Manabadi TS Telangana Board Inter 12th Results 2019: The Telangana State Board of Intermediate Education (TSBIE) आज स्टूडेंट्स का रिजल्ट शाम 05 बजे जारी किया गया है। रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट्स पर जारी किया गया है।इसके अलावा रिजल्ट को मोबाइल ऐप और SMS से भी चेक किया जा सकता है। इस साल करीब 9 लाख स्टूडेंट्स ने एग्जाम दिए थे।
इस साल 9 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने एग्जाम दिए थे। इस साल एग्जाम 18 मार्च को खत्म हो गए थे। अगर किसी भी स्टूडेंट के मन में इससे जुड़ा कोई सवाल है तो वह TSBIE के हैदराबाद कंट्रोल रूम में 040-24601010, 24732369 इन नंबरों पर बात कर सकते हैं। तेलंगाना में बोर्ड परीक्षा पास करने के लिए आवश्यक न्यूनतम स्कोर 35 प्रतिशत है। तेलंगाना बोर्ड द्वारा इस वर्ष परीक्षा के दौरान नकल को रोकने के लिए भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे।
TS Board Intermediate Result Direct Link
Highlights
फर्स्ट ईयर में लड़के 53.15% तथा लड़कियां 62.2% पास हुई हैं जबकि सेकण्ड ईयर में लड़के 58.2% तथा लड़कियां 71.5% पास हुई हैं। लड़कियों ने इस वर्ष भी लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया है। रिजल्ट आज शाम 05 बजे जारी किया गया है।
फर्स्ट ईयर की परीक्षा में 2,70,575 छात्र उत्तीर्ण हुए जिससे कुल परिणाम 59.8% रहा वहीं सेकण्ड ईयर की परीक्षा में 2,71,949 छात्र उत्तीर्ण हुए तथा कुल परिणाम 65% रहा।
एडेड कॉलेजों का फर्स्ट ईयर का रिजल्ट 43.5 प्रतिशत और सेकेण्ड ईयर का 50.17 प्रतिशत रहा। रिजल्ट आज शाम 05 बजे आधिकारिक वेबसाइटों- tsbie.cgg.gov.in और results.cgg.gov.in पर जारी कर दिया गया है।
ट्राइबल वेलफेयर कॉलेजों का फर्स्ट ईयर का रिजल्ट 70.6% रहा और सेकेण्ड ईयर का 81.6%। रिजल्ट आज शाम 05 बजे आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है।
तेलंगाना बोर्ड के जारी रिजल्ट के अनुसार मॉडल कॉलेजों में फर्स्ट ईयर का रिजल्ट 55.5 प्रतिशत जबकि सेकण्ड ईयर में 65 प्रतिशत रहा। छात्र अपना रिजल्ट tsbie.cgg.gov.in, results.cgg.gov.in, manabadi.com और examresults.net पर चेक कर सकते हैं।
तेलंगाना स्टेट बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन (TSBIE) ने इंटरमीडिएट प्रथम और द्वितीय वर्ष की परीक्षाओं के रिजल्ट 18 अप्रैल 2019 को शाम 05 बजे जारी कर दिए हैं। राज्य के गवर्नमेंट कॉलेजों का रिजल्ट फर्स्ट ईयर में 46 प्रतिशत रहा, जबकि सेकण्ड ईयर में 63 प्रतिशत।
तेलंगाना बोर्ड के प्राइवेट कॉलेजों में फर्स्ट ईयर का रिजल्ट 63.4 प्रतिशत रहा, जबकि सेकण्ड ईयर में 65 प्रतिशत। दोनों नतीजों में प्राइवेट कॉलेजों का रिजल्ट 60 प्रतिशत से बेहतर रहा।
तेलंगाना बोर्ड एडवांस्ड सप्लीमेंट्री परीक्षाएं 14 मई से आयोजित की जाएंगी। सप्लीमेंट्री एग्जाम के लिए परीक्षा शुल्क जमा कर आवेदन की अंतिम तिथि 25 अप्रैल, 2019 है। सप्लीमेंट्री परीक्षाओं की डेट शीट शुक्रवार को जारी की जाएगी।
जारी परिणामों के अनुसार मेडचल जिला 76 प्रतिशत रिजल्ट के साथ टॉप पर रहा जबकि रंगा रेड्डी 71 प्रतिशत के साथ दूसरे स्थान पर। मेडक जिला 29 प्रतिशत रिजल्ट के साथ सबसे नीचे रहा।
फर्स्ट ईयर में लड़कियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 62.2 प्रतिशत रहा जो लड़कों से बेहतर है। इसी तरह, सेकण्ड ईयर में भी लड़कियों ने 71.5 प्रतिशत और लड़कों ने 58.2 प्रतिशत अंक हासिल किए।
तेलंगाना बोर्ड इंटरमीडिएट 1st ईयर और 2nd ईयर के रिजल्ट जारी कर दिये गए हैं। फर्स्ट ईयर में 59.9 प्रतिशत तथा सेकण्ड ईयर में 65 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं। छात्र बताई गई आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर अपना रिजल्ट चेक करें।
तेलंगाना बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट फिलहाल अनरिस्पांसिव हो गई है। अपना रिजल्ट चेक करने के लिए छात्र आधिकारिक वेबसाइट का लगातार रीफ्रेश करते रहें।
रिजल्ट का इंतजार कर रहे छात्रों का इंतजार अब खत्म हो रहा है। अब से कुछ मिनटों में आधिकारिक वेबसाइटों पर रिजल्ट चेक करने का लिंक लाइव हो जाएगा। छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पेज रीफ्रेश करें और जल्द से जल्द अपना रिजल्ट चेक करें।
छात्र आधिकारिक वेबसाइट results.cgg.gov.in, tsbie.cgg.gov.in पर अपने रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इसके अलावा examresults.net, results.cgg.gov.in, goresults.net, manabadi.com, manabadi.co.in, exametc.com, educationandhra.com, bieap.gov.in पर भी रिजल्ट उपलब्ध होंगे।
तेलंगाना बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जल्द जारी होने वाला है। जो उम्मीदवार अपने रिजल्ट से संतुष्ट नहीं होंगे, वे स्क्रूटनी के लिए आवेदन कर सकते हैं। पिछले साल की तरह, बोर्ड रिजल्ट करने के बाद स्क्रूटनी आवेदन की तिथि जारी करेगा।
वेबसाइटों के अलावा, छात्र ऐप के माध्यम से भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। 'टी ऐप फोलियो' ऐप्प पर छात्र अपना रोल नंबर रजिस्टर कर दें और रिजल्ट जारी होते ही ऐप्प पर मिल जाएगा।
जो छात्र परीक्षा में उपस्थित हुए हैं, वे आधिकारिक वेबसाइटों- tsbie.cgg.gov.in, manabadi.com और results.cgg.gov.in पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
TS Telangana परीक्षा के रिजल्ट आज शाम 05 बजे जारी कर दिये जाएंगे। रिजल्ट जारी होने का समय बोर्ड ने आधिकारिक रूप से तय कर दिया है। बोर्ड ने यह साफ किया है कि रिजल्ट आज शाम 05 बजे आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया जाएगा।