कर्नाटक प्री यूनिवर्सिटी एग्जामिनेशन ने पीयूसी यानि 12वीं बोर्ड परीक्षा का आयोजन किया जाता है। कर्नाटक में 10वीं कक्षा के बाद आयोजित की जाने वाले इस परीक्षा के विभाग ने नतीजे घोषित कर दिए हैं। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। इस परीक्षा के नतीजे आधिकारिक वेबसाइट के साथ कई अन्य वेबसाइट पर जाकर भी देखे जा सकते हैं। पीयूसी II परीक्षा का आयोजन 9 मार्च से 27 मार्च के बीच करवाया गया था और 11 भाषाओं में यह परीक्षा करवाई गई थी। इसमें 23 विषय और 50 कॉम्बिनेशन के साथ आयोजित की गई थी। प्री यूनिवर्सिटी एजुकेशन विभाग, कर्नाटक सरकार ने मार्च में इस परीक्षा का आयोजन किया था, जिसमें बड़ी संख्या में उम्मीदवारों ने भाग लिया था। अब यह उम्मीदवार वेबसाइट पर जाकर अपने रिजल्ट देख सकते हैं। बता दें कि यह इंटरमीडियट परीक्षा ही है और इसे 12वीं भी कहा जा सकता है।

अगर आपने भी इस परीक्षा में भाग लिया है तो आप kseeb.kar.nic.in, karresults.nic.in या results.gov.in इन वेबसाइट के माध्यम से रिजल्ट देख सकते हैं। इस परीक्षा में 684247 उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया था, जिसमें 5 लाख के करीब फ्रेशर है और 1 लाख के करीब प्राइवेट विद्यार्थी हैं। साथ ही इन उम्मीदवारों में 348563 पुरुष और 335909 महिला उम्मीदवार शामिल है। इस परीक्षा के नतीजे जारी होने के बाद परीक्षा में बड़ी संख्या में उम्मीदवार होने की वजह से वेबसाइट पर सर्वर से जुड़ी दिक्कत भी हो सकती है, जिससे उम्मीदवारों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

वहीं साल 2016 में 512555 उम्मीदवारो ने इसमें भाग लिया था, जिसमें 364013 उम्मीदवार पास हुए थे और पास होने का प्रतिशत 57.20 फीसदी रहा था, जो कि 2015 से 3.34 फीसदी कम था। बता दें कि कर्नाटक में कक्षा 10वीं के बाद कॉलेज में दाखिला लेना होता है और दो साल की पढ़ाई करना होती है।

कैसे देखें अपना रिजल्ट-
– अपना रिजल्ट देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
– उसके बाद परीक्षा से जुड़े लिंक पर क्लिक करें।
– उसके बाद रजिस्ट्रेशन नंबर लिखें।
– उसके बाद सब्मिट कर अपना रिजल्ट डाउनलोड कर लें।