उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) द्वारा यूपी बोर्ड 10वीं हाईस्कूल और 12वीं इंटरमीडिएट रिजल्ट आज (25 अप्रैल 2025) दोपहर 12:30 बजे जारी कर दिया जाएगा। इसके बाद छात्र, आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in, upresults.nic.in और upmspresults.nic.in के अलावा Jansatta.com/education पर दिए गए यूपी बोर्ड रिजल्ट 2025 डायरेक्ट लिंक के जरिए भी चेक कर सकेंगे। यूपी बोर्ड रिजल्ट को लेकर आई लेटेस्ट रिपोर्ट्स के अनुसार, यूपीएमएसपी 10वीं, 12वीं परिणाम का नोटिफिकेशन जारी किया चुका है। UP Board 10th Result 2025: Live Updates
UP BOARD RESULT 2025 LINK HERE – 10th High-school result | 12th intermediate result
उत्तर प्रदेश बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं की वार्षिक परीक्षा में इस साल कुल 54.38 लाख छात्रों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है, जिसमें हाईस्कूल 10वीं के 27.40 लाख छात्र और इंटरमीडिएट कक्षा 12वीं के 26.98 लाख शामिल हैं। इन छात्रों ने 24 फरवरी से 12 मार्च की अवधि में परीक्षाओं दी थी।
यूपी बोर्ड रिजल्ट को लेकर आई ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, यूपीएमएसपी ने कक्षा 10वीं, 12वीं की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन, टॉपर्स की वेरिफिकेशन, इंटरव्यू प्रोसेस के साथ ही दोनों कक्षाओं के अंतिम अंकों को भी आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है। यूपी बोर्ड रिजल्ट 2025 डायरेक्ट लिंक का इंतजार कर रहे छात्र, यहां जान लीजिए यूपीएमएसपी रिजल्ट से जुड़ी पल-पल की लाइव अपडेट।
1. मार्कशीट का पेपर A4 साइज का होगा
2. इस मार्कशीट को कोई फाड़ नहीं सकेगा।
3. मार्कशीट में नाम हिंदी में होगा
4. मार्कशीट में की सिक्योरिटी फीचर भी डाले गए हैं।
5. मार्कशीट की कोई फोटोकॉपी करेगा तो उस पर फोटोकॉपी लिखा आएगा।
6. यह मार्कशीट पानी में गीली नहीं होगी और धूप में भी खराब नहीं होगी।
7. धूप और छांव में मार्कशीट का कलर चेंज होगा।
पिछले साल यूपी बोर्ड रिजल्ट में भदोही जिले का पासिंग प्रतिशत सबसे ज्यादा रहा था। 2024 में इस जिले में 96.08 फीसदी छात्र छात्राएं परीक्षा में पास हुए थे। इंटरमीडिएट की बात करें तो अमरोहा का पासिंग प्रतिशत सबसे ज्यादा था।
यूपी बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी हो जाने के बाद कैंडिडेट्स को जो तुरंत ऑनलाइन मार्कशीट प्राप्त होगी वह प्रोविजनल मार्कशीट होगी। ओरिजनल मार्कशीट के लिए स्टूडेंट्स को थोड़ा इंतजार करना होगा। रिजल्ट जारी होने के बाद छात्रों को स्कूल की तरफ से ओरिजनल मार्कशीट और सर्टिफिकेट प्राप्त होगा।
उससे पहले स्टूडेंट्स डिजिटल मार्कशीट कम सर्टिफिकेट भी डिजिलॉकर से डाउनलोड कर सकेंगे। जब तक स्कूल से ऑरिजनल मार्कशीट की हार्डकॉपी नहीं मिल जाती तब तक ई-मार्कशीट का प्रिंट आउट ही काम आएगा। ऐसे में जब स्टूडेंट्स जब रिजल्ट चेक करें तो इसका प्रिंट आउट जरूर निकाल लें।
यूपी बोर्ड ने पिछले साल 12वीं इंटर का रिजल्ट 20 अप्रैल को जारी किया था। पिछले साल 12वीं का कुल पासिंग प्रतिशत 82.60% रहा था। सीतापुर के शुभम वर्मा इंटर के टॉपर थे। उन्होंने 500 में से 489 अंक (97.80%) प्राप्त किए थे।
यूपी बोर्ड 12वीं इंटर परीक्षा का परिणाम दोपहर 12:30 बजे जारी किया जाएगा। रिजल्ट से पहले उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने ट्विटर पर एक पोस्ट के जरिए रिजल्ट का इंतजार कर रहे छात्रों को शुभकामनाएं दी हैं।
बोर्ड ने इस पोस्ट में कहा है- सुबह की यह घड़ी सिर्फ एक परिणाम नहीं, एक नई यात्रा की शुरुआत है। सभी छात्र-छात्राओं को ढेरों शुभकामनाएं—आपका आत्मविश्वास ही आपकी असली जीत है। शिक्षा के इस महापर्व में सबका स्वागत है।
यूपी बोर्ड 12वीं का रिजल्ट 12:30 बजे जारी होगा। परिणाम घोषित होने के बाद स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in, upresults.nic.in और upmspresult.in पर जाकर परिणाम चेक कर सकते हैं, लेकिन अगर यह वेबसाइट रिजल्ट जारी होने के बाद डाउन हो जाती हैं तो स्टूडेंट्स अन्य ऑप्शन के जरिए भी परिणाम चेक कर सकते हैं। इसमें डिजीलॉकर और SMS के जरिए रिजल्ट देखने का विकल्प शामिल है।
यूपी बोर्ड 12वीं का रिजल्ट अब कुछ घंटे में जारी कर दिया जाएगा। दोपहर 12:30 बजे माध्यमिक शिक्षा में राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गुलाब देवी की प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी। इसी प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस साल का पासिंग प्रतिशत, टॉपर्स का नाम और जिलेवार रिजल्ट की जानकारी साझा की जाएगी।
यूपी बोर्ड 12वीं इंटर का रिजल्ट आज दोपहर 12:30 बजे जारी किया जाएगा। वैसे तो रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in, upresults.nic.in और upmspresult.in पर जारी होगा, लेकिन इसके अलावा डिजीलॉकर पर भी इस बार यह रिजल्ट देख सकते हैं। यह पहला मौका होगा जब डिजीलॉकर पर यूपी बोर्ड रिजल्ट मिलेगा।
यूपी बोर्ड रिजल्ट डिजिलॉकर से डाउनलोड करने के लिए ये स्टेप्स फॉलो करें-
डिजिलॉकर वेबसाइट results.digilocker.gov.in पर जाएं।
बोर्ड रिजल्ट सेक्शन में जाएं।
यूपी बोर्ड सेलेक्ट करें।
परीक्षा का साल- 2025, क्लास- 10th या 12th के सेक्शन में जाएं।
यूपी बोर्ड रोल नंबर (क्लास 10 या 12), जन्म तिथि समेत मांगी गई जानकारी भरें।
नियम और शर्तें वाला बॉक्स टिक करें।
आपका परिणाम सामने दिखेगा, उसे डाउनलोड कर लें।
यूपी बोर्ड 10वीं मैट्रिक का रिजल्ट आज दोपहर 12:30 बजे जारी किया जाएगा। परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद स्टूडेंट्स इन स्टेप्स को फॉलो कर रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
स्टेप 1 – स्टूडेंट्स सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in और upmsp.edu.in पर विजिट करें।
स्टेप 2 – अब वेबसाइट के होम पेज पर रिजल्ट से जुड़ा लिंक मिलेगा उस पर क्लिक करें।
स्टेप 3 – अब अपने क्रेडेंशियल जैसे रोल नंबर और जन्मतिथि वहां दर्ज कर सबमिट करें।
स्टेप 4 – रिजल्ट अब आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा। इसे डाउनलोड कर लें और इसका प्रिंट आउट निकाल लें।
यूपी बोर्ड रिजल्ट का ऐलान आज दोपहर 12:30 बजे किया जाएगा। इस साल 10वीं की परीक्षा में 29.8 लाख छात्र छात्राएं शामिल हुई थीं। बोर्ड ने कुल मिलाकर मूल्यांकन प्रक्रिया के दौरान लगभग 1.63 करोड़ उत्तर पुस्तिकाओं की समीक्षा की थी।
यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट आज दोपहर साढ़े 12 बजे घोषित किया जाएगा। परिणाम जारी होने से पहले बच्चे थोड़ा बहुत टेंशन में जरूर होंगे, लेकिन पैरेंट्स का यह फर्ज और जिम्मेदारी बनती है कि वह बच्चों पर मानसिक दबाव ना रहने दें। इसके लिए उन्हें प्रेरित करें कि रिजल्ट चाहे कैसा भी हो करियर ऑप्शन की कमी नहीं होगी।
इसके अलावा अपने बच्चे की तुलना किसी और से बिल्कुल ना करें। साथ ही उन्हें घर में खुशनुमा माहौल दें।
इस बार यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं की परीक्षा के लिए कुल 5437233 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जिनमें से 5134725 परीक्षार्थी (94.44%) ने अपनी मौजूदगी दर्ज करवाई। वहीं 302508 (5.56 ) छात्र अनुपस्थित भी रहे।
इस बार यूपी बोर्ड ने हर काम तय समय से किया है इसी वजह से नतीजे भी जल्दी आ रहे हैं। 10वीं और 12वीं की चेकिंग 19 मार्च और 2 अप्रैल के बीच में पूरी कर ली गई थी। बड़ी बात यह रही कि उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 261 केंद्रों पर किया गया था।
गाजियाबाद जिले में भी 53 हजार 392 छात्र-छात्रों का रिजल्ट आज आने वाला है, इसमें 10वीं और 12वीं दोनों के छात्र शामिल हैं। नतीजे दोपहर 12.30 बजे ऑनलाइन जारी हो जाएंगे। छात्र रिजल्ट आसानी से http://www.upmsp.edu.in और डिजीलॉकर (Digilocker) की वेबसाइट http://www.results.digilocker.gov.in पर देख पाएंगे।
परीक्षाओं के नतीजे अगर सही समय पर आए तो यह भी छात्रों के लिए एक बड़ी राहत की बात होती है। यहां भी अब क्योंकि यूपी बोर्ड के नतीजे समय पर घोषित हो रहे हैं, ऐसे में हाईस्कूल के छात्रों को तो काफी ज्यादा फायदा रहने वाला है। अब वे आराम से सोच-विचार कर फैसला ले पाएंगे कि उन्हें इंटर में विज्ञानस वाणिज्य या कला विषय चुनना है या कुछ और, इसके ऊपर समय रहते कोर्स की पढ़ाई भी शुरू हो जाएगी।
यूपी बोर्ड के नतीजे कुछ घंटों में जारी हो जाएंगे, हर बार की तरह कोई ना कोई टॉप भी करने वाला है। पिछले साल की बात करें तो सीतापुर के सीता बाल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज महमूदाबाद के मेधावियों ने शानदार अंक हासिल कर 10वीं और 12वीं में टॉप कर लिया था हाईस्कूल में 600 में से 591 नंबर्स के साथ प्राची निगम और इंटरमीडिएट में 500 में से 489 अंक हासिल कर शुभमम ने कीर्तिमान रचा था।
छात्रों को इस समय यूपी बोर्ड 10वीं और यूपी बोर्ड 12वीं के नतीजों का तो बेसब्री से इंतजार है ही, इसके साथ-साथ इस बात का भी इंतजार है कि ओवरऑल मेरिट में कितने स्टूडेंट अपनी जगह बना पाएंगे। यहां भी प्रयागराज के कितने छात्र इसमें जगह बना पाएंगे, यह भी देखना रहेगा। पिछली बार प्रयागराज के 27 मेधावियों ने इस लिस्ट में जगह बनाई थी। टरमीडिएट में 14 और हाईस्कूल में 13 मेधावी मेरिट में स्थान बना सके थे।
UP हाई स्कूल एंड इंटरमीडिएट एजुकेशन बोर्ड ने कहा है कि 'परीक्षाफल माध्यमिक शिक्षा परिषद्, मुख्यालय, प्रयागराज से घोषित किया जाएगा। वेबसाइट upmsp.edu.in और डिजिलॉकर की वेबसाइट results.digilocker.gov.in पर परिणाम देखा जा सकता है।'
यूपी बोर्ड रिजल्ट डिजिलॉकर से डाउनलोड करने के लिए ये स्टेप्स फॉलो करें-
एक बार रिजल्ट जारी होने के बाद, जो छात्र अपनी मार्कशीट डाउनलोड करना चाहते हैं, वह आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर कर सकेंगे।
1. प्राची निगम- 591 अंक
2. दीपिका सोनकर- 590 अंक
3. नव्या सिंह- 588 अंक
4. स्वाति सिंह- 588 अंक
5. दीपांशी सिंह- 588 अंक
यूपी बोर्ड का रिजल्ट SMS के जरिए भी देखा जा सकता है। इसके लिए सबसे पहले अपने मोबाइल के मैसेज बॉक्स में जाएं और टाइप करें UP12 स्पेस देकर रोल नंबर और इसे 56263 पर भेज दें। रिजल्ट जारी होने के बाद उसी नंबर पर आपका परिणाम भेज दिया जाएगा।
यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद स्टूडेंट्स इन स्टेप्स को फॉलो करके परिणाम चेक कर सकते हैं।
स्टूडेंट्स सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in या upmsp.edu.in पर विजिट करें।
वेबसाइट के होम पेज पर Result सेक्शन पर क्लिक करें।
अब जो पेज खुलेगा वहां अपने क्रेडेंशियल जैसे रोल नंबर और जन्मतिथि को दर्ज कर सबमिट करें।
अब स्क्रीन पर मार्कशीट नजर आ जाएगी। इसे डाउनलोड कर लें या इसका प्रिंट आउट निकाल लें।
यूपी बोर्ड का रिजल्ट कल यानी 25 अप्रैल को दोपहर में जारी किया जाएगा।
यूपी बोर्ड सचिव की दी गई जानकारी के अनुसार, परिणाम 25 अप्रैल के बाद जारी किए जाएंगे।
यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी होने वाला है। रिजल्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर विजिट कर परीक्षा परिणाम चेक कर सकते हैं। 12वीं साइंस स्ट्रीम से पास करने वाले स्टूडेंट्स के लिए यह कुछ करियर ऑप्शन हैं जिनमें बेहतर करियर बनाया जा सकता है।
1. बैचलर ऑफ साइंस (बीएससी)
2. बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग (बीई)
3. बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी (बी.टेक)
4. बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी (बीडीएस)
5. बैचलर ऑफ फार्मेसी (बी.फार्म)
6. बैचलर ऑफ साइंस इन एग्रीकल्चर
7 बैचलर ऑफ साइंस इन नर्सिंग (बीएससी नर्सिंग)
8. बैचलर ऑफ साइंस इन बायोटेक्नोलॉजी
9. बैचलर ऑफ एविएशन
यूपी बोर्ड के रिजल्ट को लेकर इस वक्त की सबसे बड़ी अपडेट यही है कि UPMSP की ओर से आज रात तक रिजल्ट जारी होने की तारीख से जुड़ा कोई नोटिफिकेशन जारी किया जा सकता है और रिजल्ट की घोषणा इसी हफ्ते में होने की पूरी संभावना है। यूपी बोर्ड एग्जाम की लगभग 2 करोड़ कॉपियों चेक किए जाने का काम कब का पूरा हो गया है।
यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटर की परीक्षा का परिणाम कभी भी जारी कर सकता है। मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक, रिजल्ट का ऐलान 25 अप्रैल के बाद कभी भी हो सकता है। ऐसे में 1-2 दिन के अंदर UPMSP की ओर से एक अहम नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा जिसमें रिजल्ट जारी किए जाने की तारीख के बारे में बताया जाएगा।
यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवार नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करके अपने परिणाम को चेक कर सकते हैं व मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं।
विद्यार्थी सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाएं।
वेबसाइट के होम पेज पर ही रिजल्ट से जुड़ा लिंक मिल जाएगा उस पर क्लिक करें।
अब जो पेज खुलेगा वहां अपने क्रेडेंशियल दर्ज कर सबमिट करें।
अब आपकी स्क्रीन पर रिजल्ट ओपन हो जाएगा।
इसे डाउनलोड कर लें और इसका प्रिंट आउट निकाल लें।