देश में कई राज्यों के शिक्षा बोर्ड ने बोर्ड(MPBSE) परीक्षाओं के नतीजे कर दिए हैं और कई बोर्ड नतीजे घोषित करने की तैयारी में है। इसी बीच मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सैकंडरी एजुकेशन(MPBSE) ने भी बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे घोषित कर दिए हैं। बोर्ड ने 10वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं। बोर्ड(MPBSE) ने पहले ही जारी कर दिया था कि परीक्षा के नतीजे 12 मई को जारी किए जाएंगे और नतीजे सुबह 10.30 बजे घोषित किए जाएंगे। अगर आपने भी इस परीक्षा में भाग लिया है तो रिजल्ट घोषित होने वाली वेबसाइट पर जाकर अपने रिजल्ट देख सकते हैं।
रिपोर्ट्स के अनुसार मार्च में आयोजित की गई इस परीक्षा में 7 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने इसमें भाग लिया था। पिछले साल बोर्ड ने 10वीं परीक्षा के नतीजे 16 मई को जारी किए थे, लेकिन इस बार परीक्षा के नतीजे जल्दी घोषित करने की तैयारी की गई और नतीजे जारी कर दिए गए। इस बार बोर्ड(MPBSE) ने पहली बार 10वीं और 12वीं परीक्षा के परिणाम अलग अलग जारी नहीं किए हैं। इस बार बोर्ड ने सभी परीक्षाओं के एक साथ नतीजे घोषित करने का फैसला किया, जिसमें दसवीं बोर्ड परीक्षा, 12वीं बोर्ड परीक्षा और वॉकेशनल परीक्षा के नतीजे शामिल है।
परीक्षा के नतीजे mpresults.nic.in, mpbse.nic.in, results.nic.in, examresults.net पर जारी किए गए हैं। इस बार सभी रिजल्ट एक साथ आने की वजह से 15 लाख से अधिक उम्मीदवार वेबसाइट पर नतीजे देख रहे हैं, इसलिए रिजल्ट जारी होने के बाद सभी उम्मीदवार वेबसाइट पर रिजल्ट देखेंगे, जिससे वेबसाइट पर सर्वर संबंधी दिक्कत आ सकती है। इसलिए ऐसा होने पर थोड़ा इंतजार करें और फिर अपना रिजल्ट देखें।
कैसे देखें अपना MPBSE MP Board 10th Result 2017–
-अपना रिजल्ट देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट mpresults.nic.in, mpbse.nic.in पर जाएं।
– उसके बाद परीक्षा से जुड़े लिंक पर क्लिक करें।
-उसके बाद मांगी गई जानकारी भर दें।
-सब्मिट कर अपना रिजल्ट डाउनलोड कर लें।
– आप इसका प्रिंट आउट भी निकाल सकते हैं।

