Madras University UG, PG Results 2019 April May: यूनिवर्सिटी ऑफ मद्रास के ग्रेजुएट और पोस्टग्रेजुएट प्रोफेश्नल डिग्री परीक्षाओं के रिजल्ट आज जारी होने की संभावना है। वे सभी छात्र जो अप्रैल/ मई में आयोजित वार्षिक परीक्षाओं के लिए उपस्थित हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट results.unomac.in, ideunom.ac.in और egovernance.unom.ac.in पर यूजी, पीजी के रिजल्ट देख सकते हैं। रिजल्ट आज 27 जून को जारी किए जाने की संभावना है। रिजल्ट जारी होते ही आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्ट चेक करने का लिंक एक्टिव हो जाएगा। छात्र अपने रोल नंबर की मदद से अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे।
पिछले साल मद्रास विश्वविद्यालय ने 26 जून को मद्रास विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार द्वारा यूजी, पीजी परिणाम की घोषणा की थी। मद्रास विश्वविद्यालय यूजी पीजी परिणाम जारी होते ही छात्रों के लिए पुनर्मूल्यांकन प्रक्रिया की डीटेल्स भी जल्द ही जारी की जाएंगी। आधिकारिक वेबसाइट अभी धीमी गति से चल रही हैं, इसलिए हम उम्मीदवारों को कुछ समय बाद मद्रास विश्वविद्यालय के रिजल्ट चेक करने का सुझाव देते हैं। रिजल्ट से जुड़ी हर अपडेट के लिए हमारे साथ जुडे रहें।
Highlights
अगर मद्रास यूनिवर्सिटी आज ग्रेजुएट और पोस्टग्रेुएट प्रोफेश्नल डिग्री के रिजल्ट जारी करती है तो इसके बाद रीइवेल्युएशन का लिंक एक्टिव कर दिया जाएगा। रीइवेल्युएशन के लिए स्टूडेंट्स 2 जुलाई तक फॉर्म सबमिट कर सकेंगे।
रिजल्ट यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। रिजल्ट चेक करने के लिए वेबसाइट पर नज़र बनाकर रखें।
जो छात्र अपने रिजल्ट से संतुष्ट नहीं होंगे, उनके पास रीइवेल्युएशन के लिए आवेदन करने का मौका भी रहेगा। मद्रास विश्वविद्यालय यूजी पीजी परिणाम जारी होते ही रीइवेल्युएशन प्रक्रिया की डीटेल्स भी वेबसाइट पर जारी कर दी जाएंगी।
पिछले साल मद्रास विश्वविद्यालय ने 26 जून को मद्रास विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार द्वारा यूजी, पीजी परिणाम की घोषणा की थी।
उम्मीदवार अपना मद्रास यूनिवर्सिटी अंडरग्रेजुएट तथा पोस्टग्रेजुएट प्रोफेश्नल डिग्री पाठ्यक्रमों के रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट results.unomac.in, ideunom.ac.in तथा egovernance.unom.ac.in पर चेक कर सकते हैं।