यूनिवर्सिटीज के फाइनल ईयर के एग्जाम्स इसी महीने पूरे हो जाएंगे। यूजीसी ने 30 सितंबर की तारीख तय की है। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने पहले शीर्ष शीर्ष अदालत को बताया था कि उसके 6 जुलाई के निर्देश, विश्वविद्यालयों और कॉलेजों को 30 सितंबर तक अंतिम वर्ष की परीक्षा आयोजित करने के लिए कहते हैं, यह “डिक्टेट नहीं” है, लेकिन राज्य, बिना परीक्षाओं के डिग्री की मांग नहीं कर सकते। यूजीसी ने पहले कहा था कि परीक्षाओं के बारे में स्थिति जानने के लिए विश्वविद्यालयों से संपर्क किया गया था और 818 विश्वविद्यालयों (121 डीम्ड विश्वविद्यालयों, 291 निजी विश्वविद्यालयों, 51 केंद्रीय विश्वविद्यालयों और 355 राज्य विश्वविद्यालयों) से प्रतिक्रियाएं प्राप्त हुई थीं।

UGC Exam Guidelines 2020 Live Updates: Check Your Exam Date

यूजीसी अब पढ़ाई को लेकर राज्यों के साथ ऐसा कोई टकराव नहीं रखना चाहता है। यही वजह है कि विश्वविद्यालयों पर पढ़ाई को लेकर कुछ भी नहीं थोपा जाएगा, बल्कि सभी को अपने स्तर पर इससे जुड़ा फैसला लेने की पूरी छूट दी जाएगी। वह छात्रों को जिस तरह से पढ़ाना चाहते है, उसका पूरा फैसला ले सकेंगे। यानी किन-किन छात्रों को क्लास में बुलाना है, किसे आनलाइन पढ़ाना चाहते है जैसे सारे निर्णय अब वह अपने स्तर पर करेंगे।

JEE Main, NEET 2020 Latest News: Check here

Live Blog

10:31 (IST)07 Sep 2020
UGC Guidelines for Final Year Exam 2020 LIVE: कंटेनमेंट जोन वाले छात्रों के लिए सुविधा

नए दिशानिर्देशों के अनुसार, ऐसे परीक्षार्थियों जो कंटेनमेंट जोन में है उन्हें अन्य माध्यमों से परीक्षा देने का अवसर दिया जाएगा या विश्वविद्यालय या शिक्षण संस्थान ऐसे छात्रों के लिए बाद की तारीख में परीक्षा लेने की अलग व्यवस्था करेंगे।

10:10 (IST)07 Sep 2020
UGC Guidelines for Final Year Exam 2020 LIVE: परीक्षा के दौरान आइसोलेट व्‍यवस्‍था

स्वास्थ्य मंत्रालय ने विश्वविद्यालय और अन्‍य शैक्षिक परीक्षाओं के बारे में नए दिशानिर्देश जारी किए हैं। स्क्रीनिंग के समय या परीक्षा के दौरान किसी को भी आइसोलेट करने की भी व्‍यवस्‍था होनी चाहिए। इसके अलावा, पूरी सावधानी के साथ ही परीक्षा आयोजित की जानी चाहिए तथा स्‍वास्‍थ्‍य संबंधी मामले में कोई लापरवाही नहीं बरती जानी चाहिए।

09:45 (IST)07 Sep 2020
UGC Guidelines for Final Year Exam 2020: मेघालय सरकार ने बताई एग्जाम डेट, कहा- 31 अक्टूबर आ जाएगा रिजल्ट

मेघालय मुख्यमंत्री कोनराड के संगमा की अध्यक्षता में एक समीक्षा बैठक में इस संबंध में कल फैसला लिया गया। मेघालय सरकार अब चाहती है कि अंतिम वर्ष की परीक्षाएं 7, 9, 12, 14 और 16 अक्टूबर को आयोजित की जाएंगी, जबकि परिणाम 31 अक्टूबर तक आएंगे।

09:22 (IST)07 Sep 2020
UGC Exam Guidelines 2020 Live Updates: ऑनलाइन एग्‍जाम में मिलेगा अतिरिक्‍त समय

परीक्षा ऑनलाइन देने वाले छात्रों को एग्‍जाम पेपर डाउनलोड करने और अपलोड करने के लिए अतिरिक्त समय दिया जाएगा। उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन की व्यवस्था भी की गई है ताकि रिजल्‍ट बिना देरी के घोषित किए जा सकें। यह भी तय किया गया था कि वैध कारणों से परीक्षा देने में असमर्थ छात्रों को एक और मौका दिया जाएगा।

08:57 (IST)07 Sep 2020
UGC Exam Guidelines 2020 Live Updates: हरियाणा में सितंबर अंत में होंगी परीक्षाएं

हरियाणा सरकार ने सितंबर के अंत तक राज्य के अनुदानित महाविद्यालयों और विश्वविद्यालयों की अंतिम वर्ष की परीक्षाएं आयोजित करने का निर्णय लिया है। इन परीक्षाओं के रिजल्‍ट 03 अक्टूबर को जारी किए जाएंगे।

08:28 (IST)07 Sep 2020
UGC Guidelines for Final Year Exam 2020 LIVE: असमर्थ छात्रों को एक और मौका दिया जाएगा

बैठक में दोहराया गया कि Covid-19 स्थिति के मद्देनजर केंद्र और राज्य सरकार द्वारा जारी मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) का कड़ाई से पालन किया जाएगा। परीक्षा ऑनलाइन देने वाले छात्रों को एग्‍जाम पेपर डाउनलोड करने और अपलोड करने के लिए अतिरिक्त समय दिया जाएगा। उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन की व्यवस्था भी की गई है ताकि रिजल्‍ट बिना देरी के घोषित किए जा सकें। यह भी तय किया गया था कि वैध कारणों से परीक्षा देने में असमर्थ छात्रों को एक और मौका दिया जाएगा।

07:58 (IST)07 Sep 2020
UGC Guidelines for Final Year Exam 2020 LIVE: दिल्‍ली विश्‍वविद्यालय का OBE मामला

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग, UGC ने स्पष्ट किया है कि अंतिम वर्ष की परीक्षाएं ऑनलाइन, ऑफलाइन या दोनों तरीकों से हो सकती हैं मगर समय पर होनी चाहिए। दिल्ली विश्वविद्यालय, डीयू की ओबीई परीक्षाओं को चुनौती देने वाले मामले में प्रश्नों को संबोधित करते समय यूजीसी द्वारा प्रस्तुति आधारित मूल्यांकन के विकल्प को खारिज कर दिया गया था।

07:28 (IST)07 Sep 2020
UGC Guidelines for Final Year Exam 2020 LIVE: राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण को है अधिकार

अदालत ने माना कि राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण को UGC के दिशानिर्देशों के विपरीत जाकर परीक्षा न कराने के आदेश देने का अधिकार है, इसलिए अदालत राज्‍यों को यह अनुमति देती है कि वे UGC से एग्‍जाम कराने की डेडलाइन में छूट मांग सकते हैं।

07:06 (IST)07 Sep 2020
UGC Guidelines for Final Year Exam 2020 LIVE: राज्‍य UGC से मांग सकते हैं और समय

अदालत ने कहा कि राज्‍य परीक्षाएं कराने के लिए UGC से और समय मांग सकते हैं मगर बगैर परीक्षा कराए छात्रों को प्रोमोट नहीं कर सकते क्‍योंकि यूनिवर्सिटी को UGC के ऊपर अधिकार नहीं हैं।

06:48 (IST)07 Sep 2020
UGC University Exam Guidelines 2020: इस बात का रखा जाएगा ध्‍यान

बैठक में दोहराया गया कि Covid-19 स्थिति के मद्देनजर केंद्र और राज्य सरकार द्वारा जारी मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) का कड़ाई से पालन किया जाएगा। परीक्षा ऑनलाइन देने वाले छात्रों को एग्‍जाम पेपर डाउनलोड करने और अपलोड करने के लिए अतिरिक्त समय दिया जाएगा। उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन की व्यवस्था भी की गई है ताकि रिजल्‍ट बिना देरी के घोषित किए जा सकें। यह भी तय किया गया था कि वैध कारणों से परीक्षा देने में असमर्थ छात्रों को एक और मौका दिया जाएगा।

06:39 (IST)07 Sep 2020
UGC University Exam Guidelines 2020: बैठक के बाद लिया गया फैसला

यह निर्णय राज्य के सभी सरकारी सहायता प्राप्त विश्वविद्यालयों के कुलपतियों और नियंत्रकों की बैठक में लिया गया। इसकी अध्यक्षता हरियाणा राज्य उच्चतर शिक्षा परिषद के अध्यक्ष प्रोफेसर बृज किशोर कुठियाला ने की।

06:22 (IST)07 Sep 2020
UGC University Exam Guidelines 2020: हरियाणा में सितंबर अंत में होंगी परीक्षाएं

हरियाणा सरकार ने सितंबर के अंत तक राज्य के अनुदानित महाविद्यालयों और विश्वविद्यालयों की अंतिम वर्ष की परीक्षाएं आयोजित करने का निर्णय लिया है। इन परीक्षाओं के रिजल्‍ट 03 अक्टूबर को जारी किए जाएंगे।

22:38 (IST)06 Sep 2020
UGC Exam Guidelines 2020 Live Updates: आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर 50% अंक: GU

गुवाहाटी विश्वविद्यालय ने पहले ही तय कर लिया है कि पेन और पेपर मोड के माध्यम से आयोजित की जाने वाली ऑफलाइन परीक्षा 50 प्रतिशत वेटेज होगी, जबकि शेष 50 प्रतिशत अंक आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर दिए जाएंगे।

21:21 (IST)06 Sep 2020
22 सितंबर से 15 अक्टूबर के बीच हो सकते हैं गुवाहाटी विश्वविद्यालय के Final Year Exam

गुवाहाटी विश्वविद्यालय (जीयू) ने घोषणा की है कि वह 22 सितंबर से 15 अक्टूबर के बीच बीए, बीएससी और बीकॉम अंतिम वर्ष (छठे सेमेस्टर) के लगभग 350 कॉलेजों के छात्रों के लिए पेन और पेपर मोड के माध्यम से ऑफलाइन परीक्षा आयोजित करेगा। 

20:43 (IST)06 Sep 2020
एमयूएचएस परिपत्र को चुनौती

नम्रता कराडे और आठ अन्य छात्रों द्वारा दायर जनहित याचिका, अधिवक्ता कुणाल कुंभट और संकेत भंडारकर के माध्यम से, एमयूएचएस परिपत्र को चुनौती दी गई और इसकी वापसी की मांग की गई।

20:12 (IST)06 Sep 2020
एमयूएचएस ने 8 सितंबर और 3 अक्टूबर तक के लिए जारी कर दिया था टाइमटेबल

21 अगस्त को जारी एक परिपत्र के माध्यम से एमयूएचएस ने 8 सितंबर और 3 अक्टूबर के बीच फिजिकल मोड में एमबीबीएस, बीडीएस, बीएएमएस और नर्सिंग कोर्स समेत स्नातक मेडिकल कोर्स की परीक्षा आयोजित करने के लिए टाइमटेबल जारी किया था।

19:36 (IST)06 Sep 2020
MUHS मेडिकल कोर्स की फिजिकल मोड एग्जाम को बॉम्बे हाईकोर्ट का इनकार

BOMBAY उच्च न्यायालय ने शनिवार को महाराष्ट्र विश्वविद्यालय के स्वास्थ्य विज्ञान (MUHS) द्वारा 8 सितंबर से आयोजित होने वाले अंतिम वर्ष के स्नातक मेडिकव कोर्स के लिए एक फिजिकल मोड में परीक्षाओं से इनकार कर दिया।

19:08 (IST)06 Sep 2020
एग्जाम के लिए किया गया विशेष निगरानी समन्वय समिति का गठन

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पंजाब यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफेसर राज कुमार ने एक विशेष निगरानी समन्वय समिति का गठन किया है, जो परीक्षा से संबंधित दिन-प्रतिदिन के मुद्दों, तकनीकी बाधाओं, प्रशासनिक मुद्दों और ऑनलाइन परीक्षा से संबंधित लॉजिस्टिक्स की निगरानी करेगी।

18:33 (IST)06 Sep 2020
UGC Exam Guidelines 2020 Live Updates: PU की आधिकारिक अधिसूचना जल्द

पीयू ने सभी प्रवेश परीक्षाओं का आयोजन किया है। अब मेरिट के आधार पर दाखिले किए जाएंगे। बीए, एलएलबी के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित करने का मामला पंजाब और उच्च न्यायालय में उप-न्यायाधीश है। आधिकारिक अधिसूचना जल्द आने की संभावना है।

17:55 (IST)06 Sep 2020
आंसर शीट विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर भी होगी अपलोड, भेजने के लिए 2 घंटे

उम्मीदवार को प्रत्येक शीट पर अपना रोल नंबर / क्लास / पेपर / पाठ्यक्रम और हस्ताक्षर लिखना आवश्यक है। उत्तर पुस्तिकाओं को वापस भेजने के लिए छात्रों के पास दो घंटे का समय होगा। संबंधित अधिकारियों द्वारा प्रस्तुत करने के अलावा, प्रश्न पत्र विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर भी अपलोड किया जाएगा।

17:33 (IST)06 Sep 2020
UGC Exam Guidelines 2020 Live Updates: एग्जाम प्रोसेस भी जानें

उम्मीदवार को किसी भी प्रश्न को चुनकर 50 प्रतिशत प्रश्नपत्र का प्रयास करना होगा। वे कोई अनिवार्य प्रश्न नहीं होगा। अभ्यर्थी प्रश्न पत्र को ए 4 साइज के पेपर पर उसकी लिखावट में 12 शीट की अधिकतम पेज सीमा के साथ हल करेंगे, जिसमें से केवल एक पक्ष का उपयोग करना होगा।

17:01 (IST)06 Sep 2020
17 से 30 सितंबर तक अंतिम सेमेस्टर परीक्षा कराएगी पंजाब यूनिवर्सिटी

पंजाब विश्वविद्यालय ने आधिकारिक तौर पर 17 से 30 सितंबर तक ऑनलाइन / ऑफलाइन मोड में स्नातकोत्तर (पीजी) और स्नातक (यूजी) दोनों पाठ्यक्रमों के अंतिम सेमेस्टर परीक्षा आयोजित करने की घोषणा की।

16:38 (IST)06 Sep 2020
सोमवार को अपनी अंतिम योजना राज्य सरकार और राज्यपाल को सौंपेंगे विश्वविद्यालय

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कई विश्वविद्यालय अपने विकल्पों को फ्रीज करने से पहले रविवार और सोमवार को अपनी वैधानिक निकाय की बैठक करेंगे। सभी राज्य विश्वविद्यालय सोमवार दोपहर तक अपनी अंतिम योजना राज्य सरकार और राज्यपाल को सौंप देंगे।

16:02 (IST)06 Sep 2020
UGC Exam Guidelines 2020 Live Updates: MU में प्रैक्टिकल 15 सितंबर से शुरू

मुंबई विश्वविद्यालय (MU) के लिए प्रैक्टिकल 15 सितंबर से शुरू होंगे। कॉलेजों में 25 से 30 सितंबर तक अंतिम वर्ष के उम्मीदवारों के लिए बैकलॉग परीक्षा आयोजित की जाएगी। थ्योरी परीक्षा 1-17 अक्टूबर के बीच होगी, जिसमें कॉमर्स - छात्रों का सबसे बड़ा समूह - प्रथम रहा।

15:38 (IST)06 Sep 2020
UGC Exam Guidelines 2020 Live Updates: फोन पर होगा प्रैक्टिकल और वाइवा

टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, मुंबई विश्वविद्यालय ने कॉलेजों द्वारा आयोजित की जाने वाली प्रैक्टिकल और वाइवा वॉयस परीक्षा, ऑनलाइन भी फोन कॉल या डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से होगी।

15:20 (IST)06 Sep 2020
कई बैठकों के बाद Mumbai University ने तैयार किया एग्जाम प्लान, यहां देखें

शनिवार को एक के बाद एक कई बैठकों के दौर के बाद, मुंबई विश्वविद्यालय (एमयू) ने छात्रों के घरों में बहुविकल्पीय प्रश्न (एमसीक्यू) प्रारूप में एटीकेटी सहित सभी अंतिम सिद्धांत परीक्षा आयोजित करने का फैसला किया। प्रत्येक परीक्षा एक घंटे के लिए आयोजित की जाएगी और 50 अंक होंगे।

14:37 (IST)06 Sep 2020
UGC University Exam Guidelines 2020: एडमिशन की प्रक्रिया भी होगी ऑनलाइन

हरियाणा 7 सितंबर से सभी सरकारी, सहायता प्राप्त और स्व-वित्त महाविद्यालयों में स्नातक कक्षाओं के लिए अपना ऑनलाइन प्रवेश शुरू करेगा। ऑनलाइन एडमिशन की प्रक्रिया 21 सितंबर तक जारी रहेगी।

14:19 (IST)06 Sep 2020
UGC University Exam Guidelines 2020: ऑनलाइन एग्‍जाम में मिलेगा अतिरिक्‍त समय

परीक्षा ऑनलाइन देने वाले छात्रों को एग्‍जाम पेपर डाउनलोड करने और अपलोड करने के लिए अतिरिक्त समय दिया जाएगा। उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन की व्यवस्था भी की गई है ताकि रिजल्‍ट बिना देरी के घोषित किए जा सकें। यह भी तय किया गया था कि वैध कारणों से परीक्षा देने में असमर्थ छात्रों को एक और मौका दिया जाएगा।

13:55 (IST)06 Sep 2020
UGC University Exam Guidelines 2020: आयोग द्वारा जारी दिशानिर्देश

UGC ने दिशानिर्देश जारी किए थे जिसमें कहा गया था कि विश्वविद्यालयों के लिए किसी भी पेन और पेपर, ऑनलाइन, या 30 सितंबर, 2020 तक दोनों के संयोजन का उपयोग करके अंतिम वर्ष की परीक्षा आयोजित करना अनिवार्य है। अब अदालत के फैसले के बाद यह नियम सभी कॉलेज/यूनिवर्सिटी पर लागू होंगे।

13:32 (IST)06 Sep 2020
UGC University Exam Guidelines 2020: शिक्षा मंत्री ने दिया विपक्ष को जवाब

केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने सोमवार को कहा, केंद्र सरकार अंग्रेजी भाषा के खिलाफ नहीं है, लेकिन वह भारतीय भाषाओं को मजबूत करना चाहती है। शिक्षा मंत्री को यह बयान इसलिए देना पड़ा क्‍योंकि नई शिक्षा नीति को मंजूरी मिलने के बाद विपक्ष के कुछ नेताओं ने सरकार पर ऐसा आरोप लगाया था।

13:09 (IST)06 Sep 2020
UGC University Exam Guidelines 2020: स्‍पेशल एग्‍जाम्स को लेकर भी नाराज़ हैं छात्र

UGC ने कॉलेजों को यह सुविधा दी है कि जो छात्र परीक्षा में शामिल न हो सकें उनके लिए स्‍पेशल एग्‍जाम आयोजित किए जाएं। इसे लेकर भी छात्रों में असंतोष है। छात्रों का कहना है कि परीक्षाएं पूरी तरह रद्द हों और इंटरनल एग्‍जाम्स के आधार पर रिजल्‍ट तैयार किया जाए।

12:42 (IST)06 Sep 2020
UGC University Exam Guidelines 2020: कोरोना की स्थिति को देखते हुए राज्‍य नहीं थे तैयार

अभिषेक मनु सिंघवी ने SC को सुनवाई के दौरान बताया था कि यह जीवन और स्वास्थ्य का मामला है। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र, पंजाब, पश्चिम बंगाल, राजस्थान और ओडिशा जैसे राज्यों ने परीक्षा आयोजित नहीं करने का फैसला किया है।

12:14 (IST)06 Sep 2020
UGC University Exam Guidelines 2020: इंटरनल असेस्‍मेंट नहीं है पर्याप्‍त

अदालत ने यह माना है कि राज्यों और विश्वविद्यालयों को छात्रों को प्रमोट करने के लिए और डिग्री प्रदान करने के लिए परीक्षा आयोजित करनी होगी। आंतरिक मूल्यांकन यूजीसी की आवश्यकताओं को पूरा नहीं करेंगे।

11:45 (IST)06 Sep 2020
UGC University Exam Guidelines 2020: कोरोना पॉजिटिव छात्रों के लिए थी ये मांग

31 याचिकाकर्ताओं में से एक छात्र का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव था जिसने यूजीसी से सीबीएसई मॉडल को अपनाने और मूल्यांकन के आधार पर ग्रेस मार्क्स से संतुष्ट नहीं होने वाले छात्रों के लिए बाद की तारीख में एक परीक्षा आयोजित करने की मांग की थी।

11:15 (IST)06 Sep 2020
UGC University Exam Guidelines 2020: बगैर परीक्षा पास नहीं हो सकते छात्र

सुप्रीम कोर्ट ने मामले में अपना फैसला सुनाते हुए कहा कि राज्‍य परीक्षा रद्द कर सकते हैं मगर बगैर परीक्षा के छात्रों को प्रोमोट नहीं कर सकते। UGC के दिशानिर्देश बदले नहीं जाएंगे।

10:49 (IST)06 Sep 2020
UGC University Exam Guidelines 2020: लागू रहेंगी UGC की गाइडलाइंस

UGC के पक्ष में फैसला सुनाते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि यूनिवर्सिटी बगैर परीक्षा कराए छात्रों को प्रोमोट कर डिग्री नहीं दे सकती इसलिए UGC की गाइडलाइंस में कोई बदलाव नहीं होगा।

10:20 (IST)06 Sep 2020
UGC University Exam Guidelines 2020: इंटरनल असेस्‍मेंट नहीं है पर्याप्‍त

अदालत ने यह माना है कि राज्यों और विश्वविद्यालयों को छात्रों को प्रमोट करने के लिए और डिग्री प्रदान करने के लिए परीक्षा आयोजित करनी होगी। आंतरिक मूल्यांकन यूजीसी की आवश्यकताओं को पूरा नहीं करेंगे।

09:56 (IST)06 Sep 2020
UGC University Exam Guidelines 2020: कोरोना पॉजिटिव छात्रों के लिए थी ये मांग

31 याचिकाकर्ताओं में से एक छात्र का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव था जिसने यूजीसी से सीबीएसई मॉडल को अपनाने और मूल्यांकन के आधार पर ग्रेस मार्क्स से संतुष्ट नहीं होने वाले छात्रों के लिए बाद की तारीख में एक परीक्षा आयोजित करने की मांग की थी।

09:32 (IST)06 Sep 2020
UGC Guidelines for Final Year Exam 2020 LIVE: इतनी याचिकाओं पर एक साथ की गई सुनवाई

मामले में हस्तक्षेप के लिए देश भर के 11 छात्रों ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। इसके बाद, 2 अलग-अलग याचिकाएँ, महाराष्ट्र राज्य की ओर से युवा सेना द्वारा और एक अन्य छात्र द्वारा एक अन्य याचिका भी दायर की गई थी। अदालत में इस मामले की कई सुनवाई हुई। अदालत ने 28 अगस्‍त को मामले में फैसला सुनाया है।

09:22 (IST)06 Sep 2020
UGC University Exam Guidelines 2020: इन राज्‍यों के सामने है परेशानी

महाराष्ट्र, दिल्ली, पश्चिम बंगाल और ओडिशा ने उच्चतम न्यायालय से अनुरोध किया था कि विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) को निर्देश दिया जाए कि वह चल रहे महामारी के दौरान लाखों विश्वविद्यालय के छात्रों पर अंतिम वर्ष की परीक्षा का दबाव न बनाए। अदालत ने अपना फैसला सुनाते हुए राज्‍यों को परीक्षा रद्द करने की अनुमति तो दी है मगर कहा है कि बगैर परीक्षा के डिग्री नहीं दी जा सकती।