26 जनवरी को हमारा पूरा देश गणतंत्र दिवस के रूप में मनाता है। साल 1950 में इसी तारीख पर भारत का संविधान लागू हुआ था। गणतंत्र दिवस को देशभर में धूमधाम से मनाया जाता है। 26 जनवरी को स्कूल-कॉलेजों में निबंध लेखन और भाषण जैसी कई प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया जाता है।
Republic Day Quotes, Speech, Shayari in Hindi LIVE: Read Here
गणतंत्र दिवस पर शानदार निबंध
26 जनवरी के मौके पर शानदार निबंध लिखने के कई तरीके हैं। इन तरीकों को अपनाकर आप ऐसा निबंध लिख सकते हैं कि पढ़ने वाला बस पढ़ता रह जाए। जैसे निबंध में ऐतिहासिक कोट्स का इस्तेमाल, महत्वपूर्ण तथ्य, देशभक्ति से ओतप्रोत शायरियां इत्यादि।
Republic Day Quotes, Shayari, Motivational Speech in Hindi: Watch Here
गणतंत्र दिवस पर कोट्स
गणतंत्र दिवस पर कुछ बेहद शानदार कोट्स का इस्तेमाल आप अपने भाषण या निबंध में कर सकते हैं। जैसे:
– देश की सेवा से बड़ा कोई सुख नहीं होता, इस सुख को पाने के लिए समाज संघर्ष करता है।
– जिस राष्ट्र का युवा उद्देश्य विहीन हो जाए, उस राष्ट्र का पतन हो जाता है।
26 January (गणतंत्र दिवस) पर दमदार भाषण
26 जनवरी के दिन आप भी अपने भाषण को दमदार बनाकर लोगों की तालियां और तारीफें बटोर सकते हैं। इसके लिए आपको कई तरह से अपने भाषण पर मेहनत करनी होगी। हालांकि हम आपके इस मेहनत वाले काम को काफी आसान बना रहे हैं।
जानिए रोजाना खुद कितनी देर पढ़ते हैं विकास दिव्यकीर्ति
इस आर्टिकल के जरिए आपको गणतंत्र दिवस के लिए कुछ बेहद शानदार कोट्स, निबंध लिखने के तरीके और भाषण को दमदार बनाने के टिप्स दे रहे हैं:
निबंध में हमेशा पॉजिटिव अप्रोच बनाएं और भारतीय संविधान की महत्वपूर्णता, गणतंत्र दिवस के उत्सव, और राष्ट्रीय एकता के बारे में बात करें। अपनी बातों को अच्छे उदाहरणों के साथ समझाएं, जिससे पढने वाले को आपके विचार अच्छे से समझ में आयें।
खूबसूरती मेरे वतन की
शान है दिल में तिरंगे की
जिन्दगी से इतना प्यार न रह गया
भारत मां का दुलार ही जीवन बन गया
अपने विचारों का समर्थन करें और रिसर्च या हिस्ट्री के उदाहरणों के साथ अपनी बात को लिखें। अपने निबंध को लिखने के बाद एक बार उसे देखें कि आपने आपके विचारों को सही और प्रभावशाली तरीके से लिखा है।
शुरुआत में 26 जनवरी के महत्व के बारे में लिखें। फिर इसे क्यों मनाते हैं, इसके बारे में जानकारी दें। गणतंत्र दिवस एक राष्ट्रीय त्योहार के रूप में मनाया जाता है, इस पहलु पर थोड़ी जानकारी दें। गणतंत्र दिवस पर आयोजित होने वाले समारोह के बारे में बताएं।
निबंध लेखन एक एजुकेशनल प्रोसेस है जो न केवल छात्रों की अच्छी समझ, बल्कि विचार व्यक्त करने की क्षमता को विकसित करने में भी मदद करता है। इसलिए एग्जाम की तैयारी के लिए निबंध लेखन का अभ्यास करना बहुत जरूरी है।
शायरी से शानदार शुरुआत के बाद अपने भाषण में जिक्र करें कि 26 जनवरी हमारे लिए क्या मायने रखता है। यह दिन भारत के लिए क्यों खास है। उसके बाद भाषण में देश के स्वतंत्रता सेनानियों और राजनेताओं के कुछ ऐसे कोट्स मेंशन करें जो गणतंत्र दिवस के मौके पर दिये गए हों।
जो राष्ट्र अपने इतिहास को नकारता है, उसमें हुए संघर्षों को नकारता है, वह राष्ट्र कभी भी उन्नति नहीं कर सकता।
सुनने वालों के अभिवादन के साथ ही अपने भाषण की शुरुआत देशभक्ति से ओतप्रोत किसी शायरी से करें। जैसे-
“मैं मुल्क की हिफाजत करूंगा ये मुल्क मेरी जान है
इसकी रक्षा के लिए मेरा दिल और जान कुर्बान है।”
– तिरंगे के सम्मान के लिए हमें हर अग्निपरीक्षा में विजय हो कर गुज़ारना होगा।
– जीवन में एक उद्देश्य का होना बहुत जरुरी है, इसके लिए आपका मार्गदर्शन देशप्रेम ही करता है।
गणतंत्र दिवस पर अपने भाषण के दौरान आश्वस्त रहने का प्रयास करें। आप जो कह रहे हैं उस पर जितना अधिक विश्वास करेंगे, आपके श्रोता उतने ही अधिक आकर्षित होंगे।
– देश की एकता और अखंडता को मजबूत करने के लिए जागे और अपनी नींद को त्यागे समाज।
– भारतीय समाज को साम, दाम, दंड और भेद का सहारा लेना पड़े तो इसमें कोई गलत नहीं होगा।
– गणतंत्र दिवस के अवसर पर समाज में छिपी हर कुरीति को हमें जड़ से उखाड़ फेकना चाहिए।
सुनने वालों के अभिवादन के साथ ही अपने भाषण की शुरुआत देशभक्ति से ओतप्रोत किसी शायरी से करें।
गणतंत्र दिवस पर निबंध के टॉपिक को अच्छी तरह से समझकर उसके इम्पोर्टेन्ट पहलुओं पर ध्यान दें। अपनी बातों को अच्छे उदाहरणों के साथ समझाएं, जिससे पढ़ने वाले को आपके विचार अच्छे से समझ में आयें।
– भारत एक ऐसा राष्ट्र है, जिसको कई महान गुरुओं के ज्ञान ने अपने ज्ञान से सशक्त और समृद्ध बनाया है।
– भारत का गणतंत्र हमे आदेश देता है कि संविधान का सम्मान ही हर विद्यार्थी का पहला कर्तव्य होना चाहिए।
इंट्रोडक्शन में हमें टॉपिक के बारे में बताना चाहिए। यहां पर हम 26 जनवरी पर निबंध लिख रहे हैं तो 26 जनवरी के बारे में एक छोटा सा इंट्रोडक्शन लिखकर अपने निबंध की शुरुआत करें।
अपने गणतंत्र दिवस भाषण का अंत देशप्रेम की शपथ के साथ करें। अपने श्रोताओं से भी आह्वान करें कि वह भी राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान दें। भारत माता की जय और जय हिंद जैसे नारों से आप अपने भाषण को खत्म कर लोगों की तालियां लूट सकते हैं।
देश की सेवा से बड़ा कोई सुख नहीं होता, इस सुख को पाने के लिए समाज संघर्ष करता है।
परिचय और आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए अपने भाषण का कई बार अभ्यास करें। बार-बार पाठ करने से आपको मंच पर अधिक सहजता मिलेगी।
निबंध में हमेशा पॉजिटिव अप्रोच बनाएं और भारतीय संविधान की महत्वपूर्णता, गणतंत्र दिवस के उत्सव, और राष्ट्रीय एकता के बारे में बात करें।
अपनी बातों को अच्छे उदाहरणों के साथ समझाएं, जिससे पढने वाले को आपके विचार अच्छे से समझ में आयें।
आप किन लोगों के बीच भाषण दे रहे हैं इसका ख्याल रखना बहुत जरूरी है। अपनी स्पीच को अपने सुनने वालों की रुचि के हिसाब से तैयार करें।
26 जनवरी को गणतंत्र दिवस पर अपने भाषण में ज्यादा जटिल शब्दों और वाक्यों से दूर रहें। शब्दों का चुनाव ऐसे करें कि हर किसी को समझ में आए।
निबंध को लिखने से पहले एक लिस्ट बनाएं। जिसमें सभी टॉपिक्स को उनके सही क्रम में लिखें। शुरुआत में 26 जनवरी के महत्व के बारे में लिखें। फिर इसे क्यों मनाते हैं, इसके बारे में जानकारी दें।
सुनिश्चित करें कि आपका गणतंत्र दिवस भाषण छोटा और अच्छा हो। क्योंकि ज्यादा लंबा स्पीच सुनने वालों को अच्छी नहीं लगती है और उनका ध्यान हट जाता है।
भारत राष्ट्र पर किसी एक व्यक्ति या किसी एक परिवार का एकाधिकार नहीं, ये लोकतांत्रिक देश है जिसमें हर विचारधारा का बराबर सम्मान है।
सुनने वालों के अभिवादन के साथ ही अपने भाषण की शुरुआत देशभक्ति से ओतप्रोत किसी शायरी से करें। जैसे-
“मैं मुल्क की हिफाजत करूंगा ये मुल्क मेरी जान है
इसकी रक्षा के लिए मेरा दिल और जान कुर्बान है।”