MAH LLB CET Result 2019: MAH LLB CET 2019 परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। परीक्षा में उपस्थित हुए उम्मीदवार वेबसाइट info.mahacet.org के माध्यम से परिणाम देख सकते हैं। LLB एक 3 वर्षीय पाठ्यक्रम है तथा CET 2019 परीक्षा के लिए रिजल्‍ट आज 17 जून को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिए गए हैं। उम्‍मीदवार अपने रजिस्‍ट्रेशन नंबर की मदद से अपना रिजल्‍ट चेक कर सकेंगे। अपना रिजल्‍ट चेक करने के लिए उम्‍मीदवार नीचे दिए गए स्‍टेप्‍स को फॉलो करें।

MAH LLB CET रिजल्‍ट 2019 कैसे चेक करें: उम्‍मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट- info.mahacet.org पर जाएं और होमपेज पर दिख रहे रिजल्‍ट लिंक पर क्लिक करें। अब अपना रजिस्‍ट्रेशन नंबर और रोल नंबर दर्ज करें और सब्मिट पर क्लिक करें। आपको आपका रिजल्‍ट स्क्रीन पर दिखाई दे जाएगा। उम्‍मीदवारों को सलाह है कि वे अपने रिजल्‍ट की एक कॉपी अपने पास सेव करके भी रख लें।

महाराष्ट्र के छात्रों के लिए अपेक्षित कट-ऑफ GLC और ILS के लिए लगभग 95-100 होगा और महाराष्ट्र के छात्रों (OMS) के लिए, यह GLC और ILS के लिए 105-108 के करीब हो सकता है। पेपर में पांच विषयों अंग्रेजी, सामान्य ज्ञान, गणित, कानूनी योग्यता और कानूनी तर्क और विश्लेषणात्मक तर्क के कुल 150 प्रश्न पूछे गए थे।