तुलमा में काफी कम रहा है।

ऐसे चेक करें रिजल्ट</strong>

Step 1: सबसे पहले http://www.mahatet.in पर जाएं

Step 2: होम पेज पर ही आपको ‘शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET) 2017 रिजल्ट’ का नोटिफिकेशन दिखेगा।

Step 3: लिंक पर क्लिक करें

Step 4: आपका रिजल्ट खुल जाएगा, रिजल्ट डाउनलोड कर उसका प्रिंटआउट निकलवा लें