Madras University UG PG April Results 2018, UNOM UG PG Results April 2018: Madras University आज ग्रेजुएट और पोस्टग्रेजुएट का रिजल्ट आज घोषित कर सकती है। रिजल्ट यूनिवर्सिटी की आधिकारिक
वेबसाइट unom.ac.in, ideunom.ac.in और egovernance.unom.ac.in पर जारी किए जाएंगे। जिन स्टूडेंट्स ने अप्रैल मई में फाइनल एग्जाम दिए थे वह अपना रिजल्ट results.unomac.in, ideunom.ac.in पर भी चेक कर सकते हैं। मद्रास यूनिवर्सिटी यूजी पीजी के परिणाम 2018 के बाहर होने के तुरंत बाद पुनर्मूल्यांकन प्रक्रिया के विवरण जारी किए जाएंगे।
ऐसे चेक करें रिजल्ट: सबसे पहले यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट egovernance.unom.ac.in पर जाएं। वेबसाइट पर ‘UG/PG/professional degree examination results – November 2017’ लिखा दिखाई देगा। इस पर क्लिक करें। अब नया पेज खुल जाएगा। यहां जरूरी डिटेल्स डाल दें। इसके बाद ‘Get marks’ पर क्लिक करें। इस पर क्लिक करते ही रिजल्ट आपके सामने होगा। स्टूडेंट्स इसका प्रिंट आउट भी ले सकते हैं।
