Karnataka SSLC Results 2018 declared at http://www.karresults.nic.in, kseeb.kar.nic.in: कर्नाटक सेकेंड्री एजुकेशन एग्जामिनेशन बोर्ड, (KSEEB) SSLC यानी 10वीं कक्षा के नतीजे 7 मई को जारी कर दिए गए हैं। नतीजे दोपहर 12 बजे से पहले ही ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दिए गए। परीक्षार्थी अपने रिजल्ट ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। इंडियन एक्सप्रेस डॉट कॉम से बातचीत में KSEEB के सचिव ने कहा था कि नतीजे छात्र मोबाइल ऐप के जरिए भी चेक कर सकते हैं। छात्र अपने नतीजे kseeb.kar.nic.in और karresults.nic.in पर ऑनलाइन देख सकते हैं। इसके अलावा अन्य पार्टनर वेबसाइट्स जैसे http://www.indiaresults.com और http://www.examresults.net पर भी नतीजे देखे जा सकते हैं।
चलिए जानते हैं नतीजे देखने का तरीका। रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले ऊपर बताई गई वेबसाइट्स में से किसी भी एक पर विजिट करें। अब ‘SSLC Results 2018’ के लिंक पर क्लिक करें। लिंक पर क्लिक करने के बाद आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर देना होगा। रजिस्ट्रेशन नंबर सब्मिट करते आपका रिजल्ट खुलेगा। डाउनलोड कर प्रिंट निकाल लें। बता दें 30 अप्रैल को बोर्ड ने प्री यूनिवर्सिटी सर्टिफिकेट द्वितीय वर्ष (12वीं) के परिणाम जारी किए थे और अब 10वीं के छात्रों का इंतजार भी खत्म हो चुका है। 2018 की SSLC परीक्षाओं में 8.35 लाख उम्मीदवार सम्मिलित हुए थे। 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं लगभग 2,817 केंद्रों पर आयोजित हुई थीं। नतीजे आप SMS से भी देख सकते हैं। इसके लिए टाइप करें- KAR10<space>ROLLNUMBER – और इसे 56263 पर सेंड कर दें।
रिजल्ट आप वेबसाइट http://www.examresults पर भी देख सकते हैं।
ग्रामीण छात्र-छात्राओं का पासिंग पर्सेंटेज 74% रहा जबकि शहरी छात्र-छात्राओं का पासिंग पर्सेंटेज 69.38% रहा है।
आठ छात्रों ने 625 में से 624 अंक हासिल किए हैं और 12 छात्रों ने 625 में से 623 प्राप्त किए।
सदविद्या हाई स्कूल (मैसूर) के यश एमएस और होली चाइल्ड इंग्लिश स्कूल (बेंगलुरु) के सुदर्शन केएस ने प्राप्त किए 100 प्रतिशत अंक। स्कोर किए 625 में से पूरे 625 अंक।
Karnataka SSLC परीक्षा में दो छात्रों ने 100% मार्क्स हासिल किए हैं। दोनों ने 625 में से पूरे 625 अंक हासिल किए हैं।
साल 2017 की तरह इस साल भी उडुपी जिले का पासिंग प्रतिशत सबसे ज्यादा रहा है और यह टॉप पर है। इस वर्ष जिले के 88.18% छात्र-छात्राएं पास हुए हैं। गत वर्ष भी उडुपी का पासिंग प्रतिशत सबसे ज्यादा था।
लड़कियों का पासिंग पर्सेंटेज लड़कों की तुलना में ज्यादा रहा है। 78.01% लड़कियां पास हुई हैं जबकि 66.56% लड़के पास हुए हैं।
इस वर्ष Karnataka SSLC का पासिंग प्रतिशत 71.93% रहा। पिछले साल की तुलना में पासिंग प्रतिशत में 4.06% की बढ़ोतरी हुई है।
वेबसाइट www.karresults.nic.in पर नतीजे जारी हो चुके हैं। सभी परीक्षार्थी अब अपने रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
इस वर्ष 12वीं के पासिंग पर्सेंटेज में गिरावट देखने को मिली है। Karnataka PUC 2017 का पासिंग पर्सेंटेज 57.20 फीसदी रहा जबकि इस वर्ष यह 52.38 फीसदी था।
आपको बता दें Karnataka PUC results 2018 30 अप्रैल 2018 को जारी किए गए थे। वहीं 2017 के नतीजे 13 मई 2017 को जारी हुए थे।
इस वर्ष परीक्षा में लगभग 2.73 फीसदी छात्र सम्मिलित नहीं हुए थे।
नतीजे वेबसाइट www.karresults.nic.in पर 12 बजे पब्लिश किए जाएंगे
बता दें स्कूल एंड मास एजुकेशन डिपार्टमेंट ने परीक्षा पैटर्न में बदलाव किया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक 2013 के बाद राज्य के पासिंग पर्सेंटेज में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है।
परीक्षा में नकल रोकने के लिए कड़े कदम उठाए गए थे। नकल करने की कोशिश करते लगभग 51 छात्रों को परीक्षा में बैठने से रोक दिया गया था।
परीक्षाओं का आयोजन लगभग 2,817 केंद्रों पर हुआ था। परीक्षाएं दो सत्रों में आयोजित हुई थी। पहले सत्र में परीक्षा सुबह 9.30 से दोपहर 12.30 बजे तक और दूसरे सत्र में परीक्षा 2 से 5.15 बजे तक आयोजित होगी थी।