बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड जल्द ही बीएसईबी कक्षा 12वीं परिणाम को जारी करने की तारीखों का आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी करने वाला है, जिसमें बीएसईबी कक्षा 12वीं परिणाम 2025 को जारी करने की तारीख, समय और स्थान की जानकारी दी जाएगी।
बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं का परिणाम जारी होने के बाद छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइटों results.biharboardonline.com, biharboardonline.com और biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर अपने परिणाम की जांच कर सकते हैं। इसके अलावा Jansatta.com/education पर दिए गए डायरेक्ट लिंक और स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस के जरिए भी रिजल्ट चेक किया जा सकता है।
इस साल बिहार बोर्ड 12वीं की वार्षिक परीक्षा का आयोजन 1 से 15 फरवरी के बीच किया गया था, जिसमें करीब 13 लाख छात्रों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी। यह बोर्ड परीक्षा राज्य के 1,677 केंद्रों पर आयोजित की गई थी। बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं परिणाम 2025 का इंतजार कर रहे छात्र इस लाइव ब्लॉग को फॉलो कर जान सकते हैं बीएसईबी रिजल्ट 2025 से जुड़ी हर छोटी-बड़ी लेटेस्ट अपडेट।
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा बीएसईबी बोर्ड एग्जाम 2025 का आयोजन पूरे राज्य में बनाए गए 1,677 परीक्षा केंद्रो पर किया गया था।
बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड ने कक्षा 12वीं बोर्ड की उत्तर पुस्तिकाओं की जांच का काम निर्धारित समय अवधि के अंदर पूरा कर लिया है, जो कि 8 मार्च 2025 थी।
बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं का परिणाम जारी होने के बाद, छात्र Jansatta.com/education पर दिए गए डायरेक्ट लिंक के जरिए भी अपने बीएसईबी कक्षा 12वीं रिजल्ट 2025 की जांच कर सकते हैं।
बिहार बोर्ड द्वारा द्वारा बीएसईबी कक्षा 12वीं का परिणाम जारी किए जाने के बाद, इस परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र BSEB की आधिकारिक वेबसाइटों results.biharboardonline.com, biharboardonline.com और biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर अपने परिणाम की जांच कर सकेंगे।
