Rajasthan BSTC Result 2019: Rajasthan BSTC परीक्षा का रिजल्ट कल 03 जुलाई 2019 को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया गया था। वे सभी उम्‍मीदवार जो इस परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, वे अपना रिजल्ट bstc2019.org और rajrmsa.nic.in पर विजिट कर चेक कर सकते हैं। एग्जाम क्‍वालिफाई करने वाले उम्‍मीदवारों को अब काउंसलिंग के लिए उपस्थित होना होगा। काउंसलिंग का आयोजन जुलाई के दूसरे सप्ताह में किया जा सकता है। आम तौर पर, रिजल्‍ट जारी होने के 2 दिन के भीतर काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू हो जाती है।

RRB NTPC Admit Card LIVE Updates: Check Here

14500 से 15000 के बीच सीटों पर एडमिशन के लिए अब उम्‍मीदवार काउंसलिंग के दौर से गुजरेंगे। Pre D.El.Ed (बीएसटीसी परीक्षा) में पास होने वाले उम्मीदवार ही काउंसलिंग में भाग ले सकेंगे। इसके लिए उम्मीदवारों की आयु अधिकतम 28 साल होनी चाहिए तथा उसे भारतीय नागरिक और साथ ही साथ राजस्थान का निवासी भी होना चाहिए। रिजल्‍ट जारी किया जा चुका है जिसके बाद अब काउंसलिंग का शिड्यूल भी जल्‍द जारी कर दिया जाएगा। ताजा अपडेट्स के लिए हमारे साथ जुड़े रहें।

Live Blog

11:41 (IST)05 Jul 2019
जल्‍द जारी होगा काउंसलिंग का शिड्यूल

राजस्‍थान BSTC परीक्षा का रिजल्‍ट जारी किया जा चुका है। परीक्षा में पास हुए उम्‍मीदवारों के लिए काउंसलिंग की प्रक्रिया जल्‍द शुरू होगी। काउंसलिंग का शिड्यूल आधिकारिक वेबसाइट पर जल्‍द जारी किया जाने वाला है।

10:36 (IST)05 Jul 2019
आधिकारिक वेबसाइट पर रखें नज़र

रिजल्‍ट आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है। काउंसलिंग के संबंध में कोई भी सूचना आधिकारिक वेबसाइट पर ही जारी की जाएगी। उम्‍मीदवारों को सुझाव है कि वेबसाइट bstc2019.org पर नज़र बनाकर रखें।

10:17 (IST)05 Jul 2019
जानें कैसे अलॉट किये जाएंगे इंस्‍टीट्यूट

राजस्थान BSTC रिजल्ट 2019 घोषित किए जा चुके हैं। अब क्‍वालिफाइड उम्‍मीदवारों को काउंसलिंग के लिए बुलाया जाएगा। उम्‍मीदवारों द्वारा भरी गई च्‍वाइस और मेरिट के आधार पर इंस्‍टीट्यूट अलॉट किए जाएंगे।

09:28 (IST)05 Jul 2019
इतनी सीटों पर एडमिशन के लिए होगी काउंसलिंग

काउंसलिंग के जरिए 14500 से 15000 के बीच सीटों पर एडमिशन होगा। प्री डीएलएड (बीएसटीसी परीक्षा) में पास होने वाले उम्मीदवारों को काउंसलिंग में भाग लेना होगा।

09:21 (IST)05 Jul 2019
मिलिए परीक्षा के टॉपर्स से

राजस्थान बेसिक स्कूल टीचिंग कोर्स ( BSTC ) का परीक्षा परिणाम 2019 जारी कर दिया गया है। सामान्य वर्ग में प्रवीन कुमार और संस्कृत वर्ग में मनीषा ने टॉप किया है।

07:34 (IST)05 Jul 2019
2 हजार से अधिक केंद्रों पर आयोजित की गई थी परीक्षा

प्री.डी.एल.एड. परीक्षा राजस्‍थान राज्‍य के सभी 33 जिलों के 2,212 परीक्षा केन्द्रों पर 26 मई 2019 को आयोजित की गयी थी। परीक्षा में 7,51,127 अभ्यर्थी रजिस्‍टर्ड थे और इनमें से 6,94,663 परीक्षार्थियों ने भाग लिया।

23:55 (IST)04 Jul 2019
50 प्रतिशत अंक पास होने के लिए है जरुरी

इस परीक्षा को पास करने के लिए आवेदकों को कम से कम 50% अंक लाने होंगे। वहीं एससी एसटी, ओबीसी और महिला आवेदकों को कम से कम 45% अंक क्वालिफाई करने के लिए प्राप्त करने होंगे।

23:03 (IST)04 Jul 2019
ये है काउंसलिंग का प्रोसेस

परीक्षा में 50% से अधिक नंबर स्‍कोर करने वाले उम्मीदवार काउंसलिंग के लिए पात्र हैं। आरक्षित कैटेगरी के कैंडिडेट्स के लिए, कट-ऑफ 45% है। इसके बाद उम्मीदवारों को अपनी पसंद के कॉलेजों का चयन करना होगा। अंत में च्‍वाइस और मेरिट के आधार पर उम्‍मीदवारों को एडमिशन दिया जाएगा।

21:35 (IST)04 Jul 2019
आवेदकों को आवंटित होंगे संस्थान

राजस्थान बीएसटीसी रिजल्ट 2019 घोषित होने के बाद आवेदकों को काउंसलिंग के लिए बुलाया जाएगा। इसमें इन्हें संस्थान आवंटित किए जाएंगे। काउंसलिंग की प्रक्रिया मेरिट के मुताबिक आयोजित की जाएगी।

20:50 (IST)04 Jul 2019
संस्थान आवंटित किया जाएगा

राजस्थान बीएसटीसी रिजल्ट 2019 घोषित होने के बाद आवेदकों को काउंसलिंग के लिए बुलाया जाएगा। इसमें इन्हें संस्थान आवंटित किए जाएंगे। काउंसलिंग की प्रक्रिया मेरिट के मुताबिक आयोजित की जाएगी

20:14 (IST)04 Jul 2019
इतने छात्रों ने करवाया रजिस्ट्रेशन

इस परीक्षा में 7,51,127 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था और इसमें से 92.47% छात्र उपस्थित रहे थे यानी कुल 6,94,663 छात्र परीक्षा में हाजिर हुए थे। केवल 56,461 छात्र परीक्षा में अनुपस्थित हुए थे।

19:01 (IST)04 Jul 2019
इतने केंद्रों पर आयोजित हुई थी परीक्षा

प्री.डी.एल.एड. परीक्षा 2०19 राज्य के सभी 33 जिलों के 2212 परीक्षा केन्द्रों पर गत 26 मई को आयोजित की गयी थी। परीक्षा में 7 लाख 51 हजार 127 अभ्यर्थी पंजीकृत हुए और इनमें से 6 लाख 94 हजार 663 परीक्षार्थियों ने भाग लिया।

18:31 (IST)04 Jul 2019
50 प्रतिशत अंक पास होने के लिए है जरुरी

इस परीक्षा को पास करने के लिए आवेदकों को कम से कम 50% अंक लाने होंगे। वहीं एससी एसटी, ओबीसी और महिला आवेदकों को कम से कम 45% अंक क्वालिफाई करने के लिए प्राप्त करने होंगे।

17:56 (IST)04 Jul 2019
इतनी सीटों पर होगा एडमिशन

परीक्षा के जरिए 14500 से 15000 के बीच सीटों पर एडमिशन होगा। प्री डीएलएड (बीएसटीसी परीक्षा) में पास होने वाले उम्मीदवारों को काउंसलिंग में भाग लेना होगा।

17:16 (IST)04 Jul 2019
ऑनलाइन काउंसलिंग के बारे में जानें

आधिकारिक अधिसूचना के मुताबिक परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद ऑनलाइन काउंसलिंग से अध्यापक शिक्षा संस्था/संस्थानों का आवंटन होगा। काउंसलिंग के समय आपको अध्यापक शिक्षा संस्था/संस्थानों का, जिनमें आप प्रवेश लेना चाहेंगे, वरीयता से ऑनलाइन प्रक्रिया द्वारा चयन कर लॉक करना होगा।

16:30 (IST)04 Jul 2019
मेरिट लिस्ट तैयार होगी

इस एग्जाम में पास होने वाले कैंडिडेट्स को काउंसलिंग के लिए बुलाया जाएगा। इस परीक्षा को पास करने के बाद आवेदकों को डिप्लोमा इन एलीमेंटरी एजुकेशन (डीएलएड) में दाखिला मिलेगा। यह क्वालिफाइंग नेचर की परीक्षा है जिसमें अंकों के मुताबिक मेरिट लिस्ट तैयार होगी और इसी के आधार पर दाखिला मिलेगा।

15:43 (IST)04 Jul 2019
इन्होंने किया टॉप

राजस्थान बेसिक स्कूल टीचिंग कोर्स ( BSTC ) का परीक्षा परिणाम 2019 जारी कर दिया गया है। सामान्य वर्ग में प्रवीन कुमार और संस्कृत वर्ग में मनीषा ने टॉप किया है।

15:14 (IST)04 Jul 2019
ये है काउंसलिंग का प्रोसेस

परीक्षा में 50% से अधिक नंबर स्‍कोर करने वाले उम्मीदवार काउंसलिंग के लिए पात्र हैं। आरक्षित कैटेगरी के कैंडिडेट्स के लिए, कट-ऑफ 45% है। इसके बाद उम्मीदवारों को अपनी पसंद के कॉलेजों का चयन करना होगा। अंत में च्‍वाइस और मेरिट के आधार पर उम्‍मीदवारों को एडमिशन दिया जाएगा।