CISCE, ISC ICSE Board 12th Result 2018 at www.cisce.org: काउंसिल ऑफ इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) द्वारा सोमवार को ISC (12वीं) के नतीजे जारी कर दिए गए। परीक्षार्थी अब अपने रिजल्ट देख सकते हैं। आपको बता दें नतीजे दोपहर 3 बजे जारी किए गए। ऑनलाइन और एसएमएस के जरिए आप नतीजे देख सकते हैं। चलिए सबसे पहले जानते हैं नतीजे देखने के तरीके के बारे में। सबसे पहले जानते हैं ऑनलाइन तरीका। ऑनलाइन रिजल्ट देखने के लिए लॉगइन करें CISCE की ऑफिशियल वेबसाइट http://www.cisce.org पर। इसके अलावा रिजल्ट्स थर्ड पार्टी वेबसाइट्स जैसे http://www.indiaresults.com और http://www.examresults.net पर भी देखे जा सकते हैं।
किसी भी एक वेबसाइट पर विजिट करें। रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद मांगी गई डिटेल्स भरें। जानकारी सब्मिट करते ही नतीजे खुल जाएंगे। वहीं एसएमएस पर नतीजे देखने के लिए अपको मोबाइल SMS में जाकर ISC<Space><Unique Id> टाइप कर 09248082883 पर सेंड करना होगा। नतीजे आपके फोन पर होंगे। बता दें ISC परीक्षा में 81,000 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए थे।


7 छात्रों ने इस वर्ष ISC यानी 12वीं की परीक्षा में शीर्ष स्थान प्राप्त किए हैं। इनके नाम हैं- अभिजनन चक्रवर्ती, राधिका चंद्र, समन वहीद, साक्षी प्रद्यून, लीपिका अग्रवार, कौशिक दासगुप्ता चौधरी और तनसा कार्तिक शाह।
इस बार ISC यानी 12वीं परीक्षा का पासिंग पर्सेंटेज 96.21% है। पिछले साल की तुलना में इसमें गिरावट दर्ज हुई है। पिछले साल पास प्रतिशत 96.47% था।
परीक्षार्थी अपने नतीजे indiaresults.com पर भी चेक कर सकते हैं।
CISCE ने ISC के रिजल्ट जारी कर दिए हैं। रिजल्ट देखने के लिए पहले अपना कोर्स कोड सिलेक्ट करें। फिर UID, इंडेक्स नंबर और कैप्शा कोड सब्मिट करें। इसके बाद शो रिजल्ट बटन पर क्लिक करें। रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर होगा।
CISCE ने ICSC और ISC के नतीजे जारी कर दिए हैं। परीक्षार्थी अब अपने रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
दोबारा चेकिंग के लिए आप आवेदन 14 से 21 मई तक ही कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन आपको http://www.cisce.org पर करना होगा।
ऑनलाइन और एसएमएस के अलावा आप स्मार्टफोन ऐप से भी नतीजे देख सकते हैं। इसके लिए गूगल प्ले स्टोर पर जाएं। ISC, ICSE ऐप्स सर्च करें। बेस्ट रेटिंग्स के हिसाब से ऐप सिलेक्ट कर डाउनलोड करें। अपना रोल नंबर सब्मिट करने के बाद आप नतीजे चेक कर सकते हैं।
पिछले साल 12वीं का पासिंग प्रतिशत 98.53 फीसदी था। वहीं 10वीं का पासिंग प्रतिशत 98.53 फीसदी रहा।
पिछले साल काउंसिल ने दोबारा चेकिंग का प्रावधान शुरू किया था जिसके तहत परीक्षार्थी दोबारा अपनी उत्तरपुस्तिकाओं की जांच के लिए आवेदन कर सकते थे। इसके लिए उन्हें
http://www.cisce.org पर आवेदन करना पड़ता। इस साल भी यह सुविधा परीक्षार्थियों को मिलेगी।
जानकारी के लिए आपको बता दें गत वर्ष (2017) में नतीजे मई माह के अंतिम सप्ताह में जारी किए गए थे। लगभग 2000 छात्र ICSE और 200 छात्र ISC परीक्षा में ट्राइसिटी से सम्मिलित हुए थे।