RRB ALP Admit Card 2018, RRB Group C ALP, Technician Admit Card 2018: भारतीय रेलवे में असिस्टेंट लोको पायलट और टेक्नीशियन पदों की भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड रविवार को दोपहर तीन बजे जारी कर दिए गए। परीक्षा 9 अगस्त को होनी है। परीक्षा से चार दिन पहले ही एडमिट कार्ड जारी किए जा रहे हैं। अपने एडमिट कार्ड आप www.rrbahmedabad.gov.in, http://www.rrbajmer.gov.in, http://www.rrbald.nic.in, http://www.rrbbnc.gov.in, http://www.rrbbpl.nic.in और RRB की अन्य वेबसाइट्स से डाउनलोड कर सकते हैं। भारतीय रेल रेलवे भर्ती बोर्ड के जरिए इस वित्तीय वर्ष में एक लाख से ज्यादा कर्मियों की नियुक्ति करना चाहती है।
वेबसाइट्स के होम पेज पर आपको Admit Card Download लिंक दिखाई देगा। इस लिंक पर क्लिक करें। क्लिक करने के बाद आपको अपनी लॉगइन डिटेल्स देनी होंगी। अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें। Admit Card आपकी स्क्रीन पर होंगे। डाउनलोड कर प्रिंट निकाल लें। रेल मंत्रालय ने कहा कि अधिकतम ध्यान इस बात पर दिया गया है कि भर्तियों के लिए होने वाली परीक्षा में उम्मीदवारों के लिए उसी स्थान पर या आस-पास के शहरों में परीक्षा केंद्र आवंटित किया जाए।

Highlights
सीबीटी परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को 60 मिनट मिलेंगे। इस दौरान उन्हें 75 सवालों के जवाब देने होंगे। सभी प्रश्न बहुविकल्पीय होंगे। खास बात है कि निगेटिव मार्किंग का भी प्रावधान होगा। हर गलत जवाब पर एक तिहाई अंक काट लिए जाएंगे।
RRB Group C Admit Card 2018: भारतीय रेलवे में असिस्टेंट लोको पायलट और टेक्नीशियन पदों की भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड रविवार को दोपहर तीन बजे जारी कर दिए गए। परीक्षा 9 अगस्त को होनी है।
रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड(आरआरबी) के एक अफसर ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया-एडमिट कार्ड दिन में करीब तीन बजे जारी हुए। जो भी अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं, वे विभागीय वेबसाइट indianrailways.gov.in, rrbald.gov.in.पर क्लिक कर अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। ग्रुप सी और डी के लिए संबंधित परीक्षा नौ अगस्त को होगी।
RRB कोलकाता ने rrbkolkata.gov.in पर जारी किया कॉल लेटर
पहले चरण की सीबीटी परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को 60 मिनट का समय मिलेगा। इस समय उन्हें 75 प्रश्न हल करने होंगे। वहीं दिव्यांग उम्मीदवारों को परीक्षा लिखने के लिए 80 मिनट का समय मिलेगा। परीक्षा में पूछे जाने वाले सभी 75 प्रश्न बहुविकल्प होंगे। निगेटिव भी मार्किंग होगी और हर गलत जवब के 1/3 अंक काटे जाएंगे। परीक्षा में गणित, जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग, जनरल साइंस और जनरल अवेयरनेस से जुड़े सवाल पूछे जाएंगे। चलिए अब विस्तार से जानते हैं परीक्षा के सिलेबस के बारे में।
RRB की वेबसाइट्स के होम पेज पर RRB Exam Admit Card का लिंक दिखाई देगा। इस पर क्लिक करें। अब नया पेज खुल जाएगा। यहां कैंडिडेट को अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें। इसके बाद Admit Card के टैब पर क्लिक करें। क्लिक करने के बाद आपका एडमिट कार्ड आपके सामने होगा। अब अपने एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट निकाल लें।
प्रश्न-पत्र 15 भाषाओं में उपलब्ध होंगे। यह भाषाएं हैं- हिंदी, अंग्रेजी, उर्दू, बंगाली, पंजाबी, गुजराती, कन्नड़, कोंकणी, असमी, मलयालम, मणिपुरी, मराठी, उड़िया, तमिल और तेलुगू।
एडमिट कार्ड आप www.rrbahmedabad.gov.in, http://www.rrbajmer.gov.in, http://www.rrbald.nic.in, http://www.rrbbnc.gov.in, http://www.rrbbpl.nic.in और RRB की अन्य वेबसाइट्स से डाउनलोड कर सकते हैं।
रेलवे की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि कुल 26,502 पदों के लिए करीब 47 लाख आवेदन आए हैं। इनमें से 2,292 वैकेंसी बिहार में रेलवे यूनिटों के लिए हैं और बाकी 24,210 वैकेंसी अन्य क्षेत्रों के लिए है। इनमें से 9 लाख फॉर्म बिहार से, 9.5 लाख फॉर्म उत्तर प्रदेश से और 4.5 लाख आवेदन राजस्थान से आए हैं।
नंबर सिस्टम, BODMAS, डेसिमल्स, फ्रैक्शन्स, एलसीएम, एचसीएफ, रेश्यो और प्रपोर्शन, परसेंटेज, क्षेत्रमिति, टाइम एंड वर्क, समय और दूरी, सरल और यौगिक ब्याज, लाभ और हानि, बीजगणित, ज्यामिति और त्रिकोणमिति, प्राथमिक आंकड़े, वर्ग रूट, आयु गणना, कैलेंडर और घड़ी, पाइप्स और सिटर आदि।
पुरुष उम्मीदवारों को 35 किलो वजन उठाकर 100 मीटर की दूरी 2 मिनट में पूरी करनी होगी। इसके अलावा हजार मीटर की दौड़ 4 मिनट 15 सेकेंड में पूरी करनी होगी। वहीं महिला उम्मीदवारों को 20 किलो वजन उठाकर 100 मीटर की दूरी 2 मिनट में पूरी करनी होगी। इसके अलावा 1000 मीटर की दौड़ 5 मिनट 40 सेकेंड में पूरी करनी होगी। अंत में चयनित उम्मीदवारों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगा।
परीक्षा दो हिस्सों में विभाजित होगी। पार्ट A और पार्ट B. पार्ट A की परीक्षा 90 मिनट की होगी और इसमें गणित, जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग, बेसिक साइंस एंड इंजीनियरिंग और जनरल अवेयरनेस जैसे विषयों से होंगे। पार्ट B की परीक्षा एक घंटे की होगी। इसके सिलेबस में उम्मीदवारों के ट्रेड से संबंधित प्रश्न होंगे। सिलेबस आप DGET website पर देख सकते हैं। इसके बाद Computer Based Aptitude Test होगा जो सिर्फ ALP उम्मीदवारों को देना होगा। अंत में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगा।
पहले चरण में कम्प्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) होगा। इसे क्वॉलिफाई करने वाले फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (CBT) देंगे। चयनित उम्मीदवारों का प्रारंभिक वेतन 19, 900 रुपए (सातवें सीपीसी पे मेट्रिक्स का दूसरा लेवल) के आधार पर होगा। वहीं रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड CPC पे मेट्रिक्स लेवल- 1 के 62907 पदों पर नियुक्ति होगी। इस पर चयनित उम्मीदवारों का पे-स्केल 18000 रुपये होगा।
लोको पायलट/टेक्निशियन के कुल 26,502 पदों पर भर्ती होगी जिसमें से लोको पायलट के 17,673 और टेक्निशियन के 8829 पदों पर बहाली की जाएगी। चयनित उम्मीदवारों का प्रारंभिक वेतन 19, 900 रुपए (सातवें सीपीसी पे मेट्रिक्स का दूसरा लेवल) के आधार पर होगा। वहीं रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड CPC पे मेट्रिक्स लेवल- 1 के 62907 पदों पर नियुक्ति होगी। इस पर चयनित उम्मीदवारों का पे-स्केल 18000 रुपये होगा।
रेलवे ग्रुप सी और ग्रुप डी के लगभग 90,000 पदों पर भर्ती होनी है। साथ ही RPF में 9500 पदों पर और रेलवे में L1 व L2 में भी 10,000 से अधिक पदों पर भर्ती होनी है। प्रश्न-पत्र 15 भाषाओं में उपलब्ध होंगे। यह भाषाएं हैं- हिंदी, अंग्रेजी, उर्दू, बंगाली, पंजाबी, गुजराती, कन्नड़, कोंकणी, असमी, मलयालम, मणिपुरी, मराठी, उड़िया, तमिल और तेलुगू।
मॉक टेस्ट्स के लिए RRB की वेबसाइट पर जाकर CEN-01/2018 - Click here for Mock practice of CBT for the candidates पर क्लिक करें। परीक्षा में किस सेक्शन पर कितने अंक मिलेंगे, यह जानने के लिए CEN-01/2018 - Notice on Section-wise marks for First Stage Computer Based Test (ALP & Technicians Posts) पर क्लिक करें।
जनरल साइंस: इसमें 10वीं कक्षा के पाठ्यक्रम पर आधारित भौतिकी, रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान विषयों से जुड़े सवाल पूछे जाएंगे।
जनरल अवेयरनेस: विज्ञान और प्रौद्योगिकी, खेल, संस्कृति, व्यक्तित्व, अर्थशास्त्र, राजनीति और अन्य विषय।
एनालोजीज, कोडिंग और डिकोडिंग, गणितीय संचालन, रिश्ते, सिलेगिजम, जम्बलिंग, वेन डायग्राम, डाटा इंटरप्रिटेशन और क्षमता, निष्कर्ष और निर्णय लेने की क्षमता, समानताएं और अंतर, विश्लेषणात्मक तर्क, वर्गीकरण, निर्देश, वक्तव्य - तर्क और आकलन आदि टॉपिक होंगे।
इसमें 10वीं के पाठ्यक्रम से प्रश्न पूछे जाएंगे। मुख्य रूप से नंबर सिस्टम, बोडमास, दशमलव, फ्रैक्शन, LCM, HCF, प्रतिशत, मानकीकरण, समय और कार्य; समय और दूरी, सरल और मिश्रित ब्याज, प्रॉफिट एंड लॉस, अलजेब्रा, ज्यामिति और ट्रिग्नोमेट्री, प्राथमिक सांख्यिकी, स्क्वेयर रूट, आयु गणना, कैलेंडर और घड़ी, आदि टॉपिक से जुड़े सवाल होंगे।
पहले चरण की सीबीटी परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को 60 मिनट का समय मिलेगा। इस समय उन्हें 75 प्रश्न हल करने होंगे। वहीं दिव्यांग उम्मीदवारों को परीक्षा लिखने के लिए 80 मिनट का समय मिलेगा। परीक्षा में पूछे जाने वाले सभी 75 प्रश्न बहुविकल्प होंगे। निगेटिव भी मार्किंग होगी और हर गलत जवब के 1/3 अंक काटे जाएंगे। परीक्षा में गणित, जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग, जनरल साइंस और जनरल अवेयरनेस से जुड़े सवाल पूछे जाएंगे।
रेल मंत्रालय ने ग्रुप 'डी' की भर्ती प्रक्रिया के दौरान स्वीकृत पदों की संख्या में 32 हजार की बढ़ोतरी करने का फैसला किया है। ग्रुप 'डी' में 90 हजार पदों के लिये जारी भर्ती प्रक्रिया के दौरान पदों की संख्या अब बढ़ाकर 1,32,646 कर दी गयी है। गोयल ने कहा कि इससे पहले यह 90 हजार से बढ़ाकर 99 हजार की गयी थी और अब इसमें लगभग 32 हजार का इजाफा किया गया है। मौजूदा भर्ती प्रक्रिया के दायरे वाले सभी पदों पर स्थायी नियुक्ति होगी। उल्लेखनीय है कि रेल मंत्रालय ने तकनीशियन और असिस्टेंट लोको पायलट सहित ग्रुप 'डी' के अन्य पदों पर देशव्यापी भर्ती अभियान शुरु किया है। इसके लिये परीक्षा प्रक्रिया चल रही है।
RRB Gorakhpur- http://www.rrbgkp.gov.in
RRB Guwahati- http://www.rrbguwahati.gov.in
RRB Jammu Srinagar- http://www.rrbjammu.nic.in
RRB Kolkata- http://www.rrbkolkata.gov.in
RRB Malda- http://www.rrbmalda.gov.in
RRB Mumbai- http://www.rrbmumbai.gov.in
RRB Muzaffarpur- http://www.rrbmuzaffarpur.gov.in
RRB Patna- http://www.rrbpatna.gov.in
RRB Ranchi- http://www.rrbranchi.gov.in
RRB Secunderabad- http://www.rrbsecunderabad.nic.in
RRB Siliguri- http://www.rrbsiliguri.org
RRB Thiruvanthapuram- http://www.rrbthiruvananthapuram.gov.i
RRB Ahmedabad- http://www.rrbahmedabad.gov.in
RRB Ajmer- http://www.rrbajmer.gov.in
RRB Allahabad- http://www.rrbald.nic.in
RRB Bangalore- http://www.rrbbnc.gov.in
RRB Bhopal- http://www.rrbbpl.nic.in
RRB Bhubaneswar- http://www.rrbbbs.gov.in
RRB Bilaspur- http://www.rrbbilaspur.gov.in
RRB Chandigarh- http://www.rrbcdg.gov.in
RRB Chennai- http://www.rrbchennai.gov.in
रेलवे ने सेवानिवृत्त कर्मचारियों की सेवा लेने का भी फैसला लिया है। सेवानिवृत्त कर्मचारी भाप ईंजन, पुराने कोच और सिग्नल जैसे रेलवे की विरासत को संभालेंगे। रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, "सेवानिवृत कर्मचारी कुशलतापूर्वक भाप ईंजन, संकेत पद्धति वाले सिग्नल और भाप चालित उपकरणों को संभालने में कुशल हैं। इसलिए अनुबंध पर उनकी नियुक्ति की जा सकती है।" रेलवे की विरासत को संभालने में कुशल सेवानिवृत्त कर्मचारियों की नियुक्ति की शक्ति जोन के प्रमुख के पास होगी।
रेलवे में कर्मचारियों की कमी को तत्काल दूर करने के लिए कुछ श्रेणियों की रिक्तियों को भरने के लिए अनुबंध पर नियुक्ति की जाएगी। रेलवे ने भर्ती बोर्ड को दरकिनार करते हुए अनुबंध पर नई नियुक्तियों के दरवाजे खोल दिए हैं। यह कदम रेलवे बोर्ड के माध्यम से भर्ती में होने वाले विलंब के मद्देनजर उठाया गया है।
अधिकारी ने कहा कि उम्मीदवारों को अपने आवेदन फार्म भरने व अपनी योग्यता से जुड़े दस्तावेज, पहचान पत्र व फोटोग्राफ जमा करने का निर्देश दिया गया था। उन्होंने कहा कि इसके बाद उम्मीदवारों को सरकारी अस्पताल में जाकर मेडिकल प्रमाण पत्र लेने का निर्देश दिया गया था। अधिकारी ने कहा कि हर उम्मीदवार से कथित तौर पर तीन से पांच लाख रुपये की राशि जमा की गई थी। सीबीआई ने कहा कि उसने बहुत से आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किए हैं।
सीबीआई ने सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के प्रावधाओं व आपराधिक साजिश, धोखाधड़ी, जालसाजी के तहत गिरफ्तार लोगों के खिलाफ एक मामला दर्ज किया है। गिरफ्तार लोगों ने रेलवे रिक्रूटमेंट कंट्रोल बोर्ड के नाम से भर्ती वेबसाइट का इस्तेमाल फर्जी रेलवे भर्ती के लिए किया था। सीबीआई के एक अधिकारी ने कहा, "अपराधी सरकारी भर्ती एजेंसियों की तरह ही प्रक्रिया का पालन करते थे। आरोपी मुख्य रूप से राजस्थान और अन्य राज्यों से भारतीय रेलवे और अन्य सरकारी संगठनों में समूह सी और डी की नौकरियों की पेशकश के नाम पर उम्मीदवारों को फंसाते थे।"
केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने 23 जुलाई को कथित तौर पर भारतीय रेलवे में फर्जी भर्ती अभियान में शामिल आठ लोगों को गिरफ्तार किया था। यह विभाग की फर्जी वेबसाइट का इस्तेमाल कर भर्ती अभियान चला रहे थे। आरोपी व्यक्तियों को रविवार को उनके उत्तर प्रदेश के आगरा व लखनऊ, राजस्थान के चोमू व हरियाणा के सोनीपत व दिल्ली के उनके आवासों पर छापेमारी कर गिरफ्तार किया गया। उन्हें सोमवार को सीबीआई की अदालत में पेश किया गया, जिसने उन्हें 26 जुलाई तक के लिए एजेंसी की हिरासत में भेज दिया।
कुछ राज्यों में उम्मीदवारों की संख्या वहां के परीक्षा केंद्रों की क्षमताओं की तुलना में कहीं अधिक है। इन क्षमताओं में सीसीटीवी कैमरे, मेटल डिटेक्टर तथा अन्य उपकरण शामिल हैं। इतने अधिक उम्मीदवारों को देखते हुए इससे बचा नहीं जा सकता कि कुछ को एक राज्य से दूसरे राज्य में जाना पड़े। लेकिन, इस बात का ध्यान रखा गया है कि परीक्षा के लिए पहले आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को उनके शहरों या आसपास ही परीक्षा केंद्र आवंटित कराए जाएं। रेलवे ने कहा कि कुल 26,502 रिक्तियों में से 2,292 रिक्तियां बिहार में रेलवे इकाइयों के लिए हैं। शेष 24,210 रिक्तियां अन्य क्षेत्रों से संबंधित हैं।
रंजन के संसद में प्रश्न उठाने के बाद रेलवे मंत्रालय ने 30 जुलाई को कहा था उसने 71 प्रतिशत उम्मीदवारों को उनके शहरों में या इसके आस-पास के शहरों में परीक्षा केंद्र आवंटित किए हैं। मंत्रालय ने एक बयान में कहा, "इस बात को जानना जरूरी है कि परीक्षा के लिए 47 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया है। उम्मीदवारों को उन्हीं के शहरों में या आस-पास के शहरों में परीक्षा केंद्र आवंटित कराने का ध्यान रखा गया है। 71 प्रतिशत से अधिक उम्मीदवारों यानी लगभग 34 लाख उम्मीदवारों को 200 किलोमीटर के दायरे में परीक्षा केंद्र आवंटित किए गए हैं।"
रंजन ने आरोप लगाया था , "रेलवे परीक्षा के परीक्षार्थियों के साथ अन्याय किया जा रहा है।" उन्होंने कहा, "रेल मंत्री कहते हैं कि यह एक ऑनलाइन परीक्षा है। रेल मंत्री को यह स्पष्ट करना चाहिए कि क्यों उम्मीदवार अपने गृह नगर में यह ऑनलाइन परीक्षा नहीं दे सकते?" उन्होंने सवाल किया, "ऑनलाइन परीक्षा के नाम पर क्यों उन्हें दूर-दूराज की जगहों पर भेजा जा रहा है?" उन्होंने यह भी कहा कि परीक्षार्थियों की ट्रेनों में टिकट भी कंफर्म नहीं है और ट्रेनें भी देरी से चल रही हैं।
कांग्रेस सांसद रणजीत रंजन ने रेलवे पर आरोप लगाया था कि रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ऑनलाइन परीक्षा के परीक्षार्थियों को परीक्षा में शामिल होने के लिए दूर-दूराज के इलाकों में भेजकर उनके साथ अन्याय कर रहा है। बिहार के सुपौल से लोकसभा सांसद रंजन ने कहा, "आरआरबी परीक्षा नौ अगस्त को होने जा रही है और रेल मंत्रालय ने कई उम्मीदवारों के लिए परीक्षा केंद्र उनके घरों और राज्यों से बहुत दूर मुहैया कराए हैं।" उन्होंने कहा कि बिहार के आवेदकों को परीक्षा देने के लिए हैदराबाद जाना होगा, वहीं बक्सर के परीक्षार्थियों को चेन्नई और पटना के उम्मीदवारों को बेंगलुरू परीक्षा देने के लिए जाना होगा।
मंत्रालय ने कहा, "बिहार के लगभग 9 लाख उम्मीदवार, उत्तरप्रदेश के 9.5 लाख उम्मीदवार और राजस्थान से 4.5 लाख उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए आवेदन भरे थे। कुछ उम्मीदवारों का परीक्षा के लिए एक राज्य से दूसरे राज्य जाना अपरिहार्य है।" बयान के अनुसार, "यह सुनिश्चित किया गया है कि जिन्होंने पहले आवेदन भरे हैं, उन्हें उनके आस-पास के जगह और राज्यों में परीक्षा केंद्र मुहैया कराए जाए और जिन्होंने देरी से आवेदन भरा था, उन्हें दूर जाना पड़ेगा।"
मंत्रालय ने कहा, "71 प्रतिशत से ज्यादा उम्मीदवारों , जोकि लगभग 34 लाख के आस-पास हैं को उनके गृहस्थानों से 200 किलोमीटर के दायरे में परीक्षा केंद्र आवंटित किए गए हैं। लगभग 99 प्रतिशत दिव्यांगों और महिलाओं के परीक्षा केंद्र उनके गृहस्थलों के 200 किलोमीटर के दायरे में ही आवंटित किए गए हैं।"
भारतीय रेल रेलवे भर्ती बोर्ड के जरिए इस वित्तीय वर्ष में एक लाख से ज्यादा कर्मियों की नियुक्ति करना चाहती है। मंत्रालय ने कहा कि अधिकतम ध्यान इस बात पर दिया गया है कि भर्तियों के लिए होने वाली परीक्षा में उम्मीदवारों के लिए उसी स्थान पर या आस-पास के शहरों में परीक्षा केंद्र आवंटित किया जाए।
रेलवे मंत्रालय ने 2 जुलाई को घोषणा करते हुए कहा कि सहायक लोको पायलट और तकनीशियनो की रिक्तियों को 26,502 से बढ़ाकर 60,000 के करीब किया जा सकता है। मंत्रालय ने एक बयान में कहा, "मंत्रालय ने फरवरी में ऐसे 26,502 पोस्ट के लिए भर्तियों की घोषणा की थी। 47 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने इसके लिए आवेदन भरे थे। अधिसूचित 26,502 रिक्तियों को बढ़ाकर 60,000 किया जा सकता है।"