बिहार में 12वीं परीक्षा के परिणाम बहुत जल्द जारी होने वाले हैं। बिहार स्कूल एजुकेशन बोर्ड छात्रों के इंतजार को खत्म करते हुए जल्द ही 10वीं और 12वीं के नतीजे जारी करने वाला है, जिसमें सबसे पहले 12वीं के परिणाम घोषित होंगे। उसके बाद 10वीं का रिजल्ट जारी किया जाएगा। बिहार बोर्ड के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, 12वीं के नतीजे 21 मार्च को जारी हो सकते हैं।
Bihar Board 12th 10th Result 2024 Today LIVE: Check Result Direct Link Here
प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी करने के साथ ही तीनों स्ट्रीम (आर्ट्स/कॉमर्स/साइंस) के टॉपर्स के नाम भी जारी करेगा। नाम जारी करने के साथ ही टॉपर्स को मिलने वाले पुरस्कारों की घोषणा भी बोर्ड उसी वक्त कर सकता है। बिहार बोर्ड 10वीं और 12वीं नतीजों को जारी करने के साथ ही biharboardonline.bihar.gov.in पर लाइव कर दिया जाएगा।
Bihar Board 10th 12th Result 2024 Date: Check Here
बिहार बोर्ड 10वीं और 12वीं का परिणाम किसी भी वक्त जारी हो सकता है। आज यानी बिहार दिवस के दिन इसका नोटिफिकेशन जारी हो सकता है।
बिहार बोर्ड 12वीं के नतीजों की तारीख जल्द घोषित हो सकते हैं, इसलिए छात्र हर पल की खबर के लिए पोर्टल पर नजर बनाए रखें।
बिहार बोर्ड रिजल्ट के लिए किसी भी समय नोटिफिकेशन जारी हो सकता है। अधिक जानकारी के लिए आपको biharboardonline.bihar.gov.in पर नजर बनाए रखने की जरूरत है।
बिहार बोर्ड के नजीते जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट्स पर जारी कर दिए जाएंगे। इसे देखने के लिए अपने पास अपना रोल नंबर और जरूरी क्रेडेंशियल्स जरूर रखें।
http://www.biharboard.ac.in
http://www.biharboardonline.bihar.gov.in
http://www.education.indianexpress.com
biharboardonline.bihar.gov.in
biharboardonline.com
seniorsecondary.biharboardonline.com
results.biharboardonline.com
बिहार बोर्ड के 10वीं-12वीं के नतीजे जारी होने वाले हैं। ऐप के जरिए कैसे देखें अपना परिणाम।
सबसे पहले digilocker.gov.in या DigiLocker ऐप एक्सेस करें।
बिहार बोर्ड का चयन करें और कक्षा 10 या 12 का रिजल्ट चुनें।
जरूरी जानकारी दर्ज कर सबमिट करें
रिजल्ट आपके सामने होगा
बिहार बोर्ड में 10वीं और 12वीं के परिणाम में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित किया जाएगा और उन्हें लैपटॉप सहति नकद राशि भी दी जाएगी।
बिहार स्कूल एजुकेशन बोर्ड की तरफ से 10वीं, 12वीं के नतीजे जारी करने की घोषणा किसी भी वक्त की जा सकती है मगर उससे पहले आज प्रेस कॉन्फ्रेंस की घोषणा की डेट और टाइम जारी किए जाने की सबसे ज्यादा उम्मीदें लगाई जा रही हैं।
बिहार बोर्ड 12वीं इंटर का रिजल्ट बस कुछ ही समय बाद जारी होने वाला है, जिसे देखते हुए हम छात्रों को यह सलाह देते हैं, कि वह अपने परिणाम देखने के लिए लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे रोल नंबर और जन्म तिथि के साथ तैयार रहें,ताकि नतीजे जारी होते ही वह अपना रिजल्ट सबसे पहले देख सकें।
बिहार स्कूल एजुकेशन बोर्ड द्वारा 2023 में आयोजित 12वीं इंटर आर्ट्स स्ट्रीम की परीक्षाओं में पांच पोजिशन पर छह टॉपर थे, जिसमें चार लड़कियों और 2 लड़कों का नाम शामिल है, जिनके नाम, नंबर और अंक प्रतिशत इस प्रकार हैं।
रैंक टॉपर का नाम अंक प्राप्त प्रतिशत
1 संगम राज 482 96.40%
2 श्रेया कुमारी 471 94.20%
3 रितिका रत्न 470 94.00%
4 रातरानी कुमारी 469 93.80%
5 शराफत आलम 466 93.20%
5 ममता कुमारी 466 93.20%
ऐसे चेक करें रिजल्ट: Bihar 10th Result 2024 or BSEB Matric Result 2024 देखने के लिए सबसे पहले बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। अब होम पेज पर Bihar 10th Result 2024 or BSEB Matric Result 2024 का लिंक दिखाई देगा। अब इस लिंक पर क्लिक करें। लिकं पर क्लिक करने के बाद नया पेज खुल जाएगा। अब यहां जरूरी डिटेल्स डाल दें। जरूरी डिटेल्स डालने के बाद सबमिट कर दें। अब आपको रिजल्ट आपके सामने होगा।
बिहार बोर्ड 10वीं, 12वीं के नतीजे जारी होने के बाद जिन छात्रों की एक या दो विषयों में कंपार्टमेंट आएगी उनके लिए पूरक परीक्षाओं का आयोजन अप्रैल 2024 में किया जाएगा और उन सप्लीमेंट एग्जाम का रिजल्ट मई 2024 में आएगा।
बिहार बोर्ड 12वीं साइंस स्ट्रीम की 2023 परीक्षा में कुल 5,86,532 छात्रों ने उपस्थिति दर्ज की थी, जिसमें से 4,92,300 छात्रों ने इन परीक्षाओं को पास किया था। इन आंकड़ों के आधार पर बिहार बोर्ड 12वीं साइंस स्ट्रीम पासिंग पर्संटेज 83.93 प्रतिशत रहा था।
बिहार स्कूल एजुकेशन बोर्ड छात्रों की सुविधा के लिए इस बार ऑफिशियल वेबसाइट के अलावा तीन अन्य आधिकारिक वेबसाइट पर भी इन नतीजों को जारी करेगा। ये वेबसाइट इस प्रकार हैं।
1. biharboardonline.bihar.gov.in 2024
2. results.biharboardonline.com
3. secondary.biharboardonline.com 2024
4. onlinebseb.in
बिहार बोर्ड 12वीं इंटर के छात्रों का इंतजार खत्म होने वाला है क्योंकि बिहार बोर्ड की तरफ से टॉपर्स की लिस्ट बनाने से लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस तक की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और आज किसी भी वक्त आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया जा सकता है।
रिजल्ट देखने के लिए जरूरी लॉगिन क्रेडेंशियल अपने साथ रखना होगा। बीएसईबी कक्षा 10, 12 परिणाम लिंक आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर देख सकते हैं। छात्रों के इस बात का ध्यान रखना होगा कि उनके पास बोर्ड परीक्षा रोल नंबर, रोल कोड और रजिस्ट्रेशन नंबर अपने पास रखें, क्योंकि ऑनलाइन रिजल्ट देखने के लिए इसकी जरूरत पड़ेगी।
बिहार बोर्ड का रिजल्ट BSEB के शीर्ष अधिकारियों और शिक्षा मंत्री की मौजूदगी में प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए किया जाएगा। इसी के साथ टॉपर्स के नाम की घोषणा भी की जाएगी।
सबसे पहले बीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं
होमपेज पर "बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं परिणाम 2024" या "बीएसईबी इंटर परिणाम 2024" लिंक देखें।
साइंस स्ट्रीम के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें और आगे बढ़ें।
अपना रोल कोड और रोल नंबर दर्ज करें।
विवरण दर्ज करने के बाद, "सबमिट" या "परिणाम जांचें" बटन पर क्लिक करें।
आपका बिहार बोर्ड इंटर साइंस रिजल्ट 2024 स्क्रीन पर सामने होगा।
अब परिणाम डाउनलोड कर भविष्य के लिए प्रिंटआउट रख लें।
बिहार बोर्ड माध्यमिक वार्षिक परीक्षा (कक्षा 10) 15 फरवरी से 23 फरवरी, 2024 तक हुई थीं वहीं बीएसईबी इंटर परीक्षा 2024 (कक्षा 12) 1 फरवरी से 12 फरवरी 2024 तक संपन्न हुई थीं।
बिहार बोर्ड 12वीं के नतीजों को बीएसईबी जल्द जारी करने वाला है। नतीजों को जारी करने के साथ ही बोर्ड टॉपर्स के नामों की घोषणा भी करेगा।
बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड यानी BSEB के सूत्रों से मिली लेटेस्ट जानकारी के अनुसार, 12वीं इंटर की परीक्षा दे चुके छात्रों का इंतजार बस कुछ घंटे में खत्म हो सकता है। बोर्ड 21 या 22 मार्च को नतीजों की घोषणा कर सकता है।
बिहार बोर्ड की परीक्षा देने वाले जो छात्र घर से कहीं दूर हैं और उनके पास अपना रोल नंबर नहीं है, वह BSEB के नतीजों को नाम के साथ कुछ बहुत आसान डीटेल्स के जरिए यहां बताई प्रोसेस को फॉलो करने के बाद देख सकेंगे।
स्टेप 1. सबसे पहले छात्र BSEB की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं।
स्टेप 2. होम पेज पर जाने के बाद सामने दिख रहे Senior Secondary Result के टैब पर क्लिक करें।
स्टेप 3. स्क्रीन पर दिख रहे विकल्पों में से Result by Name के लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 4. सामने खुली विंडो में अपना नाम, पिता का नाम, जन्मतिथि के अलावा मांगी गई अन्य जानकारी दर्ज करें।
स्टेप 5. सही जानकारी दर्ज करने के बाद आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा, जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं।
स्टेप 1. सबसे पहले अपने मोबाइल में मैसेज बॉक्स खोलें।
स्टेप 2. सेंड मैसेज में जाकर टाइप करें BSEB 12 अपना रोल नंबर
स्टेप 3. इस मैसेज को 56263 नंबर पर सेंड कर दें।
स्टेप 4. बस कुछ ही मिनटों में आपके द्वारा दर्ज किए गए रोल नंबर का रिजल्ट आपके मैसेज बॉक्स में आ जाएगा।
बिहार बोर्ड 2023 के नतीजों की बात करें तो बोर्ड की तरफ से 12वीं कक्षा की तीनों स्ट्रीम (साइंस, कॉमर्स, आर्ट्स) के नतीजे एक ही दिन 21 मार्च को जारी किए थे। 2023 में आयोजित हुई परिक्षाओं में 13,04,586 लाख छात्र-छात्राओं ने उपस्थिति दर्ज कराई थी। 2023 में बिहार बोर्ड 12वीं कक्षा में 82.74 प्रतिशत छात्रों ने सफलता हासिल की थी।
बिहार स्कूल एजुकेशन बोर्ड की तरफ से अभी तक कोई आधिकारिक सूचना नहीं है लेकिन बोर्ड सूत्रों की मानें, तो आज किसी भी वक्त नतीजों को जारी करने का नोटिफिकेशन दिया जा सकता है, जिन्हें biharboardonline.com के अलावा तीन अन्य वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा।
बिहार स्कूल एजुकेशन बोर्ड 10वीं और 12वीं के नतीजों को जारी करने को लेकर नोटिफिकेशन और प्रेस कॉन्फ्रेंस का ऐलान किसी भी वक्त कर सकता है। नोटिफिकेशन में नतीजों की घोषणा को लेकर अहम जानकारी दी जाएगी।
बिहार स्कूल एजुकेशन बोर्ड की तरफ से 12वीं के नतीजों को लेकर किसी भी समय आधिकारिक अधिसूचना जारी की जा सकती है, जिसमें इंटर रिजल्ट, टॉपर्स के नाम और उनके इंटरव्यू के बारे में अहम जानकारी शामिल होगी।
बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट आने के बाद मार्कशीट पर स्टूडेंट्स को निम्नलिखित जानकारी मिलेगी:-
1. स्टूडेंट्स का नाम और पर्सनल डिटेल
2. रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर, स्कूल का नाम
3. विषयों के नाम
4. हर सब्जेक्ट में प्राप्त कुल मार्क्स और कितने में से मिलेंगे वह भी।
5. सभी विषयों के कुल अंक और कुल प्राप्त अंक।
6. डिवीजन और उत्तीर्ण/असफल स्थिति।
बिहार बोर्ड का रिजल्ट आने वाले कुछ दिनों में जारी हो जाएगा। जानकारी के मुताबिक, बोर्ड अभी टॉपर्स के वैरिफिकेशन की प्रक्रिया चला रहा है, जिससे ये माना जा रहा है कि बोर्ड बहुत जल्द 12वीं के नतीजे घोषित कर देगा।
जो छात्र एक या दो विषय में फेल हो जाते हैं औऱ वे कंपार्टमेंट एग्जाम देना चाहते हैं तो बता दें कि इसका फॉर्म रिजल्ट आने के बाद जारी होगा।