CG Board, CGBSE 10th Result 2018 at http://www.cgbse.net, http://www.cgbse.nic.in: छत्तीसगढ़ बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन (CGBSE) बुधवार सुबह 10 बजे 10वीं के नतीजे जारी कर दिए। छात्र अब अपने नतीजे ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। आपको बता दें 10वीं की परीक्षाएं 5 से 28 मार्च 2018 के बीच आयोजित हुई थीं। परीक्षा में 68.60 फीसदी छात्र-छात्राएं पास हुए हैं। लड़कियों का पास प्रतिशत लड़कों की तुलना में अधिक रहा है। 10वीं में 66 प्रतिशत लड़के पास हुए हैं जबकि लड़कियों का पास प्रतिशत 69.40 फीसदी रहा। CGBSE 10वीं-12वीं परीक्षाओं में 6,70,412 से ज्यादा छात्र-छात्राएं अपीयर हुए थे।

10वीं की परीक्षा (वोकेशनल और सामान्य कोर्स) में लगभग 4.42 लाख छात्र-छात्राएं सम्मिलित हुए थे। छात्र-छात्राएं अब अपने नतीजे ऑनलाइन www.cgbse.net, http://www.results.cg.nic.in, http://www.examresults.net और www.indiaresults.com पर चेक कर सकते हैं। चलिए जानते हैं नतीजे देखने का तरीका।

ऑनलाइन रिजल्ट देखने के लिए बताई गई वेबसाइट्स में से किसी भी एक पर विजिट करें। अपना रोल नंबर भरें। रोल नंबर सब्मिट करने के बाद आपका रिजल्ट खुल जाएगा। डाउनलोड कर प्रिंटआउट निकाल लें। 2017 में 10वीं का पासिंग प्रतिशत 61.04 फीसदी रहा था। छत्तीसगढ़ बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन, CGBSE की स्थापना 20 जुलाई 2001 में हुई थी। वर्ष 2002 से बोर्ड राज्य में परीक्षाएं आयोजित करा रहा है।

Live Blog

CG Board, CGBSE 10th Result 2018 at http://www.cgbse.net, http://www.cgbse.nic.in Live Updates: 

Highlights

  • नतीजे घोषित

  • शिक्षा मंत्री जारी करेंगे नतीजे

  • CGBSE 10th result 2018 ऐसे देखें:

13:29 (IST)09 May 2018
ऐसे देखें रिजल्ट्स

नतीजे देखने के लिए आपको अपना रोल नंबर और कैप्शा कोड डालना होगा।

13:11 (IST)09 May 2018
दो सर्वर ऑप्शन्स

रिजल्ट चेक करने के लिए दो सर्वर ऑप्शन्स दिए गए हैं। वेबसाइट पर ज्यादा लोड होने के कारण यह व्यवस्था तैयार की गई है ताकि परीक्षार्थी अपने स्कोर्स आसानी से देख सकें। नतीजे आप किसी भी सर्वर पर क्लिक कर देख सकते हैं।

13:02 (IST)09 May 2018
6 लाख से ज्यादा छात्र-छात्राएं

10वीं और 12वीं, दोनों बोर्ड परीक्षाओं में 6 लाख से ज्यादा छात्र-छात्राएं सम्मिलित हुए थे।

12:25 (IST)09 May 2018
2017 में हटाया गया पर्यावरण विषय

वर्ष 2017 में CGBSE ने 10वीं बोर्ड परीक्षा से पर्यावरण विषय को हटा दिया था।

12:02 (IST)09 May 2018
examresults.net पर भी देख सकते हैं नतीजे

11:45 (IST)09 May 2018
इस वेब पोर्टल्स पर चेक करें नतीजे

http://www.examresults.net
http://www.knowyourresults.com
http://www.indiaresults.com
http://www.bhaskar.com
http://www.results.shiksha
http://www.jagaranjosh.com
http://www.chattisgarhresults.in

11:37 (IST)09 May 2018
ये हैं 10वीं के टॉप 3 रैंक होल्डर्स

रैंक 1: यज्ञेश चौहान - 98.33%
रैंक 2: मानसी मिश्रा - 98%
रैंक 3: अनुराग दूबे - 97.67%

11:25 (IST)09 May 2018
लड़कियों का पास प्रतिशत अधिक

10वीं में 66 लड़के पास हुए हैं जबकि लड़कियों का पास प्रतिशत 69.40 फीसदी रहा।

11:12 (IST)09 May 2018
12वीं के टॉप 3 रैंक होल्डर्स

12वीं के टॉपर्स के नाम की घोषणा हो चुकी है। पहली रैंक शिव कुमार पांडे ने 98.40 प्रतिशत मार्क्स, दूसरी रैंक संध्या कौशिक ने 97.40 प्रतिशत मार्क्स और तीसरी रैंक शुभम गंधर्व ने 97.20 प्रतिशत मार्क्स के साथ हासिल की है।

10:58 (IST)09 May 2018
दो सर्वर ऑपशन्स से चेक करें रिजल्ट्स

10वीं, 12वीं और 12वीं वोकेशनल के रिजल्ट्स जारी हो चुके हैं। छात्रों को रिजल्ट चेक करने के लिए 2 सर्वर ऑपशन दिए गए हैं। रिजल्ट वे किसी भी एक पर क्लिक कर चेक कर सकते हैं।

10:39 (IST)09 May 2018
वेबसाइट पर अपलोड हुए नतीजे

10:37 (IST)09 May 2018
पास प्रतिशत 68.60 फीसद

10वीं 2018 परीक्षा का पासिंग प्रतिशत 68.60 फीसदी रहा है। टॉपर्स के नाम कुछ ही देर में जारी किए जाएंगे।

10:34 (IST)09 May 2018
नतीजे घोषित

10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम जारी हो चुके हैं। कुछ ही देर में परीक्षार्थी अपने स्कोर्स ऑनलाइन चेक कर सकेंगे।

10:32 (IST)09 May 2018
जारी होंगे शीर्ष 10 स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं के नाम

प्रेस वार्ता में नतीजों की घोषणा होगी जिसमें शीर्ष 10 रैंक हासिल करने वाले छात्र-छात्राओं के नाम भी जारी किए जाएंगे। राज्य शिक्षा मंत्री इसकी घोषणा करेंगे।

10:21 (IST)09 May 2018
11 बजे देख सकेंगे नतीजे

शिक्षा मंत्री केदार कश्यप के रिजल्ट जारी करने के बाद छात्र 11.00 बजे नतीजे ऑनलाइन चेक कर सकेंगे।

10:10 (IST)09 May 2018
शिक्षा मंत्री जारी करेंगे नतीजे

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के सभा कक्ष में शिक्षा मंत्री केदार कश्यप सुबह 10 बजे 10वीं और 12वीं के नतीजे जारी करेंगे।

10:00 (IST)09 May 2018
http://www.cgbse.nic.in पर नतीजे जल्द

बस थोड़ी देर में घोषित होंगे नतीजे

09:41 (IST)09 May 2018
पास प्रतिशत

साल 2016 में 10वीं का पास प्रतिशत 55.23 फीसदी था। वहीं 2017 में यह बढ़कर 61.04 फीसदी रहा।

09:33 (IST)09 May 2018
10 बजे जारी होंगे नतीजे

http://www.indiaresults.com पर 10 बजे चेक कर सकेंगे रिजल्ट

09:26 (IST)09 May 2018
इन वेबसाइट्स पर देखें नतीजे

रिजल्ट आप वेबसाइट- http://www.cgbse.net, http://www.results.cg.nic.in, http://www.examresults.net और http://www.indiaresults.com.

08:26 (IST)09 May 2018
CGBSE 10th result 2018 ऐसे देखें:

1. आधिकारिक वेबसाइट http://www.cgbse.nic.in पर जाएं

2. होमपेज पर Class 10 examination results लिंक पर क्लिक करें

3. एक नया पेज खुलेगा जिसमें अपना रोल नंबर व नाम व अन्‍य डिटेल्‍स भरें

4. एंटर करते ही आपका रिजल्‍ट स्‍क्रीन पर होगा

5. रिजल्‍ट का एक प्रिंटआउट ले लें