HPBOSE 10th Result 2017: हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन(HPBOSE) ने 10वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे जारी कर दिया है, जिसका परीक्षार्थी लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। अब बोर्ड ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर परीक्षा के रिजल्ट घोषित कर दिए हैं। हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार कुल उम्मीदवारों में से 67.57 फीसदी उम्मीदवार पास हुए हैं, जिसमें लड़कियां ने लड़को से अच्छा प्रदर्शन किया है। इस परीक्षा में 115311 उम्मीदवारों ने भाग लिया था, जिसमें से 76855 उम्मीदवार पास हो गए हैं जबकि 16564 उम्मीदवार सप्लीमेंट्री परीक्षा में भाग लेंगे।
बता दें कि इस परीक्षा का आयोजन 4 मार्च से 17 मार्च के बीच करवाया गया था। हिमाचल प्रदेश 10वीं बोर्ड परीक्षार्थी नतीजे घोषित होने के साथ ही आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने रिजल्ट देख सकते हैं। परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों का पास प्रतिशत 72.89 प्रतिशत था।
प्रदेश की 10वीं बोर्ड परीक्षा में बिलासपुर जिले की मिनेर्वा सीनियर सैकेंडरी स्कूल की ईशा चौहान ने 99.14 फीसदी अंकों के साथ पहला स्थान हासिल किया है। वहीं दूसरे स्थान पर सिरमौर जिले के एसवीएन स्कूल की रिया चौहान ने दूसरा स्थान हासिल किया है और उन्होंने 99 फीसदी अंक प्राप्त किए हैं। तीसरे स्थान पर कांगरा के निखिल राणा ने कब्जा किया है।
शर्मा ने कहा कि उस परीक्षा में 1,02,075 उम्मीदवारों ने भाग लिया था, जिसमें 73948 पास हुए थे और 15886 उम्मीदवारों को सप्लीमेंट्री परीक्षा में भाग लेना होगा। बोर्ड प्रदेश में शिक्षा के स्तर को बढ़ाने के लिए कार्य करता है और 10वीं व 12वीं जैसी परीक्षाओं के आयोजन कर परीक्षा के नतीजे घोषित करता है। बोर्ड ने पिछले महीने 12वीं बोर्ड के नतीजे जारी कर दिए थे, जिसमें लड़कियों ने कला और वाणिज्य में बेहतर प्रदर्शन दिखाया था, जबकि लड़कों ने विज्ञान संकाय में अच्छा प्रदर्शन किया था।
HPBOSE 12th Class Result 2017-
-सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
-उसके बाद रिजल्ट्स सेक्शन में जाएं।
– यहां परीक्षा से जुड़े लिंक पर क्लिक करें।
– उसके बाद रोल नंबर या जन्म तारीख आदि डालकर अपना रिजल्ट देख लें।
– आप इसका प्रिंट- आऊट भी निकाल सकते हैं।