पश्चिम बंगाल काउंसिल ऑफ हायर सेकेंडरी एजुकेशन (WBCHSE) 12वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे शुक्रवार, 8 जून को जारी कर दिए हैं। WBCHSE के अध्यक्ष महुआ दास ने बताया था कि कक्षा 12 की परीक्षाओं के परिणाम 8 जून को सुबह 10 बजे घोषित किए जाएंगे। स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट्स wbchse.nic.in, wbresults.nic.in पर अपने मार्क्स देख सकते हैं। इस साल 11 अप्रैल को संपन्न हुई परीक्षाओं में लगभग 8.26 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए थे।
WBCHSE HS result 2018: कब और कहा देखें: पश्चिम बंगाल बोर्ड की ओर से 8 जून की सुबह 10 बजे परिणाम घोषित किए गए। स्टूडेंट्स अपनी मार्कशीट wbchse.nic.in और wbresults.nic.in पर देख सकेंगे। इसके अलावा examresults.net, wbresults.nic.in, westbengalonline.in, exametc.com, indiaresults.com, schools9.com, westbengal.shiksha.com, knowyourresult.com, school.gradeup.com पर भी रिजल्ट देख सकते हैं।
WBCHSE HS result 2018: SMS से ऐसे देखें मार्कशीट
एसएमएस के जरिए परिणाम जानने के लिए टाइम करें WB12Roll number और इसे 5676750 या 58888 पर भेज दें।
बता दें, कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम 6 जून, 2018 को घोषित किए गए थे। WBBSE की 10वीं की परीक्षाओं में कुल 11,02,921 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे, जिनमें लड़कियों की संख्या ज्यादा थी। 689 अंकों के साथ संजीविनी देबनाथ ने यह परीक्षा टॉप की थी।
Highlights
इस साल लगभग 8,04,895 छात्र परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं, जिनमें से 6,63,516 छात्र पास हुए हैं। पूर्वी मिदनापुर जिला और कालीम्पोंग जिले का पासिंग परसेंटेज 90 प्रतिशत से ज्यादा रहा है। लगभग 5,248 उम्मीदवारों ने O ग्रेड प्राप्त किया और लगभग 41,428 उम्मीदवारों को A+ ग्रेड मिला है।
पश्चिम बंगाल उच्च माध्यमिक शिक्षा परिषद (डब्ल्यूबीसीएसईई) ने उच्च माध्यमिक परीक्षा परिणामों की घोषणा कर दी है। पश्चिम बंगाल बोर्ड का 12वीं का रिजल्ट 83.75 प्रतिशत रहा है। जलपाईगुड़ी जिले के जलपाईगुड़ी जिला स्कूल के ग्रंथन सेनगुप्ता ने 500 में से 496 अंकों के साथ टॉप किया है। पिछले पांच साल में ऐसा पहली बार हुआ है जब आर्ट्स स्ट्रीम के स्टूडेंट ने टॉप किया है।
वेस्ट बंगाल के 12वीं के स्टूडेंट्स का इंतजार खत्म हो गया है। बोर्ड ने 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। हालांकि बोर्ड ने रिजल्ट अभी तक वेबसाइट पर जारी नहीं किया है। कृप्या लगातार ऑफिशियल वेबसाइट wbresults.nic.in पर चेक करते रहें। बोर्ड कभी भी रिजल्ट अपनी वेबसाइट पर जारी कर सकता है।
WBCHSE HS 12 results, वेस्ट बंगाल का 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। इस साल 2,50,961 स्टूडेंट्स की फर्स्ट डिवीजन आई है। लड़कियों में ग्रंथन के 99.2 फीसदी नंबर आए हैं। ग्रंथम ने आर्ट स्ट्रीम में टॉप किया है। वहीं रितविक ने 98.6 फीसदी के साथ साइंस स्ट्रीम में टॉप किया है। वहीं गर्ल्स की बात करें तो लड़कियों में अर्कदिप्ता घोष ने 97.2 फीसदी नंबर्स के साथ टॉप किया है।
पश्चिम बंगाल WBCHSE HS 12th के नतीजे घोषित किए गए हैं। पश्चिम बंगाल 12वीं बोर्ड में ग्रंथन सेनगुप्ता ने 496 नंबरों के साथ टॉप किया है। ग्रंथन सेनगुप्ता जलपाईगुड़ी जिला स्कूल की स्टूडेंट हैं। वहीं दूसरे स्थान पर रितविक कुमार साहू 493 नंबर्स के साथ हैं। रितविक तमलुक हैमिल्टन स्कूल के स्टूडेंट हैं। थर्ड नबर पर तिमिर बैरोन दास रहे हैं।
WBCHSE Result 2018, West Bengal HS Result 2018, वेस्ट बंगाल काउंसिल ऑफ हायर सेकेंड्री एजुकेशन (WBCHSE) आज (8 जून) सुबह 10 बजे बारहवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम की घोषणा करेगा। रिजल्ट wbbse.org व wbresults.nic.in देखे जा सकेंगे।
सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट wbbse.org या wbresults.nic.in पर जाएं।अब यहां WBCHSE Results 2018 या West Bengal Higher Secondary Result 2018 के लिंक पर क्लिक करें। अब नया पेज खुल जाएगा। अब यहां अपना रोल नंबर डालें और सब्मिट कर दें। सबमिट करते ही आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।
SMS से रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले अपने फोन के मैसेज बॉक्स में जाकर WB12 टाइप करें। इसके बाद एक स्पेस देकर अपना रोल नंबर टाइप करें। अब इस मैसेज को 58888 पर भेज दें। कुछ ही पलों में आपका रिजल्ट आपके मोबाइल पर आ जाएगा। इसके लिए मैसेज का चार्ज देना होगा।
उदाहरण के लिए - WB12<space>Roll Number and send it to 58888