एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं परिणाम 2025 घोषित होने पर छात्र आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in या mpresults.nic.in के साथ-साथ Jansatta.com/education पर दिए गए एमपी बोर्ड रिजल्ट 2025 डायरेक्ट लिंक के जरिए भी बस रोल नंबर दर्ज करके नतीजों की जांच कर सकते हैं। मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल, भोपाल द्वारा किसी भी वक्त एमपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट रिजल्ट 2025 डेट एंड टाइम नोटिफिकेशन जारी किया जा सकता है, जिसकी सबसे लेटेस्ट अपडेट यहां मिलेगी।
एमपी बोर्ड रिजल्ट 2025 को लेकर पिछले दिनों राज्य के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ हुई मीटिंग में एमपी बोर्ड 10वीं परिणाम 2025 और एमपी बोर्ड 12वीं परिणाम 2025 को मई के पहले सप्ताह में जारी करने के निर्देश दिए हैं, जिसके बाद एमपी बोर्ड 1 से 7 मई के बीच किसी भी दिन बोर्ड रिजल्ट 2025 को जारी कर सकता है।
मध्य प्रदेश बोर्ड ने इस साल कक्षा 10वीं, 12वीं की वार्षिक परीक्षाओं का आयोजन 25 फरवरी से 29 मार्च के बीच किया था, जिसमें दोनों कक्षाओं के करीब 16 लाख से ज्यादा छात्र-छात्राओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी। एमपी बोर्ड रिजल्ट 2025 घोषित होने का इंतजार कर रहे छात्र, यहां जान लीजिए एमपीबीएसई रिजल्ट 2025 जारी होने से लेकर मार्कशीट डाउनलोड करने तक हर नई और अहम जानकारी।
मध्य प्रदेश बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइटों के अलावा छात्र Jansatta.com/education पर दिए गए डायरेक्ट लिंक के जरिए भी सिर्फ रोल नंबर दर्ज करके अपने एमपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2025 और एमपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2025 की जांच कर सकते हैं।
मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल, भोपाल द्वारा एमपी बोर्ड रिजल्ट जारी किए जाने के बाद, छात्र आधिकारिक वेबसाइट mpresults.nic.in, mpbse.nic.in पर नतीजों की जांच कर सकेंगे।
मध्य प्रदेश बोर्ड द्वारा एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं परिणाम 2025 डेट एंड टाइम नोटिफिकेशन अगले 48 घंटों के भीतर जारी किया जा सकता है, जिसमें नतीजे जारी करने की तारीख, समय और स्थान के बारे में अहम जानकारी को साझा किया जाएगा।
