सभी राज्यों ने अपने अपने प्रदेश की बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे जारी करना शुरू कर दिए हैं, जिसमें कई राज्यों ने घोषित कर दिए हैं, तो कई राज्य घोषित करने की तैयारी में है। इसी क्रम में गोवा शिक्षा बोर्ड ने भी 12वीं परीक्षा के नतीजे घोषित करने की तैयार कर ली है और जल्द से जल्द इस परीक्षा के रिजल्ट जारी कर देगा। गोवा बोर्ड ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर सूचना दी थी कि परीक्षा के नतीजे 27 अप्रैल को 10.30 मिनट तक जारी कर दिए जाएंगे और उसके बाद उम्मीदवार परीक्षा के नतीजे देख सकेंगे। इसलिए कुछ ही देर में बोर्ड परीक्षा के नतीजे जारी कर देगा।

बता दें कि परीक्षा के नतीजे आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे, जहां से उम्मीदवार अपने नतीजे देख सकते हैं। वेबसाइट gbshse.gov.in पर जारी किए एक आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार परीक्षा के नतीजे अभी जारी होने वाले हैं और 28 अप्रैल से परीक्षा की मार्कशीट भी उपलब्ध होगी, जो कि बोर्ड कार्यालय से लेनी होगी। यह मार्कशीट शाला प्रमुख ले सकेंगे और वहां से छात्र अपनी मार्कशीट प्राप्त करेंगे। वहीं उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के अलावा कई अन्य तरीकों से भी नतीजे देख सकते हैं। वेबसाइट के साथ साथ उम्मीदवार एसएमएस के जरिए अपना रिजल्ट देख सकते हैं। इसके लिए GOA12SEAT NUMBER to 56263, 58888 करके भेज दें।

एसएमएस के जरिए रिजल्ट देखने पर एसएमएस करने वाले नंबर पर रिजल्ट भेज दिया जाएगा। इस साल इस परीक्षा में 16901 विद्यार्थियों ने भाग लिया था और अब उन्हें रिजल्ट का इंतजार है। अपना रिजल्ट देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और उसके बाद परीक्षा से जुड़े लिंक पर क्लिक करें। उसके बाद माांगी गई जानकारी भरकर अपना रिजल्ट चैक कर लें। बता दें कि बोर्ड प्रदेश में शिक्षा के स्तर में बढ़ावा देने के लिए कार्य करता है और विभिन्न परीक्षा का ऐलान कर उनके नतीजे घोषित करता है।