त्रिपुरा बोर्ड आज 10वीं बोर्ड के परिणाम जारी कर दिए हैं। परिणाम सुबह 9.30 बजे जारी किए गए। 10वीं के स्टूडेंट्स tripuraresults.nic.in, indiaresults.com और http://www.examresults.net पर अपने नतीजे देख सकते हैं। चलिए जानते हैं नतीजे देखने का तरीका। बताई गई वेबसाइट्स में से किसी भी एक पर लॉगइन करें। Tripura Board 10th Results के लिंक पर क्लिक करें। अपना रोल नंबर सब्मिट करें। नतीजे आपकी स्क्रीन पर खुल जाएंगे। रिजल्ट डाउनलोड कर प्रिंट निकाल लें। वहीं एसएमएस से नतीजे देखने के लिए टाइप करें मैसेज -TBSE 10 <Space> Roll Number- और इसे 56070 या 54242 नंबर पर सेंड कर दें। नतीजे आपको फोन पर मिल जाएंगे।
इस वर्ष लगभग 49,000 स्टूडेंट्स 10वीं की परीक्षा में सम्मिलित हुए थे। 10वीं की परीक्षा 6 मार्च से 10 अप्रैल 2018 के बीच आयोजित हुई थी। पिछले साल 10वीं का पास प्रतिशत 67.38 फीसद था। आपको बता दें बोर्ड पहले ही 12वीं परीक्षा के नतीजे जारी कर चुका है। बोर्ड ने 12वीं के नतीजे 8 जून, 2018 को जारी किए थे। इस वर्ष 12वीं का पास प्रतिशत 78.62% था।

Highlights
12वीं की परीक्षा देने वाले 25,523 स्टूडेंट्स में से 17,960 पास हुए। इनमें साइंस की परीक्षा में बैठने वाले 3548 स्टूडेंट्स में से 2806; कॉमर्स की परीक्षा में बैठने वाले 1071 में से 633 और आर्ट्स की परीक्षा में बैठने वाले 20,824 में से 14,521 स्टूडेंट्स पास हुए।
आपको बता दें त्रिपुरा 12वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे 8 जून को जारी कर दिए गए थे। 12वीं की परीक्षाएं 8 मार्च से 13 अप्रैल तक चली थीं। परीक्षा के लिए 25,523 स्टूडेंट्स ने एनरोल्मेंट कराया था। जबकि परीक्षा में अपीयर होने वाले स्टूडेंट्स की संख्या 25,443 थी। इनमें 13,423 लड़के और 12020 लड़कियां थी।
TBSE 10th result 2018 जारी कर दिया गया है। इस बार 21,449 स्टूडेंट्स की फर्स्ट डिवीजन आई है। वहीं सेकेंड डिवीजन केवल 37 स्टूडेंट्स की ही आई है। इसके अलावा थर्ड डिवीजन से पास होने वाले 2,472 स्टूडेंट्स हैं।
10वीं के स्टूडेंट्स tripuraresults.nic.in, indiaresults.com और http://www.examresults.net पर अपने नतीजे देख सकते हैं। वहीं एसएमएस से नतीजे देखने के लिए टाइप करें मैसेज -TBSE 10 <Space> Roll Number- और इसे 56070 या 54242 नंबर पर सेंड कर दें।
त्रिपुरा बोर्ड के 10वीं के वे स्टूडेंट्स जिनका आज रिजल्ट आ रहा है वह अपना रिजल्ट मोबाइल ऐप में भी चेक कर सकते हैं। इसके लिए गूगल प्ले स्टोर से ऐप डाउनलोड कर ले इसके बाद इसमें अपना रजिस्ट्रेशन कर लें। यह सब करने के बाद जैसे ही रिजल्ट बोर्ड की वेबसाइट पर जारी होगा तो ऐप पर तुरंत नोटिफिकेशन आ जाएगा।
SMS से रिजल्ट देखने के लिए स्टूडेंट्स को अपने मोबाइल से एक मैसेज करना होगा। इसके लिए सबसे पहले अपने मोबाइल के मैसेज बॉक्स में जाकर TBSE 10 टाइप करना होगा। उसके बाद एक स्पेस देकर Roll Number टाइप करना है। अब इस मैसेज को 56070 या 54242 पर सेंड कर देना है।
सबसे पहले tbse.in, tripura.nic.in या tripuraresults.nic.in पर जाएं।
इसके बाद TBSE 10th Result रिजल्ट पर क्लिक करें।
अब अपना रोल नंबर और अन्य डीटेल्स भर दें।
अब सबमिट पर क्लिक करते ही आपका रिजल्ट आपके सामने स्क्रीन पर होगा।
इस साल त्रिपुरा की 12वीं की परीक्षाएं 8 मार्च से लेकर 11 अप्रैल तक आयोजित की गई थीं। त्रिपुरा बोर्ड की 12वीं की परीक्षा में 22 हजार से ज्यादा स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। वहीं 10वीं की परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स की संख्या करीब 55,000 है।
इसी साल त्रिपुरा में विधानसभा चुनाव भी हुए हैं। चुनाव और परीक्षा की डेट एक साथ होने की वजह से शिक्षा विभाग को परीक्षाओं की तारीख बदलनी पड़ी थी, जिसके बाद परीक्षाएं हुई थीं। इससे पहले 12वीं साइंस के रिजल्ट 22 मई को जारी किए जा चुके हैं।
त्रिपुरा बोर्ड ने 12वीं का रिजल्ट जानने के लिए कुछ फोन लाइन्स भी चालू की थीं। स्टूडेंट्स इन फोन नंबर्स पर कॉल करके अपना रिजल्ट जान सकते थे। 0381-241 3946, 241 0048, 241 0049, 241 0053, 241 0173, 241 0174, 241 0176, 0381-2380566 इन नंबरों पर फोन करके पता कर सकते थे कि आपके त्रिपुरा बोर्ड में 12वीं में कितने नंबर आए
12वीं की परीक्षा में 27,000 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। वहीं 10वीं की परीक्षा में सम्मिलित होने वाले स्टूडेंट्स की संख्या 55,000 के करीब है। मतलब आज करीब 55,000 स्टूडेंट्स का रिजल्ट आने वाला है। पिछले साल बोर्ड ने नतीजे 6 जून को जारी किए थे। 2017 में परीक्षा में उपस्थित होने वाले स्टूडेंट्स की संख्या करीब 23,000 थी।
इससे पहले, बोर्ड ने 22 मई को 9 बजे कक्षा 12 साइंस परीक्षा के परिणाम घोषित किए थे। कुल 2803 छात्रों ने परीक्षा पास की थी, त्रिपुरा बोर्ड की 12वीं की परीक्षा 8 मार्च से 11 अप्रैल तक देश भर के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की गई थी।
भारत के त्रिपुरा राज्य में त्रिपुरा माध्यमिक शिक्षा बोर्ड एक स्कूल शैक्षिक बोर्ड है। त्रिपुरा बोर्ड ऑफ माध्यमिक शिक्षा की 1973 में त्रिपुरा अधिनियम के तहत स्थापना की गई थी। यह त्रिपुरा सरकार की एक राज्य एजेंसी है और राज्य में माध्यमिक शिक्षा के प्रचार और विकास के लिए जिम्मेदार है। बोर्ड ने 2009 में माध्यमिक मदरसा शिक्षा की शुरुआत की।