JAC 12th Arts Result 2018, Jharkhand Board Inter 12th Result 2018 Arts at http://www.jharresults.nic.in, http://www.jac.jharkhand.gov.in, http://www.jac.nic.in: झारखंड एकेडमिक काउंसिल, JAC आज 12वीं आर्ट्स के नतीजे जारी कर सकता है। वेबसाइट http://www.indiaresults.com पर उपलब्ध नोटिफिकेशन के मुताबिक नतीजे आज जारी हो सकते हैं। आपको बता दें बोर्ड ने 10वीं के नतीजे जारी कर दिए हैं। 10वीं के रिजल्ट अब वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। नतीजे शाम 4.30 बजे जारी किए गए। चलिए सबसे पहले जानते हैं नतीजे देखने का तरीका। 12वीं के नतीजे जारी होने पर ऑनलाइन नतीजे देखने के लिए आपको http://www.examresults.net, http://www.results.gov.in और http://www.indiaresults.com पर विजिट करना होगा।
वेबसाइट के होम पेज पर जाकर ‘Jharkhand 12th Board Result 2018, Jharkhand 12th Arts Result 2018, JAC 12th Arts Result 2018, JAC 12th Result’ के लिंक पर क्लिक करें। अपना रोल नंबर सबमिट करने के बाद आप नतीजे देख सकते हैं। वहीं एसएमएस से भी नतीजे देख सकते हैं। एसएमएस पर नतीजे देखने के लिए टाइप करें – RESULT<space>JAC12<space>ROLL CODE + ROLL NO<space>REGISTRATION NUMBER – और इस मैसेज को 56263 नंबर पर सेंड कर दें। बता दें 8 मार्च से 3 अप्रैल तक इंटरमीडिएट यानी 12वीं की परीक्षा चली थीं। आर्ट्स और 10वीं के स्टूडेंट्स का इंतजार आज खत्म होगा।

jharresults.nic.in, JAC 10th Result 2018 LIVE UPDATES
JAC झारखंड बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2018 LIVE UPDATES


2016 में इंटरमीडिएट यानी 12वीं आर्ट्स स्ट्रीम के नतीजे 20 जून को जारी किए गए थे। 2016 में आर्ट्स स्ट्रीम का पासिंग परसेंटेज 71.95 फीसद था। लड़कों का पास परसेंटेज 69.19 फीसद और लड़कियों का 74.02 फीसद था। 2016 में कुल 3,26,107 विद्यार्थी 12वीं की परीक्षाओं में शामिल हुए थे। इनमें 90,871 साइंस, 47,622 कामर्स और 1,87,610 आर्ट्स स्ट्रीम के थे।
स्टूडेंट्स अपने नतीजे स्मार्टफोन ऐप्स पर भी चेक कर सकते हैं। इसके लिए अपने स्मार्टफोन की एप्लिकेशन स्टोर में जाएं और सर्च बॉक्स में JAC results 2018 या Jharkhand Board results टाइप करें। कोई भी रिजल्ट ऐप डाउनलोड करें। अपना रोल नंबर रजिस्टर कराएं। नतीजे आप चेक कर सकेंगे।
10वीं की परीक्षा में लड़कों का रिजल्ट लड़कियों से अच्छा रहा है। लड़कों का पास परसेंटेज 61.79% और लड़कियों का 57.29% रहा है।
10वीं की परीक्षा के परिणाम जारी हो चुके हैं। कुछ ही देर में 12वीं के भी घोषित होंगे। 10वीं की परीक्षा में 59.48% स्टूडेंट्स पास हुए हैं। परीक्षा पास करने वाले स्टूडेंट्स की संख्या 2,54,830 है। JAC 10वीं के नतीजों में सबसे अधिक पास परसेंटेज हजारीबाग जिले का है। हजारीबाग का पास प्रतिशत में 74.75% है।
कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा के नतीजे जारी हो चुके हैं। स्टूडेंट्स अब इन्हें ऑनलाइन चेक कर सकेंगे। कुछ ही देर में मार्क्स वेबसाइट पर अपलोड कर दिए जाएंगे।
JAC की आधिकारिक वेबसाइट https://jac.jharkhand.gov.in/ भारी ट्रैफिक के कारण डाउन हो गई है।ऐसे में स्टूडेंट्स को परेशान होने की जरूरत नहीं है। नतीजे आप www.examresults.net , www.results.gov.in और www.indiaresults.com जैसे थर्ड पार्टी वेब-पोर्टल्स पर भी देख सकते हैं।
इस साल 12वीं साइंस स्ट्रीम का पासिंग परसेंटेज 48.34 फीसद रहा था। परीक्षा में कुल 93,781 स्टूडेंट्स रजिस्टर हुए थे। इनमें से 93,405 स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी जिसमें से सिर्फ 44,677 स्टूडेंट्स पास हुए।
10वीं और 12वीं आर्ट्स के नतीजे प्रेस वार्ता में जारी किए जाएंगे। JAC के चेयरमैन अर्विंद प्रताप सिंह ने इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में कहा था कि नतीजे आज 4 बजे घोषित होंगे। प्रेस वार्ता में नतीजों की घोषणा होने के बाद स्टूडेंट्स अपने रिजल्ट्स देख सकते हैं।
JAC 12th results 2018 आप विभिन्न वेबसाइट्स पर चेक कर सकते हैं। नतीजे देखने के लिए आपको jac.jharkhand.gov.in, jac.nic.in, jharresults.nic.in, http://www.examresults.net, http://www.results.gov.in और http://www.indiaresults.com पर विजिट करना होगा।
कॉमर्स स्ट्रीम में लड़कियों का प्रदर्शन लड़कों की तुलना में बेहतर रहा। परीक्षा में 75.74% लड़कियां और 61.49% लड़के पास हुए।
आपको बता दें इस साल साइंस स्ट्रीम का पास परसेंटेज 48.34 फीसद था। वहीं कॉमर्स का 67.49 फीसद। साइंस की परीक्षा में 44,677 स्टूडेंट्स उत्तीर्ण हुए थे।
12वीं साइंस और कॉमर्स के नतीजे 7 जून 2018 को जारी हुए थे। 12वीं में 16,618 स्टूडेंट्स फर्स्ट डिविजन से उत्तीर्ण हुए। वहीं सेकेंड डिविजन में 26337 और थर्ड डिविजन से 1711 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए थे। कॉमर्स के रिजल्ट्स की बात करें तो 6127 स्टूडेंट्स फर्स्ट डिविजन में; 18266 सेकेंड डिविजन में और 2770 स्टूडेंट्स थर्ड डिविजन में उत्तीर्ण हुए।
आपको बता दें झारखंड एकेडमिक काउंसिल, JAC 12वीं आर्ट्स के नतीजे मंगलवार को घोषित कर देगा। 12वीं आर्ट्स के स्टूडेंट्स को ऑनलाइन अपने नतीजे देखने के लिए jac.jharkhand.gov.in, jac.nic.in, jharresults.nic.in, http://www.examresults.net, http://www.results.gov.in और http://www.indiaresults.com पर लॉगइन करना होगा। शाम 4.30 बजे रिजल्ट खुलेगा।