गुजरात उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (GSEB) ने आज 12वीं विज्ञान के नतीजे घोषित कर दिए हैं। छात्र अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट gseb.org पर देख सकते हैं। गुजरात बोर्ड हर साल आर्ट, साइंस और कॉमर्स के 12वीं बोर्ड का एग्जाम मार्च/अप्रैल में कराता है। 11 मई को बोर्ड साइंस परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर रहा है। इस परीक्षा में लाखों उम्मीदवारों ने भाग लिया था और कई परीक्षा केंद्रों पर इस परीक्षा का आयोजन किया गया था। परीक्षा में 1.4 लाख विद्यार्थियों ने भाग लिया है।

अगर पिछले साल के आंकड़े देखें तो साइंस विषय में 86.10 फीसदी उम्मीदवार पास होने में सफल रहे थे। अपने रिजल्ट देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और उसके बाद परीक्षा से जुड़े लिंक पर क्लिक करें। उसके बाद आपको रोल नंबर या जन्म तारीख आदि जानकारी मांगी जाएगी, जिसे भरकर आप अपना रिजल्ट देख सकते हैं।

गुजरात बोर्ड ऑफ एजुकेशन देश के सबसे बड़े एकेडमिक यूनिट में से एक है। गुजरात बोर्ड से सरकारी और निजी स्कूल समेत करीब 10 हजार से ज्यादा स्कूलें संबंधित है। 1960 में स्थापित किए गए यह बोर्ड गांधीनगर में है। रिजल्ट देखने के लिए सभी छात्र समय से पूर्व ही अपने नाम, हॉल टिकट नंबर आदि की जानकारी तैयार रखें और ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं। इस परीक्षा को छात्रों के भविष्य के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण माना जाता है।

इस तरह देखें Gujarat Board GSEB HSC 12th Result 2017
गुजरात बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट (gseb.org) पर जाएं।
GSEB HSC Science Result 2017 लिंक पर क्लिक करें।
रोल नंबर और जन्म की तारीख डालें।
सब्मिट बटन पर क्लिक करें।
रिजल्ट आ जाएगा, इसका प्रिंट निकाल लें।