10वीं 12वीं में पास होने वाले ज्यादातर स्टूडेंट्स इस कोशिश में रहते हैं कि उनकी सरकारी नौकरी लग जाए। आज राजस्थान बोर्ड 10वीं और गोवा बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी होने वाला है। मतलब सरकारी नौकरी के दावेदारों की संख्या और बढ़ने वाली है। हम यहां देशभर में निकलीं सरकारी नौकरियों की तलाश करने वालों को बताने जा रहे हैं कि वह कहां कहां आवेदन कर सकते हैं। उनके लिए किस तरह की सरकारी नौकरी फिट रहेगी। ऐसा नहीं है कि हम यहां केवल 10वीं और 12वीं पास के लिए ही निकलीं सरकारी नौकरियों की जानकारी दे रहे हैं। यहां हम ग्रेजुएट पोस्ट ग्रेजुएट और डिप्लोमा वालों तक के लिए निकलीं सरकारी नौकरियों की जानकारी दे रहे हैं।

Sarkari Naukri 2020: Check Latest Sarkari Jobs Notification Here

देशभर में इंजीनियर, डॉक्टर से लेकर ड्राइवर पोस्ट मास्टर तक के पदों पर सरकारी नौकरियां निकली हुई हैं। सभी नौकरियों के लिए पात्रताएं अलग अलग हैं। किसी भी नौकरी के लिए आवेदन तभी करना है जब आप उसके लिए मांगी गईं पात्रताओं को पूरा करते हों। क्योंकि अगर पात्रताएं पूरी नहीं करेंगे तो आवेदन नहीं कर पाएंगे। अगर पात्रताएं पूरी नहीं करने की स्थिति में आवेदन कर दिया तो आवेदन रद्द कर दिया जाएगा।

Sarkari Naukri 2020: Check Latest Sarkari Jobs

Live Blog

Highlights

    18:15 (IST)30 Jul 2020
    Sarkari Naukri-Exam Result 2020 Live Updates: आवेदन के लिए निर्धारित योग्‍यताएं

    ONGC Recruitment 2020: भर्ती अभियान के माध्‍यम से अकाउंटेंट, असिस्‍टेंट HR, सेक्रेटेरियल असिस्‍टेंट, लेबोरेट्री असिस्‍टेंट तथा कई अन्‍य पदों पर उम्‍मीदवारों की भर्ती की जाएगी। सभी पदों पर भर्ती के लिए निर्धारित योग्‍यताएं अलग अलग हैं जिसकी पूरी जानकारी वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन में उपलब्‍ध है। आवेदन के लिए आयुसीमा 18 से 24 वर्ष निर्धारित की गई है जिसकी गणना 17 अगस्‍त 2020 के आधार पर की जाएगी।

    17:55 (IST)30 Jul 2020
    Sarkari Naukri-Exam Result 2020 Live Updates: सेक्‍टर वाइस पदों का विवरण

    ONGC Recruitment 2020: उत्तरी सेक्टर 228, मुंबई सेक्टर 764, पश्चिमी सेक्टर 1579, पूर्वी सेक्टर 716, दक्षिणी सेक्टर 674, सेंट्रल सेक्टर 221, कुल 4182

    17:31 (IST)30 Jul 2020
    ONGC Recruitment 2020: 4 हजार से अधिक अप्रेंटिस पदों पर भर्ती

    ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन ने अप्रेंटिस के पदों पर योग्‍य उम्‍मीदवारों की भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इस संबंध में सभी जरूरी जानकारियां आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन में मौजूद हैं। 4 हजार से अध‍िक रिक्‍त पद इस भर्ती अभियान के माध्यम से भरे जाने हैं। इच्‍छुक उम्‍मीदवार 17 अगस्‍त तक ऑनलाइन माध्‍यम से अपना आवेदन दर्ज कर सकते हैं।

    16:56 (IST)30 Jul 2020
    jkssb.nic.in से कर सकते हैं आवेदन, अंतिम तिथि 25 अगस्‍त

    JKSSB Recruitment 2020: आवेदन करने के लिए उम्‍मीदवारों को 350/- रुपए का आवेदन शुल्‍क देना होगा। किसी भी कैटेगरी के उम्‍मीदवार को आवेदन शुल्‍क में छूट नहीं दी जाएगी। आवेदन 10 जुलाई से शुरू हो चुके हैं तथा आधिकारिक वेबसाइट jkssb.nic.in पर ऑनलाइन माध्‍यम से आवेदन करने की आखिरी डेट 25 अगस्‍त 2020 निर्धारित है।

    16:22 (IST)30 Jul 2020
    Sarkari Naukri-Exam Result 2020 Live Updates: 12वीं पास के लिए सरकारी नौकरी पाने का मौका

    JKSSB Recruitment 2020: कम से कम मैट्रिक्‍स तथा अधिक से अधिक 12वीं पास उम्‍मीदवार ही इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए अधिकतम आयुसीमा 40 वर्ष निर्धारित की गई है तथा आयु की गणना 01 जनवरी 2020 के आधार पर की जानी है। निर्धारित योग्‍यताओं की पूरी जानकारी आधिकारिक विज्ञप्ति में मौजूद है।

    15:42 (IST)30 Jul 2020
    Sarkari Naukri-Exam Result 2020 Live Updates: कैटेगरी वाइस पदों का विवरण

    JKSSB Recruitment 2020: ओपन मेरिट 4345 पदअनुसूचित जाति 879 पदअनुसूचित जनजाति 766 पदसामाजिक जाति 246 पदALC/ आईबी 301 पदRBA 1117 पदपीएसपी 228 पदEWS 633 पदकुल 8575 पद

    14:59 (IST)30 Jul 2020
    JKSSB Recruitment 2020: मल्‍टीटास्किंग पदों पर होनी है भर्ती

    जम्‍मू एंड कश्‍मीर सर्विस सेलेक्‍शन बोर्ड ने कम पढ़े लिखे उम्‍मीदवारों के लिए मल्‍टीटास्किंग पदों पर बंपर भर्ती निकाली है। इसके संबंध में एक नोटिफिकेशन भी जारी किया गया है जिसमें भर्ती एवं चयन प्रक्रिया से संबंधित पूरी जानकारी मौजूद है। इच्‍छुक उम्‍मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें तथा नोटिफिकेशन डाउनलोड कर आवेदन करें।

    14:21 (IST)30 Jul 2020
    Sarkari Naukri-Exam Result 2020: CAT 2020 परीक्षा का शिड्यूल जारी

    इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मेनेजमेंट (IIM) कॉमन एडमिशन टेस्ट 2020 (CAT 2020) का आयोजन 29 नवंबर, 2020 को करेगा। IIM इंदौर ने बुधवार को IIM CAT की आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर CAT 2020 शेड्यूल जारी कर दिया है। CAT 2020 की अधिसूचना 02 अगस्त को समाचार पत्रों में जारी की जाएगी। आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए गए कार्यक्रम के अनुसार, रजिस्‍ट्रेशन की प्रक्रिया 05 अगस्त से शुरू होगी और 16 सितंबर को समाप्त होगी।

    13:49 (IST)30 Jul 2020
    Sarkari Naukri-Exam Result 2020: आवेदन से जुड़ी पूरी जानकारी

    सामान्‍य/ओबीसी तथा ईडब्‍ल्‍यूएस कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन शुल्‍क 300/- रुपए तथा अन्‍य आरक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन शुल्‍क 150/- रुपए है। ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि 31 जुलाई 2020 है जबकि आधिकारिक वेबसाइट sssc.uk.gov.in पर आवेदन की अंतिम तिथि 14 सितंबर निर्धारित है। उम्‍मीदवार अपना शुल्‍क 16 सितंबर 2020 तक जमा कर सकते हैं।

    13:20 (IST)30 Jul 2020
    Sarkari Naukri-Exam Result 2020: ये हैं आवेदन के लिए निर्धारित योग्‍यताएं

    आवेदन करने के लिए उम्‍मीदवारों को किसी मान्‍यताप्राप्‍त बोर्ड से 12वीं पास होना अनिवार्य है। इसके साथ ही स्‍टेनो में 80 शब्द प्रति मिनट की स्‍पीड तथा 4000 की प्रति घंटे की हिंदी कम्‍प्‍यूटर टाइपिंग स्‍पीड भी अनिवार्य है। उम्‍मीदवार के पास एक वर्ष का कम्‍प्‍यूटर सर्टिफिकेट होना भी जरूरी है। आयुसीमा 18 से 42 वर्ष निर्धारित की गई है। आयु की गणना 01 जुलाई 2019 के आधार पर की जाएगी।

    12:41 (IST)30 Jul 2020
    UKSSSC Steno Recruitment 2020: इतने पे-स्‍केल पर मिलेगी नौकरी

    पर्सनल असिस्‍टेंट/ स्‍टेनोग्राफर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे जा रहे हैं। कुल 158 रिक्‍त पदों पर उम्‍मीदवारों की भर्ती की जाएगी। बता दें कि जिन उम्‍मीदवारों को अंतिम रूप से चयनित किया जाएगा, वे 29,200 से 92,300 रुपए लेवल-5 पे-स्‍केल पर नौकरी पाने के पात्र होंगे।

    12:18 (IST)30 Jul 2020
    UKSSSC Steno Recruitment 2020: 12वीं पास के लिए नौकरी का शानदार मौका

    उत्‍तराखण्‍ड सबऑर्डिनेट सर्विस सेलेक्‍शन बोर्ड ने नोटिफिकेशन जारी कर पर्सनल असिस्‍टेंट/ स्टेनोग्राफर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए 12वीं पास उम्‍मीदवार आवेदन कर सकते हैं। इच्‍छुक एवं योग्‍य उम्‍मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन में पूरी जानकारी देखकर आवेदन कर सकते हैं।

    11:34 (IST)30 Jul 2020
    Sarkari Naukri-Exam Result 2020: इस जानकारी के साथ करें आवेदन

    सामान्‍य/ओबीसी तथा ईडब्‍ल्‍यूएस कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन शुल्‍क 750/- रुपए है जबकि तथा अन्‍य सभी आरक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन शुल्‍क निशुल्‍क है। ऑनलाइन आवेदन 27 जुलाई से शुरू हो चुके हैं जबकि आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर आवेदन की अंतिम तिथि 16 अगस्‍त निर्धारित है।

    10:51 (IST)30 Jul 2020
    Sarkari Naukri-Exam Result 2020: कौन कर सकता है आवेदन

    वे उम्‍मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं जो किसी मान्‍यताप्राप्‍त यूनिवर्सिटी से किसी भी सब्‍जेक्‍ट/स्‍ट्रीम से ग्रेजुएट हैं। उम्‍मीदवारों के पास किसी सहकारी बैंक में काम का कम से कम दो वर्षों का अनुभव भी होना चाहिए। इस संबंध में पूरी जानकारी के लिए उम्‍मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन देखें। आयुसीमा 30 वर्ष निर्धारित है जिसकी गणना 01 अगस्‍त 2020 के आधार पर की जाएगी।

    10:13 (IST)30 Jul 2020
    SBI CBO Recruitment 2020: ये है सर्किल वाइस पदों का विवरण

    अहमदाबाद 750
    बेंगलुरू 750
    भोपाल 296
    चेन्‍नई 550
    हैदराबाद 550
    जयपुर 300
    महाराष्‍ट्र 517
    कुल 3850

    09:47 (IST)30 Jul 2020
    SBI CBO Recruitment 2020: ऑफिसर पदों पर की जानी है भर्ती

    स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया ने सर्किल बेस्‍ड ऑफिसर के रिक्‍त पदों पर भर्ती के लिए योग्‍य उम्‍मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। बता दें कि बैंकिंग में कम से कम 2 वर्ष का अनुभव रखने वाले उम्‍मीदवार ही इन पदों पर आवेदन के पात्र हैं। अन्‍य सभी निर्धारित योग्यताएं और भर्ती से जुड़ी जानकारियां आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन में मौजूद हैं।

    09:17 (IST)30 Jul 2020
    Sarkari Naukri-Exam Result 2020: इस जानकारी के साथ दर्ज करें आवेदन

    भर्ती अभियान में अपनी दावेदारी दर्ज करने के लिए महिला उम्‍मीदवारों को किसी भी प्रकार का कोई शुल्‍क नहीं देना है। ऑनलाइन आवेदन के लिए भी कोई एप्लिकेशन फीस नहीं है। एप्लिकेशन का प्रोसेस 27 जुलाई से शुरू हो चुका है तथा आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 अगस्‍त 2020 निर्धारित है। ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखने के लिए उम्‍मीदवार यहां क्लिक करें

    08:48 (IST)30 Jul 2020
    Sarkari Naukri-Exam Result 2020: देख लें निर्धारित योग्‍यताओं की जानकारी

    मैट्रिक/ 10वीं/ SSC अथवा समकक्ष में कम से कम 45 प्रतिशत और प्रत्‍येक विषय में कम से कम 33 प्रतिशत नंबरों से पास महिलाएं ही भर्ती के लिए आवेदन कर सकती हैं। आयुसीमा 17 वर्ष 6 माह से लेकर 21 वर्ष के बीच होनी चाहिए। नोटिफिकेशन के अनुसार, उम्‍मीदवार का जन्‍म 01 अक्‍टूबर 1999 से 01 अप्रैल 2003 के बीच होना चाहिए। उम्‍मीदवारों को फिजिकल फिटनेस टेस्‍ट भी क्‍वालिफाई करना होगा।

    08:16 (IST)30 Jul 2020
    Indian Army Military Police Recruitment 2020: पदों का विवरण तथा पे-स्‍केल

    इंडियन आर्मी वूमन मिलिट्री पुलिस में यह भर्ती होनी है जिसमें सोल्‍जर जनरल ड्यूटी के पदों पर उम्‍मीदवारों की भर्ती की जानी है। कुल 99 पद रिक्‍त हैं जो इस भर्ती अभियान के माध्‍यम से भरे जाएंगे। अंतिम रूप से चयनित उम्‍मीदवारों को भारतीय सेना के नियमानुसार तय पे-स्‍केल पर नौकरी पर रखा जाएगा।

    07:52 (IST)30 Jul 2020
    Indian Army Military Police Recruitment 2020: महिलाओं के लिए भारतीय सेना में नौकरी

    भारतीय सेना ने वूमन मिलिट्री पुलिस में जनरल ड्यूटी सोल्‍जर के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। बतां दें कि सोल्‍जर के पदों पर केवल महिला उम्‍मीदवारों की भर्ती के लिए यह नोटिफिकेशन जारी किया गया है। 10वीं पास उम्‍मीदवार सभी जरूरी जानकारियों के साथ 31 अगस्‍त तक अपना आवेदन दर्ज कर दें।

    07:30 (IST)30 Jul 2020
    Sarkari Naukri-Exam Result 2020: इस जानकारी के साथ दर्ज करें आवेदन

    भर्ती अभियान में अपनी दावेदारी दर्ज करने के लिए महिला उम्‍मीदवारों को किसी भी प्रकार का कोई शुल्‍क नहीं देना है। ऑनलाइन आवेदन के लिए भी कोई एप्लिकेशन फीस नहीं है। एप्लिकेशन का प्रोसेस 27 जुलाई से शुरू हो चुका है तथा आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 अगस्‍त 2020 निर्धारित है। ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखने के लिए उम्‍मीदवार यहां क्लिक करें

    07:06 (IST)30 Jul 2020
    Sarkari Naukri-Exam Result 2020: देख लें निर्धारित योग्‍यताओं की जानकारी

    मैट्रिक/ 10वीं/ SSC अथवा समकक्ष में कम से कम 45 प्रतिशत और प्रत्‍येक विषय में कम से कम 33 प्रतिशत नंबरों से पास महिलाएं ही भर्ती के लिए आवेदन कर सकती हैं। आयुसीमा 17 वर्ष 6 माह से लेकर 21 वर्ष के बीच होनी चाहिए। नोटिफिकेशन के अनुसार, उम्‍मीदवार का जन्‍म 01 अक्‍टूबर 1999 से 01 अप्रैल 2003 के बीच होना चाहिए। उम्‍मीदवारों को फिजिकल फिटनेस टेस्‍ट भी क्‍वालिफाई करना होगा। 

    06:40 (IST)30 Jul 2020
    Indian Army Military Police Recruitment 2020: पदों का विवरण तथा पे-स्‍केल

    इंडियन आर्मी वूमन मिलिट्री पुलिस में यह भर्ती होनी है जिसमें सोल्‍जर जनरल ड्यूटी के पदों पर उम्‍मीदवारों की भर्ती की जानी है। कुल 99 पद रिक्‍त हैं जो इस भर्ती अभियान के माध्‍यम से भरे जाएंगे। अंतिम रूप से चयनित उम्‍मीदवारों को भारतीय सेना के नियमानुसार तय पे-स्‍केल पर नौकरी पर रखा जाएगा।

    06:16 (IST)30 Jul 2020
    Indian Army Military Police Recruitment 2020: महिलाओं के लिए भारतीय सेना में नौकरी

    भारतीय सेना ने वूमन मिलिट्री पुलिस में जनरल ड्यूटी सोल्‍जर के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। बतां दें कि सोल्‍जर के पदों पर केवल महिला उम्‍मीदवारों की भर्ती के लिए यह नोटिफिकेशन जारी किया गया है। 10वीं पास उम्‍मीदवार सभी जरूरी जानकारियों के साथ 31 अगस्‍त तक अपना आवेदन दर्ज कर दें।

    22:09 (IST)29 Jul 2020
    Sarkari Naukri-Exam Result 2020 Live Updates: रिक्तियों का विवरण

    NIRDPR Recruitment 2020: राज्य कार्यक्रम समन्वयक - 10 पद

    युवा फेलो - 250 पद

    क्लस्टर लेवल रिसोर्स पर्सन - 250 पद

    21:33 (IST)29 Jul 2020
    NIRDPR Recruitment 2020: सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 250 क्लस्टर के लिए भर्ती

    नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ रूरल डेवलपमेंट एंड पंचायती राज (NIRD & PR), हैदराबाद (NIRDPR) ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में चिन्हित 250 क्लस्टर में काम करने के लिए स्टेट प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर, यंग फैलो और क्लस्टर लेवल रिसोर्स पर्सन के पद पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक उम्मीदवार 10 अगस्त 2020 या उससे पहले ऑनलाइन मोड के माध्यम से पदों पर आवेदन कर सकते हैं।

    21:21 (IST)29 Jul 2020
    Sarkari Naukri-Exam Result 2020 Live Updates: कैसे करें आवेदन

    SBI CBO Recruitment 2020: इच्छुक और योग्य उम्मीदवार एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट-sbi.co.in पर जाकर निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर सकते हैं। आवेदन केवल 16 अगस्त 2020 तक स्वीकार किए जाएंगे। आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास वेलिड ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर होना जरूरी है।

    21:09 (IST)29 Jul 2020
    Sarkari Naukri-Exam Result 2020 Live Updates: SBI भर्ती 2020 के लिए रिक्ति विवरण

    SBI CBO Recruitment 2020: गुजरात -750 पोस्ट
    कर्नाटक -750 पोस्ट
    मध्य प्रदेश -296 पद
    छत्तीसगढ़- 104 पद
    तमिलनाडु -55 पद
    तेलंगाना- 550 पद
    राजस्थान 300-पद
    महाराष्ट्र (मुंबई को छोड़कर) -517 पद
    गोवा -33 पद
    सर्किल आधारित अधिकारी के कुल 3850 पद

    20:41 (IST)29 Jul 2020
    Sarkari Naukri-Exam Result 2020 Live Updates: आवेदन शुल्क

    SBI CBO Recruitment 2020: सामान्य / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस: 750 रुपए
    एससी / एसटी / पीएच: कोई शुल्क नहीं
    परीक्षा शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या केवल ऑफलाइन शुल्क भुगतान मोड के माध्यम से कर सकते हैं।

    20:19 (IST)29 Jul 2020
    Sarkari Naukri-Exam Result 2020 Live Updates: महत्वपूर्ण तिथियां

    SBI CBO Recruitment 2020: आवेदन शुरू: 27 जुलाई 2020
    ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 16 अगस्त 2020
    अंतिम तिथि वेतन परीक्षा शुल्क: 16 अगस्त 2020
    परीक्षा की तारीख: जल्द ही अधिसूचित
    एडमिट कार्ड उपलब्ध: जल्द ही अधिसूचित

    19:03 (IST)29 Jul 2020
    SBI CBO Recruitment 2020: सर्कल आधारित अधिकारी (CBO) पदों पर भर्ती

    भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने सर्कल आधारित अधिकारी (CBO) पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। विज्ञापन संख्या- CRPD / CBO / 2020-21 / 20 के तहत एसबीआई ने 3850 Circle Based Officer पदों के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट-sbi.co.in पर जाकर निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर सकते हैं।

    18:35 (IST)29 Jul 2020
    Sarkari Naukri-Exam Result 2020 Live Updates: शैक्षिक योग्यता और अनुभव

    NTPC Recruitment 2020: इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल / मैकेनिकल / इलेक्ट्रॉनिक्स / इंस्ट्रूमेंटेशन) पद के लिए कम से कम 60% अंकों के साथ इंजीनियरिंग डिग्री और 3 साल का अनुभव जरूरी है। सहायक रसायनज्ञ पद पर आवेदन करने के लिए न्यूनतम 60% अंकों के साथ रसायन विज्ञान में एम.एससी और 3 साल का अनुभव चाहिए।

    18:02 (IST)29 Jul 2020
    भर्ती के बाद इस पद पर 1 लाख 60 हजार रुपए सैलरी

    NTPC Recruitment 2020: इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल / मैकेनिकल / इलेक्ट्रॉनिक्स / इंस्ट्रूमेंटेशन) के पद पर कुल 250 रिक्तियां हैं, इन पदों पर नियुक्त होने वाले उम्मीदवारों को 50,000 रुपए से 1,60,000 रुपए तक का वेतन दिया जाएगा। वहीं सहायक केमिस्ट के 25 पदों पर नौकरी पाने वाले उम्मीदकों को प्रतिमाह 40,000 रुपए से 1,40,000 रुपए तक का वेतन दिया जाएगा।

    17:33 (IST)29 Jul 2020
    Sarkari Naukri-Exam Result 2020 Live Updates: कुल पद - 275 पद, देखें महत्वपूर्ण तिथियां

    NTPC Recruitment 2020: एनटीपीसी में आवेदन जमा करने की तिथि शुरू - 15 जुलाई 2020

    एनटीपीसी में आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि - 31 जुलाई 2020

    एनटीपीसी रिक्ति विवरणइंजीनियर (इलेक्ट्रिकल / मैकेनिकल / इलेक्ट्रॉनिक्स / इंस्ट्रूमेंटेशन) - 250 पद

    असिस्टेंट केमिस्ट - 25 पद

    कुल पद - 275 पद

    16:58 (IST)29 Jul 2020
    NTPC Recruitment 2020: इंजीनियर और सहायक केमिस्ट के पद के लिए भर्ती

    नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (NTPC Limited) ने इंजीनियर और सहायक केमिस्ट के पद के लिए भर्ती अधिसूचना जारी की है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार एनटीपीसी भर्ती 2020 आधिकारिक वेबसाइट ntpccareers.net पर 15 जुलाई 2020 से आवेदन कर सकते हैं। एनटीपीसी इंजीनियर और सहायक पंजीकरण की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2020 है।

    16:30 (IST)29 Jul 2020
    Sarkari Naukri-Exam Result 2020 Live Updates: आवेदन से जुड़ी पूरी जानकारी

    RSMSSB Recruitment 2020: अनारक्षित तथा EWS कैटैगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन शुल्‍क 450/- रुपए, OBC कैटेगरी के लिए 350/- रुपए तथा अन्‍य आरक्षित कैटेगरी के लिए आवेदन शुल्‍क 250/- रुपए निर्धारित है। ऑनलाइन आवेदन 18 जून से शुरू हो चुके हैं तथा आधिकारिक वेबसाइट https://rsmssb.rajasthan.gov.in/ पर आवेदन की अंतिम तिथि 30 जुलाई निर्धारित है।

    16:07 (IST)29 Jul 2020
    Sarkari Naukri-Exam Result 2020 Live Updates: कौन कर सकता है आवेदन

    RSMSSB Recruitment 2020: लैब टेक्‍नीशियन पदों के लिए गणित/बायोलॉजी से 12वीं पास तथा लैब टेक्‍नीशियन का डिप्‍लोमा धारक उम्‍मीदवार तथा असिस्‍टेंट रेडियोग्राफर पदों के लिए 12वीं पास एवं रेडियोग्राफी कोर्स एग्‍जाम पास उम्‍मीदवार आवेदन कर सकते हैं। आयुसीमा 18 से 40 वर्ष निर्धारित की गई है जिसकी गणना 01 जनवरी 2021 के आधार पर की जानी है।

    15:36 (IST)29 Jul 2020
    Sarkari Naukri-Exam Result 2020 Live Updates: जारी पदों का विवरण

    RSMSSB Recruitment 2020: लैब टेक्‍नीशियन Non TSP 1014 पद TSP Area 105 पद असिस्‍टेंट रेडियोग्राफर Non TSP 959 पद TSP Area 99 पद कुल 2177 पद

    14:59 (IST)29 Jul 2020
    RSMSSB Recruitment 2020: 2 हजार से अधिक पदों पर भर्ती का मौका

    राजस्‍थान सबऑर्डिनेट एंड मिनिस्‍टीरियल सर्विसेज़ सेलेक्‍शन बोर्ड ने राज्‍य में लैब टेक्‍नीशियन और असिस्‍टेंट रेडियोग्राफर के रिक्‍त पदों पर भर्ती के लिए योग्‍य उम्‍मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। इन पदों पर भर्ती के इच्‍छुक उम्‍मीदवार सभी जरूरी जानकारियां आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन में देख सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि अब आगे बढ़ाकर 30 जुलाई 2020 कर दी गई है।

    14:11 (IST)29 Jul 2020
    Sarkari Naukri-Exam Result 2020: इस जानकारी के साथ करें आवेदन

    सामान्‍य/ओबीसी/ईडब्‍ल्‍यूएस कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन शुल्‍क 450/- रुपए है जबकि आरक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन शुल्‍क 112/- रुपए निर्धारित है। इन पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 21 जुलाई से शुरू हो चुके हैं तथा आधिकारिक वेबसाइट http://www.csbc.bih.nic.in पर आवेदन की अंतिम तिथि 04 सितंबर 2020 है।