CG Board, CGBSE 10th Result 2018 at http://www.cgbse.net, http://www.cgbse.nic.in: छत्तीसगढ़ बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन (CGBSE) बुधवार सुबह 10 बजे 10वीं के नतीजे जारी कर दिए। छात्र अब अपने नतीजे ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। आपको बता दें 10वीं की परीक्षाएं 5 से 28 मार्च 2018 के बीच आयोजित हुई थीं। परीक्षा में 68.60 फीसदी छात्र-छात्राएं पास हुए हैं। लड़कियों का पास प्रतिशत लड़कों की तुलना में अधिक रहा है। 10वीं में 66 प्रतिशत लड़के पास हुए हैं जबकि लड़कियों का पास प्रतिशत 69.40 फीसदी रहा। CGBSE 10वीं-12वीं परीक्षाओं में 6,70,412 से ज्यादा छात्र-छात्राएं अपीयर हुए थे।
10वीं की परीक्षा (वोकेशनल और सामान्य कोर्स) में लगभग 4.42 लाख छात्र-छात्राएं सम्मिलित हुए थे। छात्र-छात्राएं अब अपने नतीजे ऑनलाइन www.cgbse.net, http://www.results.cg.nic.in, http://www.examresults.net और www.indiaresults.com पर चेक कर सकते हैं। चलिए जानते हैं नतीजे देखने का तरीका।
ऑनलाइन रिजल्ट देखने के लिए बताई गई वेबसाइट्स में से किसी भी एक पर विजिट करें। अपना रोल नंबर भरें। रोल नंबर सब्मिट करने के बाद आपका रिजल्ट खुल जाएगा। डाउनलोड कर प्रिंटआउट निकाल लें। 2017 में 10वीं का पासिंग प्रतिशत 61.04 फीसदी रहा था। छत्तीसगढ़ बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन, CGBSE की स्थापना 20 जुलाई 2001 में हुई थी। वर्ष 2002 से बोर्ड राज्य में परीक्षाएं आयोजित करा रहा है।


नतीजे देखने के लिए आपको अपना रोल नंबर और कैप्शा कोड डालना होगा।
रिजल्ट चेक करने के लिए दो सर्वर ऑप्शन्स दिए गए हैं। वेबसाइट पर ज्यादा लोड होने के कारण यह व्यवस्था तैयार की गई है ताकि परीक्षार्थी अपने स्कोर्स आसानी से देख सकें। नतीजे आप किसी भी सर्वर पर क्लिक कर देख सकते हैं।
10वीं और 12वीं, दोनों बोर्ड परीक्षाओं में 6 लाख से ज्यादा छात्र-छात्राएं सम्मिलित हुए थे।
वर्ष 2017 में CGBSE ने 10वीं बोर्ड परीक्षा से पर्यावरण विषय को हटा दिया था।
http://www.examresults.net
http://www.knowyourresults.com
http://www.indiaresults.com
http://www.bhaskar.com
http://www.results.shiksha
http://www.jagaranjosh.com
http://www.chattisgarhresults.in
रैंक 1: यज्ञेश चौहान - 98.33%
रैंक 2: मानसी मिश्रा - 98%
रैंक 3: अनुराग दूबे - 97.67%
10वीं में 66 लड़के पास हुए हैं जबकि लड़कियों का पास प्रतिशत 69.40 फीसदी रहा।
12वीं के टॉपर्स के नाम की घोषणा हो चुकी है। पहली रैंक शिव कुमार पांडे ने 98.40 प्रतिशत मार्क्स, दूसरी रैंक संध्या कौशिक ने 97.40 प्रतिशत मार्क्स और तीसरी रैंक शुभम गंधर्व ने 97.20 प्रतिशत मार्क्स के साथ हासिल की है।
10वीं, 12वीं और 12वीं वोकेशनल के रिजल्ट्स जारी हो चुके हैं। छात्रों को रिजल्ट चेक करने के लिए 2 सर्वर ऑपशन दिए गए हैं। रिजल्ट वे किसी भी एक पर क्लिक कर चेक कर सकते हैं।
10वीं 2018 परीक्षा का पासिंग प्रतिशत 68.60 फीसदी रहा है। टॉपर्स के नाम कुछ ही देर में जारी किए जाएंगे।
10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम जारी हो चुके हैं। कुछ ही देर में परीक्षार्थी अपने स्कोर्स ऑनलाइन चेक कर सकेंगे।
प्रेस वार्ता में नतीजों की घोषणा होगी जिसमें शीर्ष 10 रैंक हासिल करने वाले छात्र-छात्राओं के नाम भी जारी किए जाएंगे। राज्य शिक्षा मंत्री इसकी घोषणा करेंगे।
शिक्षा मंत्री केदार कश्यप के रिजल्ट जारी करने के बाद छात्र 11.00 बजे नतीजे ऑनलाइन चेक कर सकेंगे।
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के सभा कक्ष में शिक्षा मंत्री केदार कश्यप सुबह 10 बजे 10वीं और 12वीं के नतीजे जारी करेंगे।
बस थोड़ी देर में घोषित होंगे नतीजे
साल 2016 में 10वीं का पास प्रतिशत 55.23 फीसदी था। वहीं 2017 में यह बढ़कर 61.04 फीसदी रहा।
http://www.indiaresults.com पर 10 बजे चेक कर सकेंगे रिजल्ट
रिजल्ट आप वेबसाइट- http://www.cgbse.net, http://www.results.cg.nic.in, http://www.examresults.net और http://www.indiaresults.com.
1. आधिकारिक वेबसाइट http://www.cgbse.nic.in पर जाएं
2. होमपेज पर Class 10 examination results लिंक पर क्लिक करें
3. एक नया पेज खुलेगा जिसमें अपना रोल नंबर व नाम व अन्य डिटेल्स भरें
4. एंटर करते ही आपका रिजल्ट स्क्रीन पर होगा
5. रिजल्ट का एक प्रिंटआउट ले लें