Karnataka PUC 2nd Year Results 2019, KSEEB 2nd PUC Results 2019 Karnataka: कर्नाटक बोर्ड का आज रिजल्ट जारी कर दिया गया है। रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट्स के अलावा थर्ड पार्टी वेबसाइट्स पर भी जारी किया गया है। पीयू एजुकेशन डायरेक्टर सी शिखा ने बताया कि कॉलेज 16 अप्रैल को रिजल्ट पब्लिश करेंगे। कर्नाटक बोर्ड ने एग्जाम 1 मार्च से लेकर 18 मार्च 2019 तक कराए थे। पीयूसी एग्जाम क्लियर करने के लिए कैंडिडेट्स को 35 फीसदी मार्क्स लाने जरूरी हैं। स्टूडेंटस् को एग्जाम पास करने के लिए लेंगुएज पेपर में 70 नंबर लाने होंगे। वहीं 30-30 नंबर हर सब्जेक्ट में लाने होंगे। मतलब 600 नंबर में से कुल 210 नंबर जरूर लाने होंगे।
Karnataka PUC 2nd Year Results 2019 LIVE Updates: Check Here
2nd PUC results जारी होने के बाद बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट्स kseeb.kar.nic.in और karresults.nic.in पर चेक किया जा सकेगा। रिजल्ट चेक करने के लिए स्टूडेंट्स को इन वेबसाइट्स पर जाना होगा। पिछले साल पीयू सेकंड ईयर के एग्जाम का रिजल्ट 30 अप्रैल को जारी किया गया था।
Karnataka PUC 2nd Results 2019: Check Here
Highlights
SMS से अपना रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले अपने फोन के मैसेज बॉक्स में जाएं। अब मैसेज बॉडी में KAR12 टाइप करें और इसके बाद एक स्पेस देकर अपना रोल नंबर लिखें। अब इसे 56263 पर भेज दें। आपका रिजल्ट आपको SMS के माध्यम से ही प्राप्त हो जाएगा।
स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट - kar.nic.in, karresults.nic.in और pue.kar.nic.in पर विजिट करके चेक कर सकते हैं। अगर ज्यादा ट्रेफिक के कारण आप अभी तक अपना रिजल्ट उन वेबसाइट्स पर नहीं देख पाए तो examresults.net/karnataka पर जाकर भी आप अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
कुल: 4,12,587
डिस्टिंक्शन: 54,823
फर्स्ट क्लास: 2,27,301
सेकण्ड क्लास: 80,357
थर्ड क्लास: 52,106
इस वर्ष ग्रामीण छात्रों का पास प्रतिशत 62.88% जबकि शहरी उम्मीदवारों का 61.38% । पास प्रतिशत परीक्षा में सम्मिलित हुए छात्रों की संख्या की तुलना में उत्तीर्ण हुए छात्रों की संख्या का प्रतिशत है।
कर्नाटक पीयूसी के परिणाम ऐसे चेक करें
कर्नाटक पीयूसी का रिजल्ट चेक करने के लिए छात्र इन आसान स्टेप्स को फॉलो करें।
1. सबसे पहले ऑफिशिएल वेबसाइट karresults.nic.in पर जाएं
2. Karnataka PUC Results लिंक पर क्लिक करें
3. अपनी जानकारी भरकर सब्मिट करें
4. रिजल्ट स्क्रीन पर आपके सामने होगा
इस साल उम्मीदवारों को परीक्षा में पास होने के लिए 600 में से 210 नंबर्स की आवश्यकता थी। इसका मतलब यह हुआ कि उम्मीदवार 35 फीसदी अंक हासिल करने के बाद आगे की कक्षा में प्रवेश ले सकेंगे
परीक्षा में 61.73 फीसदी विद्यार्थी पास हुए है। उडुपी जिले के अभ्यार्थी ने परीक्षा में टॉप किया है। परीक्षा में लड़कियों ने बाजी मारी है। आपको बता दें कि परीक्षा का आयोजन 1 मार्च से 16 मार्च के बीच किया गया था।
इस साल PUC 2nd Year परीक्षा में गड़बड़ी के 32 मामले सामने आए थे। पिछले साल यह संख्या केवल 15 थी। इस परीक्षा के परिणाम आज दोपहर 12 बजे आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किये जा चुके हैं।
पीयूसी II परिणाम 15 अप्रैल को सुबह 12 बजे घोषित किए गए हैं। छात्र आधिकारिक वेबसाइटों- kseeb.kar.nic.in और karresults.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। कॉलेज 16 अप्रैल को परिणाम प्रकाशित करेंगे।
छात्र अपना रिजल्ट kseeb.nic.in, karresults.nic.in, examresults.net, result.nic.in, manabadi.com, और manabadi.co.in पर चेक कर सकते हैं। रिजल्ट आज दोपहर 12 बजे जारी कर दिया गया है।
राज्य में कुल 1202 सरकारी प्री-यूनिवर्सिटी कॉलेज, 637 एडेड, 1936 अनएडेड और 165 बाइफरकेटेड पीयू कॉलेज और 13 कॉर्पोरेट प्री-यूनिवर्सिटी कॉलेज हैं।
जारी परिणामों में दृष्टिबाधित छात्रों का रिजल्ट 76.14 प्रतिशत रहा। वहीं शारिरिक रूप से अक्षम छात्रों का उत्तीर्ण प्रतिशत 69.83 प्रतिशत रहा।
जिन छात्रों का रिजल्ट अच्छा नहीं रहा है या फिर जो छात्र एक या दो विषय में फेल हुए हैं उनके लिए स्क्रूटनी और कम्पार्टमेंट परीक्षा का विकल्प रहेगा। स्क्रूटनी के लिए आवेदन की तिथियां जल्द ही जारी की जाएंगी।
जहां एक ओर लगभग 80 कॉलेजों का रिजल्ट 100 प्रतिशत रहा है, वहीं दूसरी ओर 98 कॉलेजों ने वास्तव में खराब प्रदर्शन किया है। इन कॉलेजों का रिजल्ट शून्य प्रतिशत रहा।
इस बार के एग्जाम में 2447 स्टूडेंट्स के गणित में 100 फीसदी नंबर आए हैं। वहीं इस साल का कुल पासिंग पर्सेंटेज 61.73 फीसदी रहा है। वहीं उडुपी जिला नंबर 1 रहा है। वहीं दूसरे नंबर पर दक्षिणा कन्नड़ जिला है।
sms से रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले अपने फोन के मैसेज बॉक्स में जाएं। वहां KAR12 टाइप करें। इसके बाद एक स्पेस देकर अपना रोल नंबर लिखें। अब इसे 56263 पर भेज दें। SMS - KAR12<space>ROLLNUMBER - Send it to 56263
कुल 2447 स्टूडेंट्स ने गणित में पूरे नंबर स्कोर किये। इस वर्ष ओवरऑल पास पर्सेंटेज 61.73 प्रतिशत रहा जिसमें उडापी जिला सबसे अच्छे रिजल्ट के साथ टॉप पर रहा। परीक्षा के परिणाम आज 12 बजे जारी किये गए हैं।
PUC परीक्षा को पास करने के लिए उम्मीदवारों को कुल 35 प्रतिशत अंक लाने होंगे। छात्रों को लैंग्वेज के पेपर में न्यूनतम 70 अंक और अलग अलग विषयों में 30 अंकों के साथ, 600 अंकों में से कुल 210 अंक प्राप्त करने होंगे।
कर्नाटक बोर्ड पीयूसी के परीक्षा परिणाम जारी हो चुके हैं तथा 6 लाख से अधिक छात्र अपने रिजल्ट चेक करने में लगे हैं। इस वर्ष के परीक्षा परिणाम के आधार पर यह कहा जा सकता है कि उडुपी जिले ने सबसे अच्छे रिजल्ट के साथ टॉप किया है। रिजल्ट में इस वर्ष लड़कियों ने बाजी मारी है।
इस साल, लगभग 8.41 लाख छात्रों ने SSLC परीक्षा के लिए पंजीकरण किया है, जबकि PUC II परीक्षा के लिए 6.73 लाख छात्रों ने। पिछले साल पीयू II परीक्षा परिणाम 30 अप्रैल को घोषित किया गया था, जबकि एसएसएलसी 7 मई को।
स्टूडेंट्स एक बार रिजल्ट जारी होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट - kar.nic.in, karresults.nic.in और pue.kar.nic.in पर अपने स्कोर देख सकते हैं। अगर ज्यादा ट्रेफिक के कारण आप अपना रिजल्ट उन वेबसाइट्स पर नहीं देख पाए तो examresults.net/karnataka पर जा सकते हैं।
इस बार 54,823 स्टूडेंट्स की डिस्टिंग्सन आई है। इसके बाद 52,106 स्टूडेंट्स सेकंड डिवीजन से पास हुए हैं। सबसे ज्यादा स्टूडेंट्स 80,157 थर्ड डिवीजन से पास हुए हैं।
जो कैंडिडेट्स अपने नंबरों से खुश नहीं हैं वे रीचेकिंग के लिए आवेदन कर सकते हैं। जो लोग एक या दो विषय में फेल हो गए हैं, वे सप्लीमेंट्री परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। सप्लीमेंट्री एग्जाम जून में आयोजित किया जाता है और परिणाम आमतौर पर जुलाई तक निकलते हैं। पिछले साल, लगभग 2.5 लाख उम्मीदवार सप्लीमेंट्री परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे। KSEEB जल्द ही तारीखों की घोषणा करेगा।
Karnataka PUC exams 2019 का आयोजन 1 मार्च से 18 मार्च 2019 के बीच किया गया था। इस परीक्षा में 6.6 लाख आवेदक शामिल हुए थे। जिन आवेदकों ने Karnataka CET 2019 Exam के लिए अप्लाई किया है वो अपने ऐडमिट कार्ड kea.kar.nic.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।
अधिकारियों ने कहा कि पिछले साल की तुलना में अधिक पास प्रतिशत का कारण इस साल की शुरुआत में कक्षाएं शुरू करना और दशहरा पर छुट्टियां कम करना है, जिससे छात्रों को पढ़ने के लिए अधिक समय मिला।
kseeb.nic.in, karresults.nic.in, examresults.net, result.nic.in, manabadi.com, and manabadi.co.in
साल राज्य के 80 कॉलेजों के सभी स्टूडेंट्स पास हुए हैं। मतलब इन स्कूलों के जितने भी स्टूडेंट्स ने एग्जाम दिए थे वह सब पास हुए हैं। इन 80 कॉलेजों में से 15 कॉलेज सरकारी हैं।
इस साल रूरल स्टूडेंट्स का पासिंग पर्सेंटेज 62.88 फीसदी रहा है। वहीं शहरी क्षेत्र के स्टूडेंट्स का पासिंग पर्सेंटेज 61.38 फीसदी रहा है।
इस साल भी लड़कियों ने लड़कों से अच्छा प्रदर्शन किया है। इस साल 68.2 फीसदी लड़कियां पास हुई हैं। वहीं कुल पासिंग पर्सेंटेज में भी 2.15 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। इस साल 61.73 फीसदी पासिंग पर्सेंटेज रहा है।
रिजल्ट सामान्य समय से 15 दिन पहले जारी किया जा रहा है। हालांकि डिपार्टमेंट के अधिकारी कह रहे हैं कि वह यह नहीं बता सकते कि क्लासेज जल्दी शुरू की जाएंगी या नहीं।
स्टूडेंट्स अभी रिजल्ट चेक नहीं कर पा रहे होंगे। आधिकारिक घोषणा के मुताबिक 12 बजे से स्टूेडंट्स अपना रिजल्ट चेक कर पाएंगे। रिजल्ट चेक करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट्स पर ही जाना होगा।
- सबसे पहले अपने फोन के ब्राउजर में जाएं वहां kseeb.kar.nic.in या karresults.nic.in वेबसाइट ओपन करें।
- वेबसाइट पर रिजल्ट का लिंक दिखाई देगा उसपर क्लिक करें।
- अब नया पेज आपके सामने खुल जाएगा। इस पेज पर स्टूडेंट्स को रिजस्ट्रेशन नंबर, रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ डालनी होगी।
- डिटेल्स डालने के बाद सबमिट कर देना है। सबमिट करते ही रिजल्ट आपकी सामने स्क्रीन पर होगा।
जो कैंडिडेट्स इस एग्जाम में पास हो जाएंगे वह आगे की पढ़ाई के लिए pue.kar.nic.in इस वेबसाइट पर अपना रजिस्ट्रेशन करेंगे। यहां ग्रेजुएशन के लिए रजिस्टर करना होगा।
रिपोर्टों के अनुसार, चूंकि 2 पीयूसी के लिए रिजल्ट सामान्य समय से लगभग दो सप्ताह पहले घोषित किया जा रहा है, इस साल सीईटी के लिए उपस्थित होने वालों की संख्या में गिरावट की उम्मीद है। उसी के लिए एडमिट कार्ड जारी किया गया है।
sms से रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले अपने फोन के मैसेज बॉक्स में जाएं। वहां KAR12 टाइप करें। इसके बाद एक स्पेस देकर अपना रोल नंबर लिखें। अब इसे 56263 पर भेज दें। SMS - KAR12<space>ROLLNUMBER - Send it to 56263
1202 सरकारी प्री यूनिवर्सिटी कॉलेज, 637 सहायता प्राप्त कॉलेज और 1936 प्राइवेट कॉलेज, 165 अलग अलग ब्रांच वाले कॉलजे और 13 कॉर्पोरेट प्री यूनिवर्सिटी कॉलेजों का आज रिजल्ट आएगा।
पीयू एजुकेशन डायरेक्टर सी शिखा ने कहा कि PUC II results आज 11 बजे जारी किया जाएगा। स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट kseeb.kar.nic.in, karresults.nic.in पर चेक कर सकते हैं।
प्री यूनिवर्सिटी कॉलेज लेक्चरर्स ने पीयू सेकंड एग्जामिनेशन मूल्यांकन का बायकॉट किया था। हालांकि बाद में इस समस्या का समाधान निकाल लिया गया था।