मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 10वीं सप्लीमेंट्री परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं। इस परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.mpbse.nic.in पर जाकर परीक्षा के रिजल्ट देख सकते हैं। बोर्ड ने इस बार परीक्षा के नतीजे जारी करने में देरी कर दी है और उम्मीदवारों को लंबा इंतजार करना पड़ा है। पहले खबरें आ रही थीं कि परीक्षा के रिजल्ट 8 अगस्त को जारी किए जा सकते हैं, लेकिन ऐसा नहीं हुआ और बोर्ड ने 10 अक्टूबर को परीक्षा के रिजल्ट जारी कर दिए हैं। इससे पहले बोर्ड ने 5 अगस्त को 12वीं सप्लीमेंट्री परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए थे। पहले बताया जा रहा था कि मुख्य परीक्षा की तरह सप्लीमेंट्री परीक्षा के रिजल्ट भी एक साथ जारी किए जाएंगे, लेकिन बोर्ड ने अलग अलग नतीजे जारी करने का फैसला किया।
इस परीक्षा का आयोजन 5 जुलाई से 13 जुलाई के बीच किया गया था। बोर्ड की ओर से आयोजित मुख्य परीक्षाओं में 10वीं और 12वीं कक्षा में 19 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने भाग लिया था। इस बार बोर्ड परीक्षा में बहुत कम बच्चे पास हुए थे। इससे पहले बोर्ड ने मुख्य परीक्षा के नतीजे एक साथ जारी किए थे और 12 मई 2017 को आधिकारिक वेबसाइट पर परीक्षा के रिजल्ट जारी कर दिए थे और मार्च में मुख्य परीक्षा का आयोजन किया गया था। इसके लिए पहले वेबसाइट पर जाएं और वहां रिजल्ट वाले सेक्शन पर क्लिक करें जहां सभी परीक्षाओं के रिजल्ट के लिंक दिए होंगे। यहां सप्लीमेंट्री परीक्षा से जुड़े लिंक पर क्लिक करें और उसके बाद मांगी गई जानकारी भरें और अपना रिजल्ट चेक कर लें।
